शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

सनी बने पत्रकारिता विवि के पहले कुलपति

सनी बने पत्रकारिता विवि के पहले कुलपति
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार सनी सबेस्टियन को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश शनिवार को जारी किए गए।

सनी लंबे समय तक हिंदू के राजस्थान में स्पेशल कोरसपोंडेंट रहे हैं। इसके बाद वे डिप्टी एडिटर भी बने। उनकी नियुक्ति का अनेक पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया है। सनी का पत्रकारिता में लंबा अनुभव है। वे गंभीर रिपोर्टिग के लिए जाने जाते हैं।

महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज



महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज
महिलाओं द्वारा हाट बाजार आयोजित



बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में मंगलवार को शोभायात्रा एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा एवं रविवार को जयंती महोत्सव कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शनिवार को शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता व एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई। महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल द्वारा रियायती दरों पर खानपान की स्टॉल (हाट बाजार) का रहा।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी व रविवार को टी.टी. पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें नन्हेमुन्ने बच्चों की जलेबी दौड़, तीन वर्गों में कबड्डी, विवाहित पुरूष वर्ग व महिला वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता होगी। वहीं 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़ हाई स्कूल के पीछे वाले मैदान में रखी गई है। युवक व पुरूष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता पी.डब्ल्यू.डी. डाक बंगले में रखी गई है। रविवार को सांय बालकबालिकाऐं, युवकयुवतियों की डांस प्रतियोगिता अग्रवाल पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी।

सर्राफ ने बताया कि शनिवार को कक्षा 3 से 6 तक के बालकबालिकाओं की शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में नीरव गुप्ता प्रथम व वरूण गुप्ता द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में हीना सिंहल व कनिका गोयल प्रथम, प्राची सिंहल द्वितीय रही। सर्राफ ने बताया कि शनिवार की सायं अग्रवाल पंचायत भवन में अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रियायती दरों पर हाट बाजार का आयोजन किया गया जिसमें भेलपुरी, पावभाजी, चाऊमीन, पानी पूरी, आईस्क्रीम, झमक, सैण्डविच, छोला टिक्की की स्टॉलें लगाई गई जिस पर स्वजातीय बंधुओं को बाजार से रियायती दरों पर खानेपीने का सामान उपलब्ध था। स्वजातीय बंधुओं ने खानेपीने का जमकर लुत्फ उठाया।

सृजन क्षमता से मातृभाषा राजस्थानी को समृद्व बनायें










उदयपुर 13 अक्टूबर राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर, गांधी मानव कल्याण सोसायटी तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के साझे में शनिवार को उदयपुर संभाग के राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए चित्तौड़ग़ सांसद एवं लोक सभा कीे सचेतक डा. गिरिजा व्यास ने उदयपुर संभाग के राजस्थानी साहित्यकार समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमें राजस्थानी भाषा के लिये जो करना था वो भूलचूक हम अब सुधारेगें। उन्होंने कहा राजस्थानी का भोजपूरी के साथ ही मान्यता दिलवायेंगे। राजस्थानी का लोक एवं संत साहित्य के साथ दर्शन विज्ञान, गणित से जुड़ा भी पूराना साहित्य बहुत है, उस पर भी काम करना चाहिये। उन्होंने साहित्यकारों से कहा कि साहित्यकार अपनी सृजन क्षमता से मातृभाषा राजस्थानी को समृद्व बनायें।

पद्म विभूषण प्रो. जगत मेहता ने मातृभाषा की सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया। राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी मातृभाषा एवं मातृभूमि को याद रखेगा तभी उसकी संस्कृति बचेगी। मातृभाषा के बिना मातृसंस्कृति की कल्पना नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोई भी रचना सामाजिक सरोकारों से जुड़ी होगी वही कालजयी हो सकेगी। इसलिये सृजन में सामाजिक सरोकारों को चिन्तन मध्य रखेगा वो अपने युग में नेतृत्वकारी होगा।

उद्घाटन सत्र में बीज भाषण देते हुए डा. राजेन्द्र बारहठ ने कहा कि राजस्थानी भाषा आंठवी अनूसूची में जुड़ने से देश के अन्य प्रान्तों के युवाओं के समान राजस्थानी युवाओं को आई.ए.एस. परीक्षा में राजस्थानी माध्यम एवं 600 अंको का ऐच्छिक पेपर मिल सकेगा। साक्षात्कार में भी भाषा की सुविधा एवं रेल्वे परीक्षा, आर.ए.एस. , टेट परीक्षा में राजस्थानी प्रश्नपत्र मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति नीति, राजस्थानी फिल्म डवलपमेन्ट कोऑपरेशन का बनाना आवश्यक है। राज्य में अभिलेखिय एवं प्राच्य विद्या की अपार सामग्री है। इसलिये देश में प्राच्य विद्या विश्वविद्यालय राजस्थान में बन सकता है। राजस्थान सरकार में भाषा विभाग एवं राजस्थान ग्रन्थ अकादमी राजस्थानी को आवश्यक ग्रन्थ तैयार कर छपवाये। उन्होंने कहा कि अनिवार्य शिक्षा कानून को लागू करने की दिशा में पहला कदन एस.आई.ई.आर.टी. द्वारा तैयार पुस्तक का शीर्षक ॔हमारा राजस्थान’ का नाम ॔आपणों राजस्थान’ एवं माध्यम राजस्थानी किया जा सकता है। इसी तरह कक्षा 1 से 12 तक एक पुस्तक राजस्थानी की हो सकती है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. पुरूषोत्तम ॔पल्लव’ की सरस्वती वन्दना से हुई। जिसमें वाणी वन्दना हिम्मतसिंह उज्जवल ने एवं बधावा गीत नरोत्तम व्यास ने गाया।

उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में डा. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय एस. मेहता ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी के सचिव पृथ्वीराज रत्नू ने ज्ञापित किया।

द्वितिय सत्र के खास मेहमान उदपुर रेंज के आई.जी. टी.सी. डामोर ने कहा कि मातृभाषा में साहित्य का सृजन साहित्यकार एवं समाज का सौभाग्य होता है। डामोर ने कहा कि साहित्यकारों का सम्मान कर समाज अपने आप को गौरान्वित महसूस करता है। मुख्य अतिथी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता अवश्य मिलेगी। सुखाड़िया वि.वि. शिक्षा एवं साहित्य के क्षैत्र मे काम कर रहे लोगो का सम्मान करेगा। प्रो. त्रिवेदी ने आगे कहा कि राजस्थानी भाषा साहित्य की सेवा करने वालों का सम्मान की श्रंखला शुरू करेगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि राजस्थानी अकादमी का गठन, आकाशवाणी में राजस्थानी में समाचार वाचन, आर.पी.एस.सी. में राजस्थानी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं विश्वविद्यालय में राजस्थानी पाठ्यप्रकाश बनवाए गए। वेदव्यास ने आगे कहा कि राजस्थानी भाषा का सवाल जनता का सवाल है, इसे जन सवाल के रूप में रखा जाना चाहिये। अपनी भाषा के सवाल पर राजस्थानी लोग निन्द्रामग्न है जो गम्भीर है। हिन्दी एवं राजस्थानी के समन्वय से ही राष्ट्र भाषा का पक्ष प्रबल होता है। हमारा गौरव मायड़ भाषा में है।

इस अवसर पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति के क्षैत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये स्व. दयालचन्द्र सोनी को मरणोपरान्त राजस्थानी साहित्य सम्मान से नवाजा गया जिसे उनकी 90 वर्षीय पत्नि ने ग्रहण किया। उदयपुर संभाग के राजस्थानी साहित्य को आगे ब़ाने एवं लेखन को बल प्रदान करने के लिये पुरूषोत्तम पल्लव उदयपुर, शुभकरण सिंह उज्जवल मावली, डा. हर्षवर्धन सिंह राव डूंगरपूर, हरीश व्यास प्रतापग़, शकुन्तला सरूपरिया उदयपुर, इकबाल हुसैन ॔इकबाल॔ उदयपुर, प्रो. जी.एस. राठौड़ उदयपुर, माधव दरक कुंभलग़, शिवराज सोनवाल रंगकर्मी उदयपुर, लोकेश मेनारिया राजस्थानी फिल्म निर्देशक उदयपुर इत्यादि को शॉल, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान सत्र में हरीश व्यास प्रतापग़ की पुस्तक ॔॔कांठळ री कोर सूं’’ एवं डा. चन्दनबाला मारू की पुस्तक ॔॔वीर हमीर देव चौहान’’ का लोकार्पण किया गया।

धन्यवाद गांधी मानव कल्याण सोसायटी के संचालक मदन नागदा ने ज्ञापित किया। संचालन ट्रस्ट सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने किया।








सदस्यता अभियान का होगा आगाज़ ,पुरे जिले में चलेगा ,

सदस्यता अभियान का होगा आगाज़ ,पुरे जिले में चलेगा ,

प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर के तवाधन में अगले सप्ताह से पुरे जिले में एक साथ सदस्यता अभियान का आगाज़ होगा .अभियान के तहत सदस्यों से संकल्प पत्र भराए जायेंगे .जोधपुर संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूचि में शामिल करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे अभियान को गति देने और इससे आम जन को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान आरम्भ किया जाएगा उन्होंने बताया की अभियान के तहत जिले भर में सदस्यता अभियान का आगाज़ एक साथ किया जाकर आम जन को इससे जोड़ा जाएगा ,महासचिव विजय कुमार ने बताया की सदस्यता अभियान के लिए भीख्दान चारण को बालोतरा ,राजेन्द्र सिंह कंवरली को समदडी ,कल्याण सिंह दाखा को सिनधरी ,विजय सिंह भाटी को सिवाना ,राजेंद्र सिंह भिन्याड को शिव ,भोम सिंह बलाई को चौहटन ,रघुवीर सिंह तामलोर को रामसर अशोक सारला को धोरीमन्ना ,रमेश सिंह इन्दा को शहर बाड़मेर ,हिन्दू सिंह तामलोर को गडरा रोड ,महावीर जीनगर को बायतु ,बाबूलाल मांजू को गुड़ा मालानी का प्रभारी नियुक्त किया गया हें ,समिति के सह् संयोजक नरेश देव सारण ने बताया की समिति के सभी नए बनाने वाले सदस्यों से संकल्प पत्र भी भराए जायेंगे ,उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले में प्रारंभिक चरण में एक लाख नए सदस्य बनाये जायेंगे ,उन्होंने बताया की सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक जल्द आहूत की जाएगी

स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत




स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश  शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत

बाड़मेर केयर्न इण्डिया के तत्वाधान एवं लायन्स क्लब बाड़मेर के सहयोग से, स्माईल फाउण्डोन व हेल्पेज इण्डिया द्वारा बाड़मेर जिले के बायतु,बाड़मेर,सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र के विधालयों में भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

केयर्न इण्डिया के सहायक प्रबन्धक सुमन तालुकदार ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में विधार्थियों की सामान्य जॉच एवं नेत्र परीक्षण के साथ साथ रक्त समूह की पहचान एवं रक्त में हिमोग्लोबीन की मात्रा का परीक्षण किया जा रहा है। इस उपरान्त स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों विोशकर बालिकाओं को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जाती है एवं रक्त समूह की जानकारी होने पर आपातकालीन स्थिति में रक्त का आदान प्रदान आसानी से किया जा सकता है।

स्माईल फाउण्डोन, बाड़मेर के परियोजना समन्वयक संजय ठाकर ने बताया की आज दिनांक तक कुल 33 विधालयों में 2390 विधार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका ह,ै जिसमें 1293 छात्र एवं 1082 छात्राओं का परीक्षण कर विधार्थी स्वास्थ्य कार्ड बनाया गए है।

हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदारनाथ भार्मा ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्बन्धित भाला के प्रधान एवं अध्यापकों की समान सहभागिता रहती है। इस कार्यक्रम में अब तक 15 अध्यापकों ने भी अपना स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण करवा अपने रक्त समूह की जानकारी प्राप्त की है।

लायन्स क्लब, बाड़मेर के अध्यक्ष महेन्द्र हॉलावाला ने बताया की बाड़मेर जिला स्वास्थ्य के परिदृय में काफी पिछड़ा हुआ है। इस लिहाज से भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम अपने आप में एक अनुठा कार्यक्रम है। स्वास्थ्य जागरुकता का अभाव होने के कारण सन्तुलित आहार की जानकारी के अभाव में रक्त की कमी होना एक मुख्य समस्या है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जा रही है।

पुलिस के विशेष अभियान के तहत 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

पुलिस के विशेष अभियान के तहत 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही


जैसलमेर  जिले में बढ  रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने हेतु ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालो वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिये तथा इसके अतिरिक्त चोरी की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियो को बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के भी आदेश दिये गये। उक्त आदेशो के तहत आज दिनांक 13.10.2012 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह के निर्देशन में जिले के समस्त यातायात प्रभारियो एंव थानाधिकारी द्वारा अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में वाहन चैकिंग कर 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा समस्त वाहन चालको को समझाईश की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली
मंडार(सिरोही)। गुजरात बोर्डर पर स्थित मंडार परिवहन कर संग्रहण केन्द्र पर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एसीबी टीम उदयपुर ने छापा मार कर 1.5 लाख रूपए की अवैध वसूली बरामद की। एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में छापेमारी की इस कार्रवाई में मौके से दो निरीक्षक,दो गार्ड व एक निजी व्यक्ति को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। हालांकि,एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम वसूली की गई राशि लेकर फरार हो गया।

एसीबी उदयपुर के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ब्यूरो को जयपुर मुख्यालय को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि गुजरात सीमा के मंडार कर संग्रहण केन्द्र पर कर्मचारियों की ओर से वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। जिस पर वे उदयपुर व राजसमंद टीम के साथ शनिवार तड़के साढे चार बजे आकस्मिक जांच करने पहुंचे। केन्द्र पर परिवहन निरीक्षक रमेश वैष्णव व कानसिंह,गार्ड सीताराम खटीक,सुमेरसिंह व निजी युवक हंसाराम भील को मौके पर से अवैध राशि वसूल करते हुए पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर 83 हजार दो सौ पचास रूपए बरामद किए गए। जबकि,अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम चार बजे से रात्रि बारह बजे तक ट्रक चालकों से अवैध वसूली किए गए करीबन नब्बे हजार रूपए निजी युवक जीवाराम लेकर फरार हो गया।

तनख्वाह भी अवैध वसूली से

कार्यवाही के दौरान टीम ने मंडार पुलिस के सहयोग से जीवाराम के घर दबिश देकर उसके कमरे से 68 हजार रूपए तथा कुछ विभाग के सम्बंधित कागजात भी बरामद किए गए। एएसपी गोयल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 1 लाख 51 हजार अवैध राशि बरामद की गई। हंसाराम व जीवाराम को दैनिक भुगतान विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली से ही दिया जा रहा था।

ट्रक चालकों से 100-100 रूपए

कार्यवाही के दौरान कई ट्रक चालक सौ-सौ रूपए हाथों में लिए खड़े थे। एसीबी कर्मचारियों ने चालकों से पैसे नहीं देने तथा एसीबी कार्यवाही की जानकारी दी। प्रकरण का मामला उदयपुर में दर्ज होगा। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

ये रहे टीम में शामिल

एएसपी ने बताया कि उनकी पूर्व से ही तैयारी थी। टीम के कांस्टेबल राजेन्द्र गोदारा,बाबुलाल व रामावतार ने यहां आकर पूरी जानकारी जुटाई थी। कार्यवाही के दौरान एसीबी उदयपुर के एएसपी गोयल के साथ एसीबी राजसमंद के डीएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा,राजसमंद डीएसपी राजीव जोशी,निरीक्षक सुन्दरलाल सोनी,छगनलाल पुरोहित,हैडकांस्टेबल हिातसिंह समेत कुल 23 अधिकारी व कर्मचारी चार वाहनों में आए।

बिना टैक्स कटवाए ही जाना पड़ा

शनिवार तड़के साढे चार बजे से एसीबी कार्यवाही के बाद कार्यालय का काम बंद रहा। जिससे गुजरात से आने वाले ओवरलाड वाहन भी बिना टैक्स भरे ही चलते रहे। गुजरात से राजस्थान सुन्धामाता,जोधपुर,जैसलमेर क्षेत्र में जाने वाली ट्यूरिस्ट वाहनों को भी बिना टैक्स कटवाए जाना पड़ा। कई चालकों ने कार्यालय पहुंच कर टैक्स कटवाने की बात कही तो अधिकारियों ने एसीबी कार्यवाही के कारण कार्यालय दोपहर को ाुलवाने की बात पर चले गए। ओवरलोड टैक्स नहीं कटने से चालकों की चंादी रही।

बहला-फुसला के ले जाते हैं मासूमों को फिर उनके जिस्म से भरते हैं अपनी तिजोरी



चक्रधरपुर/आनंदपुर. झारखंड सरकार भले ही बिटिया वर्ष मनाती रहे, पर इसी वर्ष कोल्हान की 36 बेटियां दलदल में जाने से बची हैं। हाल ही में तीन और लड़कियों को दिल्ली की संस्था चाइल्ड लाइन बचा कर लाई है। चक्रधरपुर की फूलमनी पूर्ति, मनोहरपुर प्रखंड के कुम्हारमुंडा गांव की गुडिय़ा कच्छप और ओडि़शा के कोपसिंगा गांव की सुखबनी जोजो को फिलहाल रांची के किशोरी निकेतन में रखा गया है। शुक्रवार को इन तीनों को चाईबासा भेजा गया। अक्सर सस्ती मजदूरी की लालच में मानव सौदागर यहां की आदिवासी किशोरियों को बहला-फुसला कर दिल्ली सहित अन्य महानगरों में ले जाते हैं। चाइल्ड संस्था के लोग झारखंड की इस दशा से काफी दु:खी हैं।


जिले में आई चाइल्ड लाइन की टीम


चाइल्ड लाइन की टीम जिले में आई। टीम के सदस्य मनोहरपुर में गुडिय़ा के पिता महाली कच्छप से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने महाली को बताया कि शुक्रवार को चाईबासा आकर चाइल्ड लाइन से अपनी बेटी को ले जाएं। हालांकि इस दौरान सुखबनी के माता-पिता से टीम की मुलाकात नहीं हो सकी। इस टीम में चुम्बरू देवगम व मानकी देवगम है।





कैसे ले जाते हैं


दिल्ली में झारखंड के ही कई ऐसे दलाल सक्रिय हैं, जो यहां की युवतियों को काम दिलाने की लालच देकर ले जाते हैं। दलालों को वहां इसके बगले एकमुश्त राशि मिल जाती है।


दिल्ली में दुष्कर्म हुआ, पुलिस ने की मदद


गुडिय़ा कैसे और किसके साथ दिल्ली गई, यह उसके परिजनों को भी नहीं मालूम। पिता महाली कच्छप बताते हैं पिछले साल फरवरी में बिना कुछ कहे घर से चली गई। ठीक एक साल बाद इस वर्ष फरवरी में घर आई। तब उसने बताया कि वह दिल्ली में थी। फिर बिना कुछ कहे दिल्ली चली गई। दिल्ली पुलिस की रिपोर्टिंग पर मनोहरपुर थाने में बुधवा नामक एक व्यक्ति के खिलाफ 26 जुलाई को एक मामला भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में खुलासा हुआ कि गुडिय़ा के साथ दिल्ली में दुष्कर्म हुआ है। अब वह पेट से है।


घरवाले बेखबर हैं


चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय जहां हैं, वहीं पर फूलमनी पूर्ति का घर है। फूलमनी के बारे में भी उसके घर वालों को पता नहीं कि वह किसके साथ दिल्ली गई। उसके पिता का नाम मानकी पूर्ति है मां का नाम चंपा पूर्ति। अब खबर आई है कि उनकी बेटी सालों बाद लौटने वाली है। माता-पिता चाईबासा उसे लाने जानेवाले हैं।


एक दिन चुपके से भागी


करीब आठ साल पहले एक दलाल के साथ सुखबनी दिल्ली चली गई थी। वह रात अंधेरे में चुपके से घर से भागी थी। सुखबनी वहां क्या काम करती है, उसके पिता भी नहीं जानते थे। पिता राम सिंह जोजो राउरकेला में मजदूरी करते हैं। भाई बंगाल गया हुआ है। लंबे समय से घरवाले उससे खोजते रहे। अब आस जगी है। सुखबनी दिल्ली में कहां किसके साथ थी, यह घरवाले नहीं जानते।


क्या कहते हैं चाइल्ड लाइन वाले


"कोल्हान की 36 बेटियों को इस वर्ष दिल्ली से लाया गया है। इनमें गुदड़ी, हाटगम्हरिया, टोंटो, खूंटपानी, मनोहरपुर व मंझारी की 1-1, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, चक्रधरपुर, झींकपानी की 2-2, गोइलकेरा व सोनुवा की 3-3, सदर चाईबासा की 4, सरायकेला जिले की 5 तथा पूर्वी सिंहभूम की 3 व राउरकेला व रांची की 1-1 लड़कियां थीं।" - रामसिंह चातर, केंद्रीय समन्वयक, चाइल्ड लाइन, चाईबासा.

शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्‍ली। पटौदी के नवाब और अभिनेता सैफ अली खां की शादी के मद्देनजर शुक्रवार को पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस महल में मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र से चुनिंदा लोगों को ही इस मौके पर महल में बुलाया गया। शर्मिला टैगोर ने सभी का मिलात सरीफ होने पर आभार जताया। मिलात सरीफ का आयोजन किसी भी खुशी के अवसर पर किया जाता है, जिसमें लोगों को अच्छी राह पर चलने और सभी काम अल्ला के बताए रास्तों पर चलकर करने की सलाह दी जाती है।
शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट
मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन से चार बजे के बीच किया गया। इसके बाद वहां आए लोगों के लिए चाय-पानीका इंतजाम किया गया। इस अवसर पर मरहूम नबाव मनसूर अली खां को भी याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

दूसरी ओर, मुंबई में सैफ अली खान के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। उन्हें 22 फरवरी को पुलिस ने अप्रवासी इकबाल शर्मा के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के बीच ताज होटल में विवाद हुआ था। बाद में सैफ को जमानत पर छोड़ दिया गया था। आरोप है सैफ के साथ आए लोग होटल में शोर मचा रहे थे। सैफ के साथ करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा खान, अमृता अरोरा, बिलाल अमरोही भी थे। इकबाल पत्नी के साथ थे। उन्होंने सैफ और उनके साथियों को शांत रहने को कहा। इस पर सैफ की इकबाल से झड़प हो गई। मारपीट में इकबाल की नाक टूट गई थी।



बेबो ने रिजेक्ट किया 3 करोड़ का ऑफर

यूके के एक लीडिंग टेब्लायड ने करीना की शादी की कवरेज करने की इच्छा जाहिर की लेकिन करीना ने साफ इंकार कर दिया है। सैफ अली खान और करीना की शादी वर्ल्‍ड में एक हाई प्रोफाइल शादी के रूप में देखी जा रही है। उधर सैफ और करीना इसे उतनी ही सादगी से करने के इच्छुक हैं। सुना है इस शादी में सिर्फ 60 गेस्ट इनवाइट किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्रिटिश टेब्लायड ने करीना के मैनेजर को 3 करोड़ रुपए का यह ऑफर दिया। वे अपना फोटोग्राफर भेज कर पूरी शादी की वीडियो शूटिंग कराना चाह रहे थे। वे पटौदी में होने वाली ट्रेडीशनल पारिवारिक सेरेमनी भी कवर करना चाह रहे थे। ऐसे में जब करीना और सैफ दोनों ही इस मौके को नितांत पारिवारिक ही रखना चाह रहे हैं, दोनों ने इस ऑफर से इंकार कर दिया।

वजन घटा रही हैं बेबो
बॉलीवुड में सबसे पहले जीरो फीगर बनाने वाली करीना कपूर अब अपनी शादी से पहले फिर वजन घटा रही हैं। बेबो इन दिनों डाइटिंग कर रही हैं ताकि शादी से पहले स्लिम और फिट नजर आ सकें।

भाजपा नेता ने ढाबे पर वेटर को मारी गोली



कानपुर. कलक्टरगंज इलाके में एक गाड़ी में खाना न पहुचाने पर एक ढाबे के वेटर को उस गाड़ी में बैठे भाजपा के वार्ड स्तर के नेता विराट भदोरिया ने गोली मार दी।

शुक्रवार देर रात जब यह घटना घंटाघर चौराहे पर स्थित श्रीराम ढाबे पर हुई, उसी समय कलक्टरगंज के सीओ और इंस्पेक्टर दोनों ही घटनास्थल से 50 मीटर दूर एक पुलिस पिकेट पर बैठे हुए थे। फिर भी दोनों मिलकर हमलावर को पकडने में नाकाम रहे।

गोली चलाने वाले स्थानीय भाजपा नेता विराट भदोरिया को शनिवार को कलक्टरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भाजपा का झंडा लगी टाटा सफारी गाडी जिसका नंबर UP78CB 2202 को जब्त कर लिया गया है।

कलक्टरगंज थानाध्यक्ष आनंद मिश्र के अनुसार भाजपा के वार्ड स्तर के नेता और काकादेव इलाके में रहने वाले विराट भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी रिवाल्वर और गाड़ी दोनों जब्त कर लिए गए हैं।

शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद विराट भाजपा का झंडा लगी गाडी से श्रीराम ढाबे पहुंचा और शराब के नशे में ढाबा मालिक देवेन्द्र दीक्षित से खाना गाड़ी में पहुचाने को कहा। खाना गाडी में ना पहुचाने पर विराट ने ढाबा मालिक देवेन्द्र के बेटे राहुल को निशाना बनाकर अपने रिवाल्वर से गोली चला दी।

राहुल तो गोली लगने से बच गया पर गोली ढाबे के ही वेटर विजय को लग गई। विजय को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अब वो खतरे से बाहर है।

पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट


पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट 

बाड़मेर सवाईराम पुत्र पोकराराम माली नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र प्रभूराम माली नि. पुराना जाटावास वगेरा 45 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के मेवानगर गाँव में एक जने ने एक युवक की गोली मार हत्या कर शव को उसके घर के आँगन में फेंक दिया .इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाँव में दशासत फेली हुई हें इस आशय का मुक़दमा बालोतरा थाने में दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि 

मुकनाराम पुत्र बगदाराम भील नि. मेवानगर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिमान सूजाराम पुत्र पूराराम भील नि. मेवानगर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई पाताराम के गोलीमार कर हत्या कर मुस्तगीस के घर में लाश फेक कर सबूत नष्ट कर भाग जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज


बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज 

बाड़मेर जिला मुख्यालय से तीस किलोंमिटर दूर केयर्न अनर्जी के मंगला आयल फिल्ड नागना एम् पी टी में आज मारपीट और हफ्ता वसूली के दो मामले नागना थाने में दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि ज्ञानेन्द्रकुमार पुत्र ईश्वरसिंह माली नि. एमपीटी नागाणा ने मुलजिम गुणेशाराम पुत्र अनाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की गाडी को रूकवाकर मारपीट करना व हफ्ता मांगना तथा गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह दूसरा मामला  राहुलकुमार पुत्र रमेशप्रसाद हाल एमपीटी नागाणा ने मुलजिम हुकमाराम पुत्र केसाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर शराब के लिए रूपये मांगना, नही देने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

स्कार्फ बांधने पर 40 का चालाना

स्कार्फ बांधने पर 40 का चालाना
दौसा। शहर में दुपहिया वाहन चलाने वाले अब अपने मंुह को स्कार्फ से नहीं ढक सकेंगे। इस संबंध में एसपी सत्यानारायण खींची ने निर्देश दिए हैं कि वाहन चलाने वाला चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी अपने चेहरे को स्कार्फ से नहीं ढंकेगा।

पुलिस के अनुसार मंुह पर स्कार्फ बांधकर चलने वालों की वजह से कई बार अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस मामले में शुक्रवार को ट्रैफिक इंचार्ज धर्मपाल ने एसपी के निर्देशों का हवाला देते हुए 40 लोगों के चालान किए जिन्होंने स्कार्फ बांध रखा था।

इन दो शख्स ने मचा रखी थी पूरे देश में दहशत!

जोधपुर.शहर की जनता के लिए भय का पर्याय बनी चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए शहर पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कई शहरों में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। इनमें एक दर्जन वारदातें जोधपुर शहर में हुई थीं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ माह में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करने के लिए एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा के निर्देशन में एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन व अन्य की टीम बनाई गई थी।

इसी दौरान लूणी थानाधिकारी नितिन दवे, कांस्टेबल शेषाराम, रामपाल, गिरधारी सिंह व दलाराम की टीम ने सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ के बेगूं थानांतर्गत पीपली चौराहा गर्ल्स स्कूल के पीछे रहने वाले हेमंत कुमार सिंधी उर्फ हेमू पुत्र घनश्याम दास मनसुखानी और चित्तौड़गढ़ के परसोली थानांतर्गत बिजौर निवासी देवेंद्र कोठारी को पकड़ा। बदमाशों से स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह के साथ निरीक्षक देरावर सिंह, उप निरीक्षक सुगनसिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश, अमित सिहाग, एएसआई हिंदूसिंह व अन्य ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने देश भर में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया।

शहर में इन जगह लूटी चेन

जोधपुर शहर में इन्होंने सरदारपुरा बी रोड, नेहरू पार्क रोड, मोटर मर्चेट एसोसिएशन हॉल के पास, पाल रोड, पावटा, रसाला रोड व अन्य इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदातें की थी।

पाली, भीलवाड़ा में भी दबिश

इस गिरोह से पूछताछ में सामने आया कि इनके कई साथी पाली, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। इसी आधार पर इन जिलों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दबिश देकर कई आरोपियों को पकड़ा है। जोधपुर पुलिस की टीमें इन शहरों के लिए रवाना की गई हैं।

टीम को मिलेगा पुरस्कार

विशेष टीम में शामिल कांस्टेबल भीमसिंह, अमराराम, छोटाराम, बाबूलाल, शमशेर, दिनेश कुमार, उमेश यादव, मानवेंद्र सिंह, महिपाल व कालू पुरी सहित अन्य को पुलिस कमिश्नर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।