शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी


47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी
जयपुर। आयकर विभाग ने राजधानी के दो नामी ज्वैलरी और इस्पात ग्रुपों के यहां से 47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी है। दोनों ग्रुपों के 20 ठिकानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई गुरूवार दोपहर को समाप्त हुई। अतिरिक्त निदेशक संजीव ने बताया कि ज्वैलरी, प्रोपर्टी समेत कई बिजनेस चला रहे एक गु्रप के 12 ठिकानों पर छापों में 18.51 करोड़ रूपए की अघोषित आय मिली है। साथ ही 1 करोड़ की ज्वैलरी और कीमती रत्न जब्त किए हैं।

इस ग्रुप के जैसलमेर व मुम्बई के ठिकानों पर भी आय छिपाने वाले दस्तावेज मिले। इसी तरह इस्पात निर्माता और सिविल कॉन्ट्रेक्टर के 8 ठिकानों से 26.50 करोड़ रूपए की बेनामी आय पकड़ी गई। इसके
यहां से 87 लाख की ज्वैलरी भी मिली है।

मोटे ब्याज पर दे रखा है कर्ज
एक ग्रुप के पास से मिले दस्तावेज से पता चला है कि ग्रुप ने दूसरी कम्पनियों या व्यक्तियों को मोटे ब्याज पर लोन के रूप में बड़ी रकम दी। यह रकम कहां से आई, इस बारे में ग्रुप छिपाता रहा। दोनों ही ग्रुपों ने कई कम्पनियां अलग-अलग नामों से बना रखी थीं। हर कम्पनी में अपने ही घर वालों को पद दे रखे थे। कम्पनियां टर्नओवर गलत दर्शाकर हर साल करोड़ों रूपए की टैक्स चोरी कर रही थीं। अधिकांश कमाई प्रोपर्टी और होटलों में निवेश की गई है।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें