शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

ठगों के निशाने पर महिलाएं



ठगों के निशाने पर महिलाएं

बीकानेर। छह अक्टूबर को कोलायत तहसील के छीला काश्मीर गांव की महिलाओं के साथ ठग की घटना के विरोध में गुरूवार को पीडित परिवारों के सदस्यों व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पीडित एसपी से मिले और उन्हें आपबी ती बताई। उन्होंने बताया कि ठग गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं को ठगा और चलते बने।


घटना का पता चला तो उनका पीछा किया और पास ही के गांव मोडायत में उन्हें पकड़ लिया। वे उन्हें पकड़कर बज्जू थाने ले गए, जहां इनके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पीडितों का कहना है कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय छोड़ दिया। उन्होंने एसपी से बज्जू थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। विदित रहे कि गत सात अक्टूबर को बीकानेर शहर के सुभाषपुरा में दो ठगों ने गहने चमकाने के नाम पर ठगी की। लोगों ने उनमें से एक को पकड़ कर सदर थाने के सुपुर्द किया था। सदर पुलिस ने उसे 151 में गिरफ्तार किया और बाद में छोड़ दिया। पुलिस की इसी ढुलमुल नीति के कारण ठगों के हौसलें बढ़े हुए हैं।



ऎसे करते हैं ठगी

शहर व गांवों में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय है। ठग गिरोह में तीन से पांच सदस्य हैं। इनके निशाने पर सर्वाधिक महिलाएं हैं। यह महिलाओं को घर में अेकेला पाकर सोने-चांदी के गहनो को चमकाने के लिए प्रेरित करते हैं।

जब महिलाएं उन्हें सोना-चांदी के आभूषण चमकाने के लिए देती है तो यह उन्हें विशेष कैमिकल में डालकर सोने व चांदी का कुछ हिस्सा कैमिकल से उतारकर चलते बनते हैं, जिससे उन आभूषणों का वजन कुछ ग्राम कम हो जाता है। इसके बाद वह महिलाओं को गहने एक कपड़े में बांधकर देते और उन्हें आधे घंटे के बाद गहनों की पोटली खोलने की सलाह देते है। वे उन्हें कहते हैं कि आधे-घंटे बाद खोलोंगे तो गहने चमके हुए मिलेंगे। इस दरम्यिान वह फायदा उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैँ।




आमजन सतर्क रहें

आमजन से अपील है कि वह अनजान लोगों से सतर्क रहें। घर में किसी को प्रवेश न होने दें। पुलिस भी ऎसे में मामले नजर आने पर सख्ती बरत रही है। जिले में ठग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

राकेश सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें