शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

अवैध खनन की सामग्री प्रयोग करने वालों पर होगी कार्यवाही



क्रेडिट कार्ड बनाने को अभियान
अवैध खनन की सामग्री प्रयोग करने वालों पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 12 अक्टूबर। जिले में अवैध खनन के जरिये अपनी औद्योगिक इकाईयां चलाने वाले उद्यमियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी ,बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित नरेगा के कार्यो, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सालयों की पडताल करें।

जिला कलेक्टर ने राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही कर आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्दो दिए।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऐसे खनन द्वारा निकाली गई खनन सामग्री के प्रयोगकर्ताओं पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होने बताया कि जिले में करीब एक सौ जिप्सम की इकाइया चल रही है, ऐसे में उनके संचालकों की जांच की जाए तथा उनके द्वारा प्रयुक्त जिप्सम के वैद्य दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वहां प्रयुक्त जिप्सम की जब्तगी की कार्यवाही कर अवैध खनन प्रयोगकर्ताओं के विरूद्ध भी जुर्माना आदि कडी कार्यवाही की जाए।

एटूरू ने बताया कि जिले में बडी संख्या कृषकों की है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या अति न्यून है, ऐसे में किसान ऋण, बीमा समेत अन्य सहकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं उठा पाते है। उन्होने बताया कि जिले में अधिकतम किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के जरिये पहले वंचित कृषकों की पहचान की जाएगी तथा तत्पश्चात विशेष शिविरों में किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाएगें। कृषि उप निदेशक अभियान के नोडल अधिकारी होंगे।

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से संवेदनशील मुद्दों पर चौकस निगाहें रखने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में समस्या के गम्भीर रूप लेने से पहले ही वे सतर्क होकर कार्यवाही करें तथा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करें ताकि बाद में समस्या गम्भीर रूप नहीं ले पाए तथा प्रशासन को अपनी पूरी ताकत झोंकने की नौबत नहीं आए।

बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0-

-2-

अनूसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज धरमसर आएंगें
बाडमेर, 12 अक्टूबर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज धरमसर (कल्याणपुर) आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 13 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे धरमसर (कल्याणपुर) आएगें तथा सामाजिक बैठक में शिरकत करने के बाद समदडी जाएगें। वे 14 अक्टूबर को जालोर व सायला जाएगें तथा उसके बाद सायं 6.00 बजे पादरू पहुंचेगे। 15 अक्टूबर को वे समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा 16 अक्टूबर को रामदेवरा जाएगें। मेघवाल 17 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे। 18 से 28 अक्टूबर तक रिजर्व कार्यक्रम के पश्चात वे 29 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 12 अक्टूबर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड/स्टोप का निर्धारण करने, अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ओवर लोड वाहनों पर नियन्त्रण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 18 को

बाडमेर, 12 अक्टूबर। 13 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप स्थानीय निकायों (शहरी एवं ग्रामीण) के आय व्ययक संबंधी लेखों के आर्थिक एवं कि्रयात्मक वर्गीकरण तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

0-

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


जैसलमेर जगत विख्यात  बाबा रामदेव मंदिर स्थल रामदेवरा में शुक्रवार को नया थाना खुल गया .पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के 14वें पुलिस थाना रामदेवरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा के उद्घाटन के समय विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण, रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस रामदेवरा व गॉव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव के उपस्थित गणमान्य व्यक्ति को रामदेवरा में पुलिस थाना का उद्घाटन होने की शुभकामनाऐ दी तथा सभी गॉव वासियों से से अपील की कि वह पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहेगी तथा पुलिस अपने ॔॔ आम जन में विश्वास, अपराधियो मे डर ॔॔ ध्येय पर हमेशा कायम रहेगी।

’’

जैसलमेर अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश,




जैसलमेर अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश, 

गिरोह के पॉचों सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

लुट के शातिर आरोपीयों ने उगले राज
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लूट के अंतराज्य गिरोह को पकड़ा .इस गिरोह ने वाहनों और वाहन चालकों को लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की जिले में पचीस सितम्बर को  रणजीत पुत्र श्री लेखराम जाति विश्नोई निवासी सतेरण पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि कि मेरी गाड़ी जायलो आरजे 07 युए 1812 रंग सिल्वर की थी मैं नोखा वर्क शॉप में शीट कवर बनवा रहा था तब मेरे पास पॉच आदमी आये व मेरे को गाड़ी बेचने के बारे में पुछा तब मैने कहा कि गाड़ी बैच दुगा गाड़ी का सौदा सात लाख रूपये में गाड़ी बेचती तय हो जाने के बाद उन्होने कहा कि हमारे को रामदेवरा जाना है व वापस आकर आपको पैसे दे देंगे। व गाड़ी ले लेगे सौदा तय हो जाने के बाद हम गाड़ी लेकर रामदेवरा के लिये रवाना हो गये करीब 7 बजे हम रामदेवरा पॅहुचे व होटल हिंगलाज में रूके मेरे को उन्होने अपने कमरे में बुलाया व ठण्डा पिलाया ठण्डे में कोई निशला पदार्थ मिला होने के कारण मुझे बैहोशी आ गई। व उक्त आदमी मेरी गाडी व गाड़ी के साथ गाड़ी के सारे मुल कागजात फाईल 31000 रूपये मेरा पर्स जिसमें 600 रूपये एटीएम चैक बुक ओरियन्ट बैंक की पैन कार्ड लाईसैंस वोटर कार्ड कानो की बाली दो मोबाईल तीन सिम लेकर चले गये वगैरा पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज किया जाकर मुकदमे की सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं थानाधिकारी रामदेवरा हुकमसिंह को उक्त मुकदमे में मतलुब लूटरो को पकडने के लिए आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में मगाराम स0उ0नि0, चनणाराम हैड कानि0, जगमालसिंह कानि0, सुरेश कानि0, नारायणदान, जगदान, भागीरथ व फरसाराम की टीम गठित कर वाहन व शातिर बदमाशान की तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने अनुसंधान पता चला कि मुल्जिमान हिंगलाज होटल रामदेवरा में रूके जहॉ पर आई डी पु्रफ निर्मल का दिया था जिस पर हुकमसिंह थानाधिकारी रामदेवरा ने ऐलनाबाद हरियाणा पहॅुच निर्मल से अनुसंधान किया तो पाया गया कि उक्त मुल्जिमान निर्मल की इनोवा गाड़ी किराये पर सालासर तक ले गये व कोल्ड ड्कि में निशला पदार्थ पिलाकर इनोवा गाड़ी को लुट कर ले गये थे जिस पर मुकदमा हाजा के मुस्तगीस व निर्मल की निशादेही पर तलाश की गई। तो वारदात मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा पुत्र श्री सादासिंह जाति जट सिख उम्र 33 साल पैशा मजदुरी निवासी माडीउदो के पु0 था0 खालडा जिला तरणतारण राज्य पंजाब, इन्साफ अली उर्फ राज पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुसलमान उम्र 23साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0 था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग, देवेन्द्रसिंह उर्फ जसवीरसिंह उर्फ जसी उर्फ गांधी पुत्र कश्मीरसिंह जाति जटसिख उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कश्मीरसिंह की ाणी रणजीतग पु0 था0 मुक्तसर सदर जिला मुक्तसर राज्य पंजाब, मलकीयत सिंह उर्फ रिंकु पुत्र श्री रूमाल सिंह जाति रायसिख उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी धक्का बस्ती वार्ड नं0 21 नई मण्डी पु0था0 घडसाना जिला गंगानगर व आकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बिटु पुत्र संजीव कुमार जाति माली उम्र 19 साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग द्वारा करना पाया गया। जिस पर उक्त मुल्जिमानों को हुकमसिंह थानाधिकारी मय जाब्ता ने दस्तयाब कर पुछताछ की तो उपरोक्त मुल्जिमानों ने वारदात करना स्वीकार किया उक्त पॉचो मुल्जिमान शातिर गैंग है। उपरोक्त पॉचो मुल्जिमानों के विरूद्व जिला सीकर मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा के विरूद्व ऐलनाबाद, सिरसा, सीकर, लुणकरणसर, सुरतग, हिसार राजस्थान, पंजाब व हरियाणा आदि जिलो में लग्जरी वाहनो को किराये पर कर कोल्ड डि्क्स में नशिला पदार्थ पिलाकर वाहनो को लुंट कर ले जाते थे वर्तमान में मुल्जिम पुलिस रिमाण्ड पर है। पुछताछ जारी है।

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विकास हेतु प्राप्त ऑयल दोहन रॉयल्टी में से स्थानीय विकास व्यय करने के लिए हिस्से की मांग कर्नल सोनाराम चौधरी ने की। 
ओएनजीसी केयर्न इण्डिया लि. तथा वेदान्ता गु्रप की सहभागिता से मंगला फिल्ड से 15 लाख बैरल तथा भाग्यम फिल्ड से 25 हजार बैरल प्रतिदिन ऑयल का दोहन किया जा रहा है और एश्वर्या ऑयल फिल्ड का दोहन अभी शुरू होना है।
रॉयल्टी के संबंध विधानसभा में तारांकिक प्रश्न के जवाब में खनिज मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई 20078 में 3.98 करोड़, 200809 में 3.27 करोड़, 200910 में 103.76 करोड़़, 201011 में 16.07.99 करोड़ 201112 में 3418.93 करोड़ मार्च 2012 तक 5137.93 करोड़की आय खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी में से स्थानीय विकास हेतु हिस्सा मांगते हुए राज्य सरकार के सामने मांग रखी की बाड़मेर जिले की तमुख्य पेयजल योजनाओं में ऑयल रॉयल्टी से प्राप्त आय से प्राप्त अंश से बजट प्रावधान कर पेयजल उपलब्ध करवाने व्यवस्था करने की मांग रखी जिसे खनन मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थो के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी का अंश स्थानीय विकास हेतु व्यय करने का प्रावधान राज्य सरकार में विचाराधीन है जिस पर बायतू विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने एतराज करते हुए निवेदन किया है कि तत्काल प्रभाव से लोकहित में निर्णय करें। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

पटवारियों ने की बगावत, नहीं मानेंगे आईजी (स्टांप) का आदेश


पटवारियों ने की बगावत, नहीं मानेंगे आईजी (स्टांप) का आदेश


कलेक्टर के आदेश के बाद ही देंगे रजिस्ट्री के लिए मौका निरीक्षण रिपोर्ट

जयपुर. जमीन की रजिस्ट्री के लिए पटवारी की मौका निरीक्षण रिपोर्ट जरूरी करने के मामले में पंजीयन व मुद्रांक विभाग और राजस्व विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। मौका निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में अभी तक कलेक्टर की ओर से आदेश जारी नहीं होने के कारण पटवारियों ने रिपोर्ट देने से मना कर दिया है। ऐसे में जिले में जमीनों की रजिस्ट्री अटक गई है। पटवारियों का कहना है कि उनके अधिकारी कलेक्टर है। जबकि आदेश पंजीयन व मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक (आईजी) ने जारी किया है। ऐसे में इस आदेश को कैसे मान सकते है? जबकि पटवारी के पास वैसे ही कई काम है। पटवार संघ ने भी काम बढ़ाने का विरोध किया है।
यह है मामला:
वित्त विभाग के निर्देश के बाद पंजीयन व मुद्रांक विभाग ने सितंबर मध्य में रजिस्ट्री से पहले पटवारी की मौका निरीक्षण रिपोर्ट करवाने व उसके बाद रजिस्ट्री करने के आदेश दिए थे। जमीन के खरीददार या विक्रेता की ओर से पंजीयन व मुद्रांक विभाग के प्रारुप में आवेदन करने के बाद पटवारी मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण करेगा और उसकी मौका निरीक्षण रिपोर्ट सब-रजिस्ट्रार या तहसीलदार को पेश करेगा। इसके बाद ही रजिस्ट्री होगी और पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन शुल्क व स्टांप शुल्क लिया जाएगा।

राजस्थान: भाजपा विधायकों ने दिया विधानसभा के बाहर धरना



जयपुर. विधानसभा का सत्र छोटा करने के विरोध में भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को विपक्ष की नेता वसुंधराराजे के नेतृत्व में धरना दिया। इससे पहले सभी विधायक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में एकत्रित हुए। इसके बाद ये विधायक राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को ज्ञापन देने राजभवन गए।


विधानसभा के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर हाथों में तख्ती लिए बैठे इन विधायकों ने काफी नारेबाजी की। इन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि जनहितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।



भाजपा के मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही कम से कम 5 दिन चलाना चाहते हैं, परंतु सरकार दो दिन की औपचारिकता पूरी करके ही सदन से भागना चाहती है। जनता बिजली की मार से त्रस्त है। अतिवृष्टि और अनावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। विधायक ऐसे में अपनी बात सदन में नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे। वे ज्ञापन में राज्यपाल से मांग करेंगे कि सदन को लंबा चलाया जाए।

विधानसभा में गूंजा मौलासर थाने में बलात्कार का मामला


विधानसभा में गूंजा मौलासर थाने में बलात्कार का मामला


सरकार ने कहा-महिला ने ज्यादती से किया इनकार
जयपुर। मौलासर में महिला के साथ थाने में ज्यादती के बहुचर्चित मामले में सरकार ने गुरुवार को सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित महिला के साथ किसी प्रकार की ज्यादती नहीं हुई है। महिला ने एफिडेविट देकर अपने साथ इस तरह का बर्ताव होने से इनकार किया है। इसके बावजूद इस मामले में जांच हो रही है। मामले को लेकर सदन में काफी देर शोर-शराबा होता रहा।
विधायक अमराराम ने अपराध बढ़ोतरी को लेकर अपने मूल सवाल के पूरक प्रश्नों के दौरान कहा कि थाने में महिला के साथ ज्यादती हुई है और इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल जवाब देते इससे पहले ही विधायक रूपाराम डूडी उठ खड़े हुए और इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया। उनका साथ विधायक नाथूराम सिनोदिया ने भी दिया। इधर अमराराम के पक्ष में माकपा विधायक पेमाराम और पवन दुग्गल भी उठ खड़े हुए और सदन में भारी शोर-शराबा शुरू हो गया।
विधायकों का कहना था कि पीडि़ता को लगातार पुलिस की ओर से धमकाया जा रहा है। इस दौरान विधायक रघु शर्मा ने भी माकपा विधायकों से इस मामले में सबूत लाने की बात कह दी। गृह राज्यमंत्री ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा कि महिला ने एफिडेविट देकर अपने साथ इस तरह का बर्ताव होने से इनकार किया है। इसके बावजूद इस मामले में जांच हो रही है। बहस के दौरान व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोपों को सदन की कार्रवाई से विलोपित कर दिया गया।

यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!

PIX: यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!PIX: यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!

लखनऊ­. यूपी की एक महिला आईएएस अफसर के लिए एक और सपा विधायक सिरदर्द बने हुए हैं। सत्‍ता के गलियारों में चर्चा तेज है कि विधायक जी इन आईएएस अफसर के इस कदर पीछे पड़े हैं कि दिन रात उन्‍हें न सिर्फ एसएमएस भेज रहे हैं, बल्कि पिछले दिनों वह उनके घर तक पहुंच गए।

मामले में आईएएस ने अपने मातहतों को जानकारी दी और साथ ही कहा है कि अगर जल्‍द ही विधायक जी का इलाज नहीं किया गया तो वह प्रधानमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत कर देंगीं।आईएएस से विधायक के प्रेम की यह कहानी सत्‍ता के गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है। सचिवालय के कर्मचारी हों या अधिकारी, सभी किस्‍से को चटखारे लेकर सुन और सुना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सपा के एक कद्दावर नेता के विधायक बेटे का दिल महिला आईएएस अफसर पर आ गया। उन्‍होंने इसके बाद उन्‍हें लगातार मैसेज भेजना शुरू किया। सूत्रों के अनुसार शुरुआत में तो इस अफसर ने इन मैसेज को इग्‍नोर किया लेकिन रात-बिरात मैसेज आने लगे तो उन्‍होंने इसकी शिकायत लखनऊ में बैठे प्रशासनिक आलाकमान से की।

आलाकमान ने विधायक के पिता से कहकर मामला शांत करा दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद फि‍र से मैसेजिंग का दौर शुरू हो गया। परेशान आईएएस अफसर ने एक बार फि‍र आलाकमान से शिकायत की और इस बार यह भी कहा कि अगर विधायक जी नहीं माने तो वह इसकी शिकायत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा सकती हैं। मामला गंभीर होता देख शासन हरकत में आया और इस बार शिकायत सपा आलाकमान से कर दी गई। सूत्रों के अनुसार विधायक जी को लखनऊ बुलाकर फटकार लगाई गई। लेकिन एक से दो दिन बीतने के बाद फि‍र विधायक आईएएस से मिलने देर रात उनके घर जा पहुंचे। बस यहां आईएएस का गुस्‍सा चरम पर पहुंच गया और उन्‍होंने विधायक को वहां से डांट डपटकर भगवा दिया।

मामले में जब भास्‍कर डॉट काम ने उन आईएएस से संपर्क किया तो उन्‍होंने कहा कि यह सब अफवाह है, वह अपना काम कर ऱ्ही हैं उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं। उनके पास भी यह अफवाह पहुंची थी, पर जो बात अफवाह हो उसके बारे में वह कुछ भी कैसे बोल सकती हैं।बात अगर उन्‍हीं वि‍धायक तक सीमि‍त होती, तो भी गनीमत थी। पर यहां तो लाइन लगी हुई है। ‘न खाता न बही, जौन पंडित सिंह कहैं वहै सही’ यह नारा विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के नाम के साथ उन की दबंगई और रसूख के चलते उन के साथ जुड़ा। पंडित सिंह ने अपनी कुर्सी का बेजा इस्तेमाल करते हुए गोंडा के सीएमओ को जबरन उठाने की जो हरकत की उसके चलते बाहुबली राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह आखिरकार अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।

गोंडा के सीएमओ एस पी सिंह को जबरन उनके घर से उठा ले जाने के आरोप से घिरे मंत्री को राज्य सरकार के दवाब मे स्तीफा देना पड़ा है। सूत्रों की माने तो राज्य सरकार अपनी छवि को ले कर बेहद चिंतित थी। इसी के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से दबाव बनाया गया और मंत्री जी को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। मंत्री जी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद विनोद सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल में व्याप्त अंतर्विरोधों को भी उजागर कर दिया है। उन्होंने अपने सहयोगी और प्रदेश के कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह के ऊपर उनके खिलाफ पूरा षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। राजस्व मंत्री ने आरोप लगाया की मंत्रिमंडल में सहयोगी होने के बावजूद भी दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, क्योंकि उन्होंने 2009 में गोंडा जिले में राजा आनंद सिंह के पुत्र को लोक सभा चुनाव में चुनौती दी थी। इसलिए अब वो मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है।

इस मामले पर राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह का कहना है कि‍ उन पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद है। सरकार की छवि को किसी तरह की ठेस न पहुचे, इसी के चलते उन्होने नैतिकता के आधार पर राज्यपाल को इस्तीफा सौपा है। वह हर जांच के लिए तैयार है।गोंडा के सीएमओ एस पी सिंह को जबरन उनके घर से उठा ले जाने वाले बाहुबली राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर सीएमओ के साथ बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की थी जिस को आज शाम तक मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाना है।अगर रिपोर्ट में मंत्री जी के खिलाफ लगे हुए आरोप सत्य साबि‍त होता है, तो मंत्री जी पर मामला भी दर्ज हो सकता है। सूत्रों की माने तो समाजवादी सरकार की छवि खराब होता देखा खुद मुख्यमंत्री की तरफ से पंडित सिंह पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया था। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने विनोद द्वारा पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने के आदेश दे दिए हैं।

किराया बढ़ा तो न्यूड हुई एक्ट्रेस

किराया बढ़ा तो न्यूड हुई एक्ट्रेस
मुंबई। जल्द पॉपुलर होने के लिए मॉडलों और एक्ट्रेसेज का न्यूड होना अब आम बात हो गई। इनमें अब नया नाम जुड़ा है रीमा शर्मा का। मॉडल और एक्ट्रेस रीमा शर्मा ने मुंबई में ऑटो व टैक्सी किराए में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया है। रीमा ने बताया कि उसने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी वसूली के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत न्यूड फोटोशूट करवाया है।

एनजीओ सिटीजन एक्शन फोरम ने रीमा को अपने न्यूज ब्लॉग के लिए न्यूड होने का ऑफर दिया था। रीमा ने बताया कि न्यूज 88 ने मुझसे संपर्क किया था। मुझे न्यूड फोटोशूट करवाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई क्योंकि ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की ओर से की जा रही मनमानी बड़ा मुद्दा है। ये लोग किराए में बढ़ोतरी की मांग नहीं मानने पर हड़ताल कर पूरे शहर को बंधक बना लेते हैं।

रीमा शर्मा साउथ की तीन चार फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में उसने एक तमिल फिल्म भी साइन की है। न्यूज 88 के मुताबिक मुंबई में 50 फीसदी ऑटो रिक्शा आज भी पुराने मीटर का यूज कर रहे हैं। 30 फीसदी टैक्सियों में मीटर खराब पड़े हैं। ऎसे में ऑटो और टैक्सी ड्राइवर सवारियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे है।

"रेप के 90 फीसदी मामलों में मर्जी से सेक्स"

"रेप के 90 फीसदी मामलों में मर्जी से सेक्स"
गुड़गांव। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सख्त चेतावनी के बावजूद हरियाणा में रेप की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में पिछले एक महीने में 19 रेप की घटनाएं सामने आ चुकी है। ताजा घटना गुड़गांव की है,जहां छह साल की एक बच्ची से तीन लोगों ने बलात्कार किया। आरोपियों ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और बलात्कार किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं।

इस बीच राज्य के कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयल का कहना है कि 90 फीसदी मामलों में आपसी सहमति से सेक्स होता है लेकिन बात बिगड़ने पर रेप का आरोप लगा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर रेप के मामलों की तह तक जाएं तो पता चलेगा कि पीडिता और आरोपी भागने वाले कपल होते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया मामले को ज्यादा तूल दे रहा है। उधर हरियाणा कांग्रेस के चीफ फूलचंद मुलाया का कहना है कि रेप की घटनाओं के पीछे बहुत बड़ी साजिश है। कांग्रेसी नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना हो रही है।

भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि इन बयानों से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। पहले तो वे कुछ करते नहीं और जब बात बिगड़ती है तो उल्टे सीधे बयान देते हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी कांग्रेसी नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ही रेप की परिभाषा बता दें। उन्होंने कहा कि ऎसे बयान देकर कांग्रेसी नेता महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को छुपाना चाह रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले खाप पंचायत ने रेप की बढ़ती घटनाओं को लिए लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहराया था। खाप पंचायत ने कहा था कि अगर लड़कियों की शादी 15 साल में कर दी जाए तो रेप की घटनाएं नहीं होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने भी खाप पंचायत के इस सुझाव का समर्थन किया था।

वीडियो क्लिपिंग बनाकर करता रहा रेप

वीडियो क्लिपिंग बनाकर करता रहा रेप
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में मोबाइल के जरिए अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर चार महीने तक देह शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता का मेडिकल शुक्रवार को कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मानसरोवर के असरपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि पड़ोस के मकान में किराए से रहने वाले राजकुमार नामक युवक ने उसकी पुत्री को प्रेम-पाश में फंसा लिया और अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी युवक ने मोबाइल के जरिए अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। बाद में आरोपी इसी क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म करने लगा। उसे इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिली। परिवार वालों से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया और रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रात को आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सांभर का रहने वाला है। और वह जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी युवक को पकड़ने के लिए सांभर थाने को भी जानकारी दे दी गई है।

ठगों के निशाने पर महिलाएं



ठगों के निशाने पर महिलाएं

बीकानेर। छह अक्टूबर को कोलायत तहसील के छीला काश्मीर गांव की महिलाओं के साथ ठग की घटना के विरोध में गुरूवार को पीडित परिवारों के सदस्यों व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पीडित एसपी से मिले और उन्हें आपबी ती बताई। उन्होंने बताया कि ठग गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं को ठगा और चलते बने।


घटना का पता चला तो उनका पीछा किया और पास ही के गांव मोडायत में उन्हें पकड़ लिया। वे उन्हें पकड़कर बज्जू थाने ले गए, जहां इनके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पीडितों का कहना है कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय छोड़ दिया। उन्होंने एसपी से बज्जू थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। विदित रहे कि गत सात अक्टूबर को बीकानेर शहर के सुभाषपुरा में दो ठगों ने गहने चमकाने के नाम पर ठगी की। लोगों ने उनमें से एक को पकड़ कर सदर थाने के सुपुर्द किया था। सदर पुलिस ने उसे 151 में गिरफ्तार किया और बाद में छोड़ दिया। पुलिस की इसी ढुलमुल नीति के कारण ठगों के हौसलें बढ़े हुए हैं।



ऎसे करते हैं ठगी

शहर व गांवों में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय है। ठग गिरोह में तीन से पांच सदस्य हैं। इनके निशाने पर सर्वाधिक महिलाएं हैं। यह महिलाओं को घर में अेकेला पाकर सोने-चांदी के गहनो को चमकाने के लिए प्रेरित करते हैं।

जब महिलाएं उन्हें सोना-चांदी के आभूषण चमकाने के लिए देती है तो यह उन्हें विशेष कैमिकल में डालकर सोने व चांदी का कुछ हिस्सा कैमिकल से उतारकर चलते बनते हैं, जिससे उन आभूषणों का वजन कुछ ग्राम कम हो जाता है। इसके बाद वह महिलाओं को गहने एक कपड़े में बांधकर देते और उन्हें आधे घंटे के बाद गहनों की पोटली खोलने की सलाह देते है। वे उन्हें कहते हैं कि आधे-घंटे बाद खोलोंगे तो गहने चमके हुए मिलेंगे। इस दरम्यिान वह फायदा उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैँ।




आमजन सतर्क रहें

आमजन से अपील है कि वह अनजान लोगों से सतर्क रहें। घर में किसी को प्रवेश न होने दें। पुलिस भी ऎसे में मामले नजर आने पर सख्ती बरत रही है। जिले में ठग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

राकेश सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक

"ममता" को तरसी बेटी

"ममता" को तरसी बेटी
बीकानेर। ऊपरवाले ने मां का आंचल छीना तो अस्पताल वालों ने दुत्कार दिया लेकिन, बात जब गांवों का दौरा कर रही शहर की कलेक्टर आरती डोगरा तक पहुंची तो चार साल की मासूम की सार-संभाल शुरू हो गई। मामला पीबीएम अस्पताल का है। गुरूवार शाम को लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैफर की गई बीमार महिला को दो अज्ञात व्यक्ति लेकर पीबीएम पहुंचे। यहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उसके साथ चार साल की मासूम यह नहीं समझ पा रही थी कि मां को क्या हो गया। इसी दौरान अस्पताल का स्टाफ आया और महिला के शव को बाहर गैलरी में निकाल दिया। मासूम को अपने हाल पर छोड़ दिया। रोती-बिलखती न तो किसी को अपना नाम बता रही थी और न ही पता।

अन्य मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ की संवेदनहीनता को लेकर चर्चाएं की और बात समासेवी आदर्श शर्मा तक पहुंची। इस बीच सूचना पर मीडिया भी अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल के स्टाफ से मासूम को सहारा देने की गुहार लगाई लेकिन, नतीजा सिफर रहा।

47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी


47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी
जयपुर। आयकर विभाग ने राजधानी के दो नामी ज्वैलरी और इस्पात ग्रुपों के यहां से 47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी है। दोनों ग्रुपों के 20 ठिकानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई गुरूवार दोपहर को समाप्त हुई। अतिरिक्त निदेशक संजीव ने बताया कि ज्वैलरी, प्रोपर्टी समेत कई बिजनेस चला रहे एक गु्रप के 12 ठिकानों पर छापों में 18.51 करोड़ रूपए की अघोषित आय मिली है। साथ ही 1 करोड़ की ज्वैलरी और कीमती रत्न जब्त किए हैं।

इस ग्रुप के जैसलमेर व मुम्बई के ठिकानों पर भी आय छिपाने वाले दस्तावेज मिले। इसी तरह इस्पात निर्माता और सिविल कॉन्ट्रेक्टर के 8 ठिकानों से 26.50 करोड़ रूपए की बेनामी आय पकड़ी गई। इसके
यहां से 87 लाख की ज्वैलरी भी मिली है।

मोटे ब्याज पर दे रखा है कर्ज
एक ग्रुप के पास से मिले दस्तावेज से पता चला है कि ग्रुप ने दूसरी कम्पनियों या व्यक्तियों को मोटे ब्याज पर लोन के रूप में बड़ी रकम दी। यह रकम कहां से आई, इस बारे में ग्रुप छिपाता रहा। दोनों ही ग्रुपों ने कई कम्पनियां अलग-अलग नामों से बना रखी थीं। हर कम्पनी में अपने ही घर वालों को पद दे रखे थे। कम्पनियां टर्नओवर गलत दर्शाकर हर साल करोड़ों रूपए की टैक्स चोरी कर रही थीं। अधिकांश कमाई प्रोपर्टी और होटलों में निवेश की गई है।










"यूपीए से तो अच्छे एमपी के डकैत"

"यूपीए से तो अच्छे एमपी के डकैत"
भोपाल। भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी का कहना है कि घोटालों में घिरी यूपीए सरकार से तो मध्य प्रदेश के डकैत अच्छे हैं। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली के समापन समारोह में गडकरी ने कहा कि शायद आपने पहले कभी 4.38 लाख करोड़ का घोटाला नहीं सुना होगा।

क्या आपने सुना है कि किसी डकैत ने 76 हजार करोड़ का सीडब्ल्यूजी घोटाला,1.76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला कर कुल 4.38 लाख करोड़ रूपए लूटे हों। बात यहीं तक नहीं है। 21 लाख करोड़ रूपए का काला धन भी विदेशी बैकों में रखा गया है।

अगर यह पैसा भारत वापस आ जाए तो देश का कायाकल्प हो सकता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश धनवान है लेकिन देश की जनता गरीब है। हमारे यहां इतना सोना है कि अगर सही तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो सोना इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गडकरी ने कहा कि अनेक देशों में ज्यादातर गाडियां एल्कॉहॉल से चलती हैं। अगर भारत में लोग एल्कॉहॉल को पेट में डालने के बजाय गाडियों में डालने लगें तो तेल इंपोर्ट पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने जरूरत ही नहीं रहेगी। हमारे देश का किसान भी एल्कॉहॉल बना सकता है।