सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

मुनाबाव में दो पाकिस्तानी नागरिक धरे गए

मुनाबाव में दो पाकिस्तानी नागरिक धरे गए

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी रेलवे स्टेसन मुनाबाव में पाकिस्तान जीरो लाइन प्वैंत पर पहुंचे दो पाकिस्तानी नागरिको को गडरा पुलिस ने धर लिया यह दोनों पाक नागरिक उनतीस सितम्बर को थार एक्सप्रेस से भारत आये थे ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की उनतीस सितम्बर को पाकिस्तान से भारत आये दो युवक बाबू पुत्र नामोरी निवासी भीमपुरा तथा लक्षमण दस पुत्र कृष्णलाल सोनी निवासी अमरकोट पाकिस्तान से एक किलो सोने के आभूषण लेकर आये थे जिन्हें उनतीस सितम्बर को निर्धारित क्षमता से अधिक आभूषण होने के कारण कस्टम द्वारा जब्त कर लिया था ,इन दोनों पर अधिक सोना लाने के कारण डेढ़ लाख रुपये की पेनल्टी लगाईं गई थी .इसके बाद दोनों में से एक जोधपुर जबकि दूसरा गुजरात अपने रिश्तेदार के यंहा चले गए ,इसके बाद शनिवार को निजी वाहन लेकर मुनाबाव रेलवे स्रेसन पहुँच गए एवं कस्टम विभाग द्वारा ज़ब्त सोना छुड़ाने के लिए निर्धारित पेनल्टी रकम जमा करने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हें बिना सक्षम अधिकारी के इजाज़त लेकर आने पर गिरफ्तार कर लिया इन दोनों को रवीवार शाम को बाड़मेर लाया गया उनसे सघनता से पूछताछ की जा रही हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें