सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

कोटा में हथियारों का जखीरा जब्त



कोटा में हथियारों का जखीरा जब्त
कोटा। हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस ने रविवार को तीन तस्करों धर-दबोचा। अभियुक्तों से 14 देसी कट्टे, 42 पिस्टल व 2 रिवॉल्वर बरामद की गई है। जब्त हथियार व कारतूस 9 एमएम, 32 बोर, 12 बोर व 315 बोर के हैं। सात अतिरिक्त मैग्जीन भी इनके कब्जे से मिली हैं। ये तीनों तस्कर मध्यप्रदेश से बारां होते हुए कोटा आ रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश ने पत्रकारों को बताया कि शहर एसपी प्रफुल्ल कुमार, ग्रामीण एसपी डॉ. विकास पाठक व एएसपी [सिटी] लक्ष्मण गौड़ के निर्देशन में गठित टीम ने पुख्ता सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 10 बजे बारां से कोटा आ रहे सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी बीच एक रोडवेज बस में नागदा जंक्शन, उज्जैन निवासी हेमंत खींची [21] व नरेन्द्र लोहार [25] तथा धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के बाहरिया गांव निवासी श्रवण सिंह सिकलीगर [25] को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास बैग थे, जिनकी तलाशी में भारी मात्रा में यह असलाह बरामद हुआ।


राज्यभर में होनी थी सप्लाई

आईजी ने बताया कि अभियुक्त ये हथियार मध्यप्रदेश से लाना बता रहे हैं और कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों में इन्हें सप्लाई करने के मकसद से यहां आ रहे थे। अभियुक्तों के क्राइम रिकॉर्ड व स्थानीय सम्पर्को की जानकारी जुटाई जा रही है।


ढाई साल बाद बड़ी कार्रवाई
शहर में हथियार बरामदगी की बड़ी कार्रवाई हुए ढाई वर्ष बीत चुके। इससे पहले 10 मार्च, 2010 को भीमगंजमंडी थाना इलाके में कार्रवाई हुई थी। जब गैंगस्टर शिवराज सिंह की गैंग के कुछ सदस्य पकड़े गए थे, जबकि वह खुद फरार हो गया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक रायफल, 12 बोर की दो बंदूकें व 228 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। अभियुक्तों ने यह असलाह मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से लाना बताया था।

कोटा में आ चुके दस लाख के हथियार

कोटा में हाल ही में दस लाख रूपए के अवैध हथियारों की खेप आई है। इनमें ऑटोमेटेड किस्म के हथियार भी हैं, जो एक लाख रूपए तक की कीमत के हैं। कोटा पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक श्रवण सिंह ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। श्रवण खुद पेशे से सिकलीगर है और उसका पूरा परिवार धार जिले में हथियार बनाता है। पुलिस पूछताछ में उसने कुछ दिनों पहले ही धार जिले से दस लाख रूपए का सौदा होने की जानकारी दी है। इस आधार पर पुलिस टीमें संभावितों के ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं।

राजस्थान के मुकाबले अकेला हाड़ौती
श्रवण ने पुलिस को बताया कि जब से उसने होश संभाला, तब से हथियार बना रहा है। राजस्थान में उसके हथियार कोटा, झालावाड़, बारां, निम्बाहेड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों के बड़े तस्करों को सप्लाई होते हैं। यहां से फिर दूसरे छोटे सप्लायर राज्यभर में पहुंचा देते हैं। श्रवण के मुताबिक राजस्थान में हथियारों की जितनी मांग है, उतनी तो अकेले हाड़ौती में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोटा में जिस व्यक्ति को यह असलाह सौंपना था, उसका नाम अभियुक्तों ने बता दिया है, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें