मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

पं. नवल किशोर शर्मा नहीं रहे


loading...

पं. नवल किशोर शर्मा नहीं रहे
कई दिन से बीमार थे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, देर रात थम गईं सांसें, आज जयपुर के आदर्श नगर श्मशान में होगा अंतिम संस्कार

जयपुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा का सोमवार को यहां फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 88 वर्षीय शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार थे, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शर्मा पिछले साल भर से अस्वस्थ थे, उन्हें चार बार हार्ट अटैक आया था, इस दौरान कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिछले दो दिन से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, सोमवार रात 11.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र बृजकिशोर शर्मा राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।

शर्मा की पार्थिव देह को सुबह फोर्टिस अस्पताल से उनके जनता कॉलोनी स्थित निवास बी-50 ले जाया जाएगा, वहां सुबह 7.30 बजे से पार्थिव देह को जनता के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। दोपहर बाद 3.30 बजे आदर्श नगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शर्मा के निधन के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर सांसद महेश जोशी भी अस्पताल में मौजूद थे।

शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान, प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक जताया है। हवामहल और दौसा क्षेत्र से कई कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग अस्पताल की ओर दौड़े। पं. शर्मा अपने जमाने के कद्दावर नेता रहे। वे पांच बार कांग्रेस से सांसद रहने के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष, नेफेड के अध्यक्ष सहित कई अहम सार्वजनिक पदों पर रहे।

युवाओं को प्रोत्साहन दिया : गहलोत

पंडित नवल किशोर शर्मा के साथ एक पूरी पीढ़ी चली गई है। उनका मेरे प्रति बड़ा स्नेह रहा। वे पुरानी पीढ़ी के बड़े स्तंभ थे। वे स्टेट-फॉरवर्ड नेता थे और अपने खुले विचारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बेबाक बयानी से कभी परहेज नहीं किया। अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार

दलगत राजनीति से ऊपर थे : वसुंधरा

प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने नवल किशोर शर्मा के निधन को न केवल कांगे्रस बल्कि प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि नवलजी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश हित में काम किया। वे आज ही उनसे मिलकर आईं थीं। अहसास नहीं था कि वे इतनी जल्दी चले जाएंगे।

देसी बाबा विदेशी भक्त...

जैसलमेर. जैसलमेर भ्रमण पर आई विदेशी बाला साधु के साथ उसी 



मुद्रा में फोटो खिंचवाने बैठ गई। 

फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया



अजमेर.रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की टिकट कलेक्टर भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा में रविवार को डीबीएन स्कूल सेंटर में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पटना बिहार निवासी विनय कुमार अपने साथी संजीत कुमार की जगह परीक्षा में बैठा था। रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों की सजगता से आरोपी को दबोच लिया गया। मौके पर ही उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया।रेलवे अधिकारियों ने आरोपियों को रामगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने भादंसं की धारा 419 व 420 और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वीडीएस कासवान की ओर से आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टिकट कलेक्टर भर्ती की द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा रविवार सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई थी।

रामगंज स्थित डीबीएन स्कूल परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, अटेंडेंस शीट और मूल आवेदन पत्र की जांच के दौरान परीक्षक को एक परीक्षार्थी बिहार के चक नवादा पटना निवासी संजीत कुमार पुत्र योगी यादव के फोटो मिलाने पर शक हुआ था। परीक्षक ने भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को संदिग्ध परीक्षार्थी के बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 10 में संजीत कुमार की जगह परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को निगरानी में रखा। परीक्षा समाप्त होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने पहले तो खुद को संजीत कुमार बताया, लेकिन उसकी हैंड राइटिंग, अंगूठा निशानी और फोटोग्राफ मिलान के बाद उसने सच्चाई उगल दी। उसने कबूल किया कि वह पटना सलेमपुर निवासी विनय कुमार केवट पुत्र बुध देव केवट है। उसने संजीत यादव की जगह फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी है। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य अभ्यर्थी पटना निवासी बिशुनदेव कुमार पुत्र ओमप्रकाश मौके पर पहुंचा और उसने विनय कुमार को संजीत कुमार के नाम से संबोधित करते हुए रेलवे अधिकारियों के सामने उसकी पैरवी की।
अधिकारियों ने उसे भी आरोपी का सहयोगी मानते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने सहयोगी के खिलाफ भी धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दोस्ती की खातिर

पुलिस के अनुसार आरोपी विनय कुमार यादव से गहनता से पूछताछ की जा रही है। शक है कि उसका संबंध परीक्षाओं में नकल कराने वाले बड़े गिरोह से है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनय कुमार ने बताया कि असली अभ्यर्थी संजीत कुमार उसका दोस्त है। उसकी मदद के लिए वह उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस को आरोपी के बयान में सच्चई नजर नहीं आ रही है।

शक है कि परीक्षाओं में धन लेकर फर्जी परीक्षार्थी मुहैया कराने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। आरोपी के सहयोगी बिशुनदेव से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बिशुनदेव ने विनय के पकड़े जाने पर उसे बचाने की कोशिश की थी। थाना प्रभारी कुशाल चौरड़िया ने बताया कि असली अभ्यर्थी की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों से इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल सहित एक अभ्यर्थी पकड़ा

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि टिकट कलेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा को संवेदनशील मानते हुए चैकिंग के सख्त इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के दौरान पटना के बाढ़ निवासी संजय कुमार जायसवाल पुत्र सुशील कुमार के पास मोबाइल फोन बरामद किया गया। परीक्षा नियमों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, लैपटॉप और अन्य सामग्री ले जाने पर रोक है। इस बारे में अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे। पकड़े गए अभ्यर्थी का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। सख्त चैकिंग व्यवस्था का नतीजा

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि रेलवे टीसी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा को संवेदनशील माना जाता है। इस कारण एहतियात के तौर पर चैकिंग व्यवस्था कड़ी की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी और फोटो लिए गए थे।

प्रवेश पत्र, उपस्थिति शीट और मूल आवेदन पत्रों में फोटो का मिलान किया गया था। कड़ी चैकिंग का नतीजा था कि फर्जी अभ्यर्थी विनय कुमार पकड़ा गया। कासवान ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए बोर्ड ने विशेष चैकिंग व्यवस्था बनाई है। इसे गोपनीय रखा गया है।

देश के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक ही दिन कराई परीक्षा

रेलवे में टिकट कलेक्टर पदों पर भर्ती के लिए देश भर के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड ने रविवार 7 अक्टूबर को एक ही दिन मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका फायदा यह है कि इस पद के लिए एक अभ्यर्थी एक ही भर्ती बोर्ड में आवेदन और परीक्षा कर सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से रोजगार सूचना संख्या 03/2008 कोटि संख्या-5 टिकट कलेक्टर के 30 पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय चरण लिखित परीक्षा 303 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा था। परीक्षा में 54.46 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

पुलिस को वारदात खुलने का भरोसा


आईजी ने किया बैंक का मौका मुआयना

जैसलमेर  पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज डी.सी. जैन ने सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जैसलमेर शाखा का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बैंक में 83 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसे लेकर पुलिस गंभीरता से मामले की परतें खोलने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को आईजी जैन जैसलमेर पहुंचे और बैंक शाखा का मौका मुआयना किया। उन्होंने सुरंग खोदने वाले स्थान से लेकर बैंक परिसर का पूरी तरह से अवलोकन किया। उन्होंने चेस्ट रूम को भी देखा। आईजी जैन ने पुलिस अधीक्षक ममता राहुल से मामले की बारीकी से जानकारी ली। वहीं बैंक मैनेजर से भी मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल विश्नोई, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जैसलमेर उप अधीक्षक शायरसिंह, शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह तथा बैंक मैनेजर एस.एस. राजुपरोहित भी थे।

वारदात खुलने का पूरा भरोसा 
आईजी जैन ने बैंक चोरी की वारदात खुलने का पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बातचीत में बताया कि मामले की तहकीकात पुलिस सजगता से कर रही है। एक एक पहलू पर गौर किया जाकर बारीकी से जांच चल रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य स्थानों पर इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हुई है, उस संबंध में भी वहां के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। आईजी जैन ने बताया कि जैसलमेर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जोधुपर में हर रोज फीड बैक लिया जा रहा है और शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।

 






पंचमुखी हनुमान के अद्भुत करिश्मे



कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में एक मंदिर है। जिसका रहस्य काफी पुराना और पाताल लोक से है। शास्त्रों के मुताबिक उस मंदिर में भगवान राम भी पहुंच चुके हैं। मंदिर का निर्माण 1882 में हुआ था।
 


मंदिर में डेढ़ हजार साल पुरानी एक पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति है। लेकिन मूर्ति की कहानी 17 लाख साल पुरानी है। क्योंकि उस मूर्ति का संबंध त्रेता युग से है।



शास्त्रों के मुताबिक पंचमुखी हनुमान समुद्र निवासी थे। लेकिन कुछ साल पहले उस जगह पर एक विचित्र घटना घटी थी। जब कोई मंदिर नहीं था। मंदिर के स्थान पर एक तपस्वी तपस्या किया करते थे। सालों तक तपस्या करने के बाद उन्हें एक दिन सपने में पंचमुखी हनुमान का दर्शन हुआ। सपने में हनुमान जी ने उनसे कहा कि मैं इस जगह के नीचे पाताल लोक में निवास कर रहा हूं। लेकिन तुम मुझे यहां स्थापित करो।मान्यता है कि सपने में कहे अनुसार पंचमुखी मूर्ति जमीन के अंदर से निकालने लगे। जिस जगह पर स्थित है उस जगह से ठीक 11 मुट्ठी मिट्टी हटाई गई थी और हनुमान जी मूर्ति प्रकट हुई।



मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर में सिर्फ 11 या 21 परिक्रमा लगाने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। अब तक लाखों लोग अपने दुखों से निजात पा चुके हैं।



कराची के उस मंदिर में हिंदू परंपरा के तमाम देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। लेकिन उस मंदिर में हर समुदाय के लोग जाते हैं।

खटाखट खबरे जैसलमेर की

खटाखट खबरे जैसलमेर की 


आबकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पोकरण ग्राम पंचायत बारहठ का गांव स्थित भाखरी गांव में सोमवार की शाम को आबकारी अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध जताया। आबकारी अधिकारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम को भाखरी गांव स्थित खेतदान पुत्र तेजदान चारण के यहां दबिश दी। लेकिन किसी प्रकार का कोई माल नहीं मिला। आबकारी अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने आबकारी की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आबकारी टीम के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के बाद भी उन्होंने घर पर दबिश दी तथा उनके घर पर आए मेहमान को उठाकर ले जाने लगे। आबकारी टीम के इस रवैये के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने पोकरण आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा देर शाम तक समझाईश का दौर जारी रहा।


संसदीय सचिव ममता भूपेश ने अमन चैन की दुआ मांगी
जैसलमेर संसदीय सचिव ममता भूपेश सोमवार को जैसलमेर पहुंची। उन्होंने सोमवार को ही तनोट माता के दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं तनोट के रास्ते में आए गांवों में ग्रामीणों से भी मिलीं। संसदीय सचिव ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा भी किया।  
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर संसदीय सचिव ममता भूपेश से पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुलाकात कर जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया। उनके साथ यूथ कांग्रेस के अमरदीन फकीर भी थे। विधायक शाले मोहम्मद ने संसदीय सचिव को जैसलमेर के संबंध में जानकारी दी और उनका अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। निशुल्क दवा के रूप में बहुत बड़ी योजना शुरू की है। कांग्रेस सरकार ने इन चार वर्षों में इतना विकास किया है जितना पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ है। इसी के बलबूते कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है। कांग्रेस में आपसी फूट के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की फूट नहीं है। फूट तो भाजपा में नजर आ रही है। उनकी अंदरूनी कलह सड़कों पर आती है।


गोचर व ओरण भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग

पोकरण  ग्राम पंचायत नोख के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नोख में खसरा संख्या 1597, 1226, 1703, 1672, 1536 गोचर, ओरण भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत के उपरोक्त खसरा संख्या राजस्व रिकॉर्ड में गोचर ओरण भूमि दर्ज है।

जिसमें बाहर के लोगों एवं गांव के लोगों ने जानबूझकर नाजायज तौर पर कब्जा कर उस पर पत्थर की पट्टियां व लोहे की जाली लगाकर उस भूमि में काश्त कर दी है, जो अवैध काश्त है। उन्होंने बताया कि यह भूमि गोचर है तथा इस प्रकार नाजायज कब्जा करने से अन्य कई लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यदि समय रहते नहीं हटाया गया तो मौके पर शांतिभंग होने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में तीन बार तहसीलदार को मिलकर बात की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तोम मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रंजनसिंह भाटी, दिलिपसिंह, भंवरसिंह, नखतसिंह, सांगसिंह, भैराराम, रतनाराम, चुतराराम, इंद्रसिंह, शंकराराम, आसुराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

हत्या की, हाथ-पांव बांधे और शव माही नदी में फेंक दिया



बांसवाड़ा। रतलाम मार्ग पर गेमन पुल के निकट माही नदी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।उसके हाथ और पांव बंधे हुए थे और गले में भी रस्सी बंधी हुई थी। शव काफी पुराना होने के कारण सड़ गया है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मुर्दा कोठरी में रखवाया है और आसपास के सभी थानों और पड़ोसी राज्यों में भी सूचना भेज दी है। प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके हाथ-पांव बांधकर माही नदी में शव फेंक दिया गया है।
दानपुर रोड स्थित पाडला चौकी पर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सूचना दी कि माही नदी में गेमन पुल के निकट कोई शव पड़ा है। कुछ देर बाद मौके पर एएसआई मनोहर सिंह व पुलिसकर्मी पहुंचे। जानकारी मिलने पर एसपी डीएस चुंडावत और डीएसपी जीवन सिंह भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि गला घोंट कर हत्या की गई है। मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी और हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। कोई भी पहचान का कागज या अन्य वस्तु मृतक के कपड़ों से बरामद नहीं हुई। आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई। मृतक के शरीर पर जींस, ब्लैक धारियों वाली शर्ट, लाल रंग की बनियान है।प्रदेशभर में सूचनासीओ जीवन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों को शव के बारे में जानकारी भिजवा दी गई है। साथ ही स्टेट कंट्रोल रूप में भी जानकारी दे दी गई है। मृतक के फोटो आदि भेज दिए गए हैं। पहचान नहीं होने के कारण मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!

क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब! 

दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया पर फिर दाग लगा है। मैच फिक्सिंग के एक खुलासे ने एक बार फिर इस खेल की गरिमा को गिरा दिया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6 क्रिकेट अंपायरों के असली चेहरे एक स्टिंग ऑपरेशन में बेनकाब हो गए हैं। ये सभी अंपायर पैसे लेकर मैच फिक्स करने को तैयार हो गए थे।

प्राइवेट न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि श्रीलंका के गामिनी दिसानायके, मॉरिस विंस्टन और सागर गलागे (तस्वीर में), बांग्लादेश के नादिर शाह और पाकिस्तान के नदीम गौरी व अनीस सिद्दीकी पैसे लेकर मैच फिक्स करने को तैयार हो गए। लेकिन नदीम गौरी और नादिर शाह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

नादिरशाह
क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!

बांग्लादेशी अंपायर नादिर शाह ने अंडरकवर रिपोर्टर को बताया कि वह किसी भी इंटरनेशनल, लीग या घरेलू क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए तैयार हैं। क्लोज नो बॉल, एलबीडब्लू, बल्ले का हल्का किनारा और रन आउट जैसी चीजों में मैं आपकी मदद कर सकता हूं। स्टिंग ऑपरेशन में नादिर शाह ने आउट, नॉट आउट देने की बात कही। नादिर शाह ने 40 से ज़्यादा वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। नादिर शाह ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के क्रिकेटर नासिर जमशेद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई मैच फिक्स किए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के अंपायर अपने देश के क्रिकेटरों की 'मदद' के लिए हमेशा तैयार हैं। हालांकि, शाह ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।

नदीम गौरीक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के अंपायर नदीम गौरी का भी चेहरा बेनकाब हो गया। गौरी ने माना कि वे भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में फैसले सुना सकते हैं। इसके बदले में वे ब्लैक मनी लेने के तैयार हो गए। नदीम ने 43 वनडे, 14 टेस्ट मैचों और 4 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

सागर गलागे
क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
श्रीलंका के अंपायर सागर गलागे पर श्रीलंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के लिए तैयार होने का आरोप है। निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर 23 अगस्त को गलागे से मैच फिक्स करने की बात की थी। टीवी चैनल का दावा है कि अंपायर तुरंत मैच फिक्सिंग के लिए तैयार हो गए थे। गलागे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अभ्यास मैच में चौथे अंपायर थे। सागर गलागे स्टिंग ऑपरेशन में श्रीलंका क्रिकेट लीग के मैचों में 15 हजार रुपये (भारतीय मुद्रा) के एवज में पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, टॉस रिपोर्ट और दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के नाम भी बताने को तैयार हो गए थे। गलागे स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर इमरान नजीर को श्रीलंका क्रिकेट लीग के दौरान आउट करार देने के लिए तैयार हो गए। गलागे ने यहां तक वादा कर दिया कि वे भारत के हक में फैसले करवाने के लिए मैच रेफरी और अन्य अधिकारियों को 'मैनेज' करेंगे।

मॉरिस विंस्टन डेला जिल्वाक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
श्रीलंका के इस अंपायर ने भी मैच फिक्सिंग के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात कही। मॉरिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट, टॉस रिपोर्ट और खिलाड़ियों के नाम साझा किया। इसके बदले में उन्होंने 15 हजार रुपये (भारतीय) की मांग की। मॉरिस का नाम श्रीलंकाई अंपायर सागर ने अंडरकवर एजेंट को बताया था।

गामिनी दिसानायके और अनीस सिद्दीकीक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
गामिनी दिसानायके ने स्टिंग ऑपरेशन में यह दावा किया कि श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों को शराब पीलाकर कोई भी फैसला करवा सकते हैं।
वहीं, पाकिस्तान के अंपायर अनीस सिद्दीकी ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि वह पैसे लेकर भारत के पक्ष में कोई भी निर्णय करवा सकते हैं। अनीस ने यह वादा भी किया कि वह पीसीबी से भारत के हक में फैसले करवा सकते हैं।

बाड़मेर कचहरी परिसर से फटाफट खबरें ...आज की ताज़ा खबरें


दानदाता व भामाशाहों का सहयोग होगा मुहैया
अस्पतालों व विद्यालयों में प्राथमिक
सुविधाएं विकसित करने पर जोर
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने भामाशाहों से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्थित राजकीय विद्यालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं संसाधनों के विकास के लिए अधिकाधिक विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेने का आहवान किया है। वह सोमवार को निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिए जाने बाबत कार्ययोजना एवं प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की स्वतन्त्र संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, दानदाताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय को गोद लेने के प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकार करने की योजना तैयार की गई है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत रख रखाव, मरम्मत आदि का कार्य संबंधित संस्था द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा विद्यालयों के प्राथमिकता एवं आवश्यकता के अनुरूप करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव पर निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा गोद लिए जाने बाबत विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम बार दानदाता संस्था से कम से कम 3 वर्ष व अधिकतम 5 वर्ष का अनुबन्ध किया जाएगा। दानदाता संस्था के द्वारा सीएचसी के लिए प्रथम वर्ष में 3.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख, पीएचसी के लिए प्रथम वर्ष में 2.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख, प्राईमरी एवं मिडिल स्कूल के लिए प्रथम वर्ष में 1.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात 0.5लाख, भ्पहीध्भ्पहीमत ैमबवदकंतल ैबीववसे के लिए प्रथम वर्ष में 1.50 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख खर्चा किया जाएगा।

एटूरू ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भौतिक संसाधनों की कमी नहीं है। ऐसे में यहां निजी कम्पनियों को चिकित्सा कर्मियों के नियोजन में आगे आना चाहिए तथा अपनी तरफ से चिकित्सालय में साफ सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी कार्मिक रखे जाए, जिन्हें भुगतान निजी कम्पनी प्रदान करें। क्योंकि जिले के सबसे बडे चिकित्सालय में मानवीय संसाधनों की कमी है।

उन्होने शिक्षा विभाग से अपेक्षा की कि जिन स्कूलों को दानदाता गोद ले अथवा सहयोग प्रदान करे उनमें परिणाम श्रेष्ठ रहना चाहिए। उन्होने पंचायत समितिवार स्कूलों तथा विद्यालयों की सूची बनाकर उनमें उपलब्ध संसाधनों तथा आवश्यकताओं की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में चार दिवारी, शौचालय, खेल सुविधाएं तथा पेयजल शोधक संयंत्र लगाने जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को दानदाताओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होने इस योजना में प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों तथा अस्पतालों में प्राथमिक सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया।

बैठक में केयर्न, राजवेस्ट के प्रतिनिधि तथा दानदाता मौजूद थे।

0-

बैठक आज
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम के संबंध में उपखण्ड स्तरीय बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित की जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर शंकरलाल ने गुडामालानी उपखण्ड स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारियों को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर एटूरू ने कहा कि जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य पदार्थो के नमूनों की जांच कराने तथा शहर में डीडीटी छिडकाव कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जलापूर्ति की अवधि, हैण्ड पम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होने बिजली आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त व खराब ट्रान्सफार्मर तथा मीटरों को बदलने में लगने वाले समय की समीक्षा की। उन्होने खराब मीटरों वाले मामलों में औसत के आधार पर बिजली के बिल देने की समीक्षा की। उन्होने जलापूर्ति वाले स्त्रोतों के पृथक फीडरों पर नियमित आपूर्ति रखने को कहा।

बैठक में जलदाय, विद्युत, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण आज व कल
बाडमेर, 8 अक्टूबर। बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 तथा 10 अक्टूबर को तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को भाग संख्या 1 से 44 तक नियुक्त बीएलओं का प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, भाग संख्या 45 से 88 तक का प्रशिक्षण दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक तथा भाग संख्या 89 से 138 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार 10 अक्टूबर को भाग संख्या 139 से 180 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, भाग संख्या 181 से 220 तक का प्रशिक्षण दोपहर 1.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तथा भाग संख्या 221 से 265 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

0-

विभागों में उपस्थिति की जांच
चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी विशनाराम चौधरी द्वारा सोमवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पीएचईडी धनाउ में च.श्रे.कर्म. तेजसिंह, रामावि सावा में व.अ. शेरसिंह मीणा, रामावि ईटादा में व.अ. गुरूप्रीतसिंह तथा राप्रावि ईटादा में अध्यापक मूंशीलाल मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान दोपहर 12.30 बजे आंगनवाडी केन्द्र धनाउ बन्द पाया गया।

0-

भारतीय वायुसेना की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर



भारतीय वायुसेना की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर

वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में शपथग्रहण समारोह का आयोजन
वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में आज प्रातः वायुसेना दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग आर एन गायकवाड़ ने सभी वायुयोद्घा, असैनिक एवं डी एस सी कार्मिकों को निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में स्टेशन के सभी कार्मिक उपस्थित थे। वाय अफसर कमांडिंग ने अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को इस अवसर पर सम्बोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह के अन्त में सभी कार्मिकों ने वायुसेनागान की प्रस्तुति दी।वयु अफसर कमांडिंग ने सेना के सर्वोच्च कमाण्डर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं राज्य मंत्री, वायुसेनाध्यक्ष, दक्षिण पश्चिम वायु कमान मुख्यालय के वायु अफसर कमांडिंगइन-चीफ के द्वारा भारतीय वायुसेना की 80वीं वर्षगाँठ के अवसर पर भेजे गए संदेश पॄकर सुनाऍं।

समारोह में स्टेशन के वायुयोद्घाओं एवं अन्य कार्मिकों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए वायुसेनाध्यक्ष, दक्षिण पश्चिम वायु कमान मुख्यालय के वायु अफसर कमांडिंगइन-चीफ एवं वायु अफसर कमांडिंग वायुसेना स्टेशन, जोधपुर द्वारा मेडल एवं प्रशंसापत्र भी वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर आर एन गायकवाड़ द्वारा प्रदान किए गए।

खट्टा खट्ट राजस्थानी खबरा ....ख़ास आप राजस्थानी भाई बहनों सारु ....

  खट्टा खट्ट राजस्थानी खबरा ....ख़ास आप राजस्थानी भाई   बहनों सारु ....

राज्‍य

पांडुलिपियां ने आर्थिक सहयोग
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी री ओर सूं 2012-13 री 57 राजस्थानी पांडुलिपियों ने 5 लाख 77 हजार रुपया रो सहयोग घोषित व्‍यो है। अकादमी री ओर सूं इण बार 20 जिलां रा और एक प्रवासी राजस्थानी साहित्यकार पांडुलिपियं ने आर्थिक सहयोग दियो जावेला है। या जाणकारी अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू सूं प्राप्‍त व्‍ही है।


सत्ता रा गलियारां में गम गी राजस्थानी भाषा : डॉ. देवल
12 वीं शताब्दी सूं शुरू व्‍ही राजस्थानी भाषा आजादी तक खुब उन्नति की दी । पण आजादी रे बाद या सत्ता रा गलियारे में गुम व्‍हैगी , जिणरे कारण वा अब तक संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल नी व्‍है सकी। या वात राष्ट्रीय साहित्य सेमिनार उदयपुर में 2 अक्‍टूबर ने डॉ. सी.पी. देवल कही। डॉ. देवल रे अनुसार 12 वीं शताब्दी सूं राजस्थानी खुब तरक्की की दी, इणरो उत्कृष्ट क्लासिक उदाहरण है पृथ्वीराज रासो, वेली रुक्मणी कृष्णरी, अचलदास खींची री वचनिका।


राजस्थान के चार खिलाड़ी सेंट्रल जोन टीम में .
जयपुर। राजस्थान रा चार खिलाडिय़ा रो चयन दिलीप ट्रॉफी री सेंट्रल जोन टीम में व्‍यो है। राजस्थान ने रणजी चैंपियन बणावे में अहम भूमिका निभावा वाळा बल्लेबाज रॉबिन बिष्ट, विनीत सक्सेना व अशोक मेनारिया रे अलावा युवा तेज गेंदबाज रितुराज सिंह ने भी टीम में लियो गयो है।




पुलिस अधीक्षक बाड़मेर रा बेंका री सुरक्षा व्यवस्था ने परखी

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट जैसलमेर में बेंक में सेंधमारी रे बाद एहतियात रे तौर पर शहर रे विभिन्न बेंका में जा’र सुरक्षा व्यवस्था री परख करी। वणा जैसलमेर की घटना सूं सबक ले’र बेंका री सुरक्षा व्यवस्था ने पुख्ता करवा रे बारे में चर्चा कीदी। वणा बतायो की बेंका ने अप्रिय घटना सूं बचावा रे वास्‍ते स्रगळा बेंका में नाईट विजन कैमरे लगावणा अर ,बेंका ने हॉट लाइन सूं सम्बंधित थाणा सूं जोड़णा है।

साहित्यकार सुमेरसिंह शेखावत रो निधन
सीकर। राजस्थानी भाषा रा प्रख्यात साहित्यकार सुमेरसिंह शेखावत रो 3 अक्‍टूबर दोपहर में स्‍वर्गवास व्‍है ग्‍यो। वे 75 साल रा हा। साइलेंट हार्ट अटैक वेवा री वजह सूं वांरां देहांत व्‍यो। शेखावत रो राजस्थानी भाषा साहित्य में अहम योगदान रियो हो। वणा राजस्थानी भाषा री चार पोथियां लिखी हैं।



राष्‍ट्र

जो नी हारें हालात सूं विणरे जज्‍बा ने सलाम
नागपुर। पांच साल पेहली एक रेल हादसा में एक पैर गंवा चुक्‍या अशोक मुन्ने एवरेस्ट फतह करवा री ठाणी है। हादसा सूं पेहली तैराकी, मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक में माहिर हा मुन्‍ने । एक अमेरिकी कंपनी रा उच्च तकनीक सूं लैस कृत्रिम पगा रे स‍हारे अशोक महाराष्ट्र री सबसूं ऊंची पहाड़ी कलसुबाई समेत मध्यप्रदेश रे पातालकोट, पचमढ़ी में सफल ट्रैकिंग कर चुक्‍या हैं।


पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर। 4 अक्‍टूबर ने स्वदेश निर्मित और परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 रो सफल परीक्षण कियो गयो। इण्‍ने ओडीशा में चांदीपुर रे इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के परिसर-3 सूं दाग्‍यो गियो। इसरी मारक क्षमता 350 किमी तक है।


स्पोट्र्स टीचर बनी मिसेज इंडिया

नई दिल्ली। रेबेका लॉगिन बेन खुद खेले भी हैं और सिखावे भी हैं। या एक स्पोर्टस टीचर है जो अब मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड चुनी गी है।। दूसरे नंबर पर निशा शर्मा और प्रीती सिंह री। दोया रे बीच मुकाबलो बराबरी रो रियो।


महामहिम री महानता
प्रणब मुखर्जी जद राष्ट्रपति बणियां तो सब केवा लागा के अबे वाने प्रोटोकॉल री वजह सूं दादा नी कियो जा सकेला। पण अब खुद प्रणब साफ कर दि दो के वांने अंग्रेजां रा बणाया प्रोटोकॉल पसंद नी है। वे आम लोगों री तरह रेणो चावे हैं। अटा तक कि वांने 'महामहिम' और 'माननीय' जस्‍या शब्दां पे भी आपत्ति है। इसके बजाय वे केवे हैं कि अगर जरूरी वे तो 'श्री' केवो।

गोवा में घरेलू महिलावं ने हर माह हजार रुपए का भत्ता


घरेलू महिलावां ने हर माह महंगाई भत्ता
पणजी। गोवा सरकार राज्य री घरेलू महिलावां ने हर माह एक हजार रुपए महंगाई भत्ता देवेला। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 2 अक्‍टूबर ने इणरी घोषणा की दी। रुपिया महिलावां रे बैंक खाता में डाल्‍या जावेला। इणरो लाभ वणा महिलावां ने मिलेगा जिणरे घर री सालाना आय तीन लाख रुपए सूं कम होगी।



अन्‍तर्राष्ट्रीय

बांट रियो है 'रॉबिनहुड'

जर्मनी रे ब्रॉन्शविग शहर में एक रहस्यमय आदमी गरीबां ने बंद लिफाफा में हजारों यूरो बांट रियो है। इण अनाम आदमी द्वारा अब तक गुप्त तरीके सूं बांटी गई धनराशि दो लाख यूरो रो आंकड़ो पार कर चुकी है। जर्मन अखबार इण शख्स ने 'आधुनिक रॉबिनहुड' करार दे रिया हैं।



लंदन में भारतीय डॉक्टर री गांधीगीरी
लंदन। ब्रिटेन में गलत फैसले रे खिलाफ डॉ. नरेन्‍द्र कपूर महात्‍मा गांधी रो रास्‍तो अपनायो है। वांने कैंब्रिज हॉस्पिटल सूं दो साल पेहले हटा दि दा हा। आरोप योग्यता की कमी रो हो । इण साल जुलाई में कोर्ट डॉ. नरेन्‍द्र कपूर रे पक्ष में फैसलो सुणायो पण बहाली नी हो सकी। अबे डॉ. कपूर पांच दिन रा अनशन पे है।

गोळकुण्‍डा रो हीरो व्‍हैला नीलाम

जिनेवा। भारत री गोळकुंडा खदान सूं निकळियो 76.02 कैरेट रो हीरो जल्‍द ही क्रिस्‍टीज नीलाम कर देई। नीलामी 1.04 अरब रुपिया तक वेवा री उम्‍मीद है। हीरो ऑस्ट्रिया रे आर्कडयूक रे संग्रह सूं लियो गयो है।

दस लाख वोल्ट रे बीच

अमेरिकी स्टंटमैन डेविड ब्लेन तीन दिन तक दस लाख वोल्ट रे बीच रेवेला। 'इलेक्ट्रिफाइड: वन मिलियन वोल्ट्स आलवेज ऑन' नामक यो इवेंट 6 अक्‍टूबर शनिवार सूं न्यूयॉर्क रे हडसन रिवर पार्क में शुरू व्‍यो। 20 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म पे ब्लेन बिना कुछ खाए खड़ा रेवेला। वांरी तरस बुझावा रे लिए एक पाणी रो पाइप वांरे मुंण्‍डा सूं जोडियो ग्‍यो है। अणी स्‍टंट री खास बात या है के मनख रो शरीर केवल 30 वॉल्‍ट सहन कर सके अर ब्‍लेन इणसूं कई गुणा अधिक रे बीच रेवेला। वांने इलेक्ट्रिक शॉक सूं फैराडे सुट अर हेलमेट वचावेला।

न्‍हानो सो नायक

12 साल रो एस. अरूण वर्ल्‍ड जूनियर फिगर स्‍केटिंग में भरत रो नायक बण’र प्रतिनिधित्‍व करेला। पगतियोगिता न्‍यूजिलैंड में 1 सूं 13 अक्‍टूबर रे बीच व्‍हेला। अरूण इणमें ‘सोलो डांस ऑन स्‍केट्स’ सेगमेंट में हिस्‍सो लेवेला।








प्रदेश की 21 बेटियों का जयपुर में सम्मान

प्रदेश की 21 बेटियों का जयपुर में सम्मान
जयपुर। लिविंग सॉल और इंडियन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार प्रदेश की जानमानी एवं क्षेत्रविशेष में उपलब्घियां हासिल करने वाली 21 बेटियों को "सृष्टि रत्न" से सम्मानित किया गया। राजधानी के रवीन्द्र मंच पर "कुरजां-3" कार्यक्रम में यह सम्मान हासिल करने वाली महिलाओं में गायिका और अदाकारा इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो सहित ओलम्पियन कृष्णा पूनिया भी शामिल थी।

इनको मिला "सृष्टि रत्न" सम्मान

राजस्थान की विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं और गल्र्स का सम्मान किया गया। जिसमें इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो,कृष्णा पूनिया,कैप्टन दीपिका राठौड़,छवि राजावत,मीना शर्मा,रजनीगंधा शेखावत,निहारिका सोनी,अलका बत्रा,अर्चना सुराणा,शशि कपूर,रेशमा खान,मंजू जैन,अनिला कोठारी,डॉ. अंजू सोनी,उमा रत्नू,विधि,सना सोनी,कीर्ति राठौड़,तृप्ति पांडे,कमला जोशी,शिमरथ संधू और अमिका हल्दिया आदि शामिल हैं। बेटियों के उत्थान के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भू्रण हत्या पर विशेष काम करने वाले पत्रकार श्रीपाल शक्तावत को भी विशेष सम्मानित किया गया।

राजस्थान की सांस्कृतिक झांकी

कार्यक्रम में जयपुर की विभिन्न गल्र्स कॉलेज की स्टूडेंट्स की ओर से राजस्थान की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से अभिव्यक्त भी किया। गल्र्स ने राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। बालिकाओं की प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में ही राजस्थान के प्रसिद्ध युवा कवि आनंद रत्नू ने बेटी पर कविता पढ़ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों की विशेष श्ृंखला में पूर्णिमा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कन्या भू्रण हत्या पर डासं- ड्रामा पेश कर माहौल में बेटी प्रेम को जगाया। कार्यक्रम में निहारिका सोनी के लेट्स वे इंस्टीटयूट के तीन बच्चों ने मरी मां गाने पर भावात्मक डांस पेश कर कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला।

इन्होंने भी की शिरकत

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में पहला अवॉर्ड राजकुमारी दीया ने बॉलीवुड की अहम शक्सियत ईला अरूण को दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अरूण यादव,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबुलाल नागर,श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी,विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास,गोलमा देवी,समाजसेवी जय सिंह सेठिया,निर्मल सोगाणी,राजेश मीणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्लेबेक सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने होस्ट किया।

11 गल्र्स की शिक्षा का जिम्मा

गरीब बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कार्यक्रम में कुरजां परिवार ने एक अनुठी पहल की घोषणा की है जिसके तहत जयपुर की गरीब और झुग्गी-झोपडियों में रहने वाली 11 गर्ल्स की शिक्षा का जिम्मा उठाया जाएगा। रवीन्द्र उपाध्याय ने माहौल में ओर तेजी डालते हुए बॉलीवुड के तरानों को भी पेश किया,जिस पर गल्र्स ने जमकर ठुमके लगाए।

"कम उम्र में शादी हो तो रेप नहीं होंगे"

हिसार। हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। आए दिन रेप की घटनाएं सामने आ रही है। पिछले एक महीने में 11 रेप की घटनाएं सामने आ चुकी है। रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए खाप पंचायतें लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। खाप पंचायतों ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर लड़कियों की शादी 16 साल में ही करवा दी जाए तो रेप की घटनाएं नहीं होगी।  
खाप पंचायत के सदस्य सूबे सिंह से पूछा गया कि राज्य में बलात्कार की घटनाएं क्यों बढ़ रही है तो उन्होंने कहा कि इसकी वजह टीवी और फिल्में है। सिंह ने कहा कि ऎसी घटनाएं इसलिए बढ़ रही है क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी फिल्मों और टीवी से बुरी तरह प्रभावित है। मेरा मानना है कि लड़कियों की शादी 16 साल में ही कर देनी चाहिए। इससे उनकी सेक्स की डिमांड पति पूरी कर देगा और उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। ऎसा होने पर रेप भी नहीं होंगे। दलित समुदाय ने खाप पंचायतों के इस सुझाव को मानने से इनकार कर दिया है।

धानिक समाज के नेता जोगी राम खुंडिया ने कहा कि दिक्कत उम्र नहीं बल्कि मानसिकता है। जोगी राम ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए खाप पंचायतों की ओर से जारी फरमानों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सूबे सिंह के इस बयान को भी खारिज कर दिया कि बलात्कार के लिए लड़कियां भी जिम्मेदार होती है। हरियाणा चमार महासभा के नेता एसपी चालिया ने कहा कि रेप पीडिता को त्वरित न्याय मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक अदालतें होनी चाहिए।

आशा भोंसले की बेटी ने की खुदकुशी

मुंबई। मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा भोंसले ने सोमवार को अपने घर में गोली मारकर जान दे दी। वर्षा भोंसले पेशे से पत्रकार थी। साथ ही वह एक मशहूर पब्लिशिंग हाउस के लिए बतौर फ्रीलांस राइटर काम कर रही थी। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।  
सूत्रों के मुताबिक वर्षा ने पोद्दार रोड स्थित प्रभु कुंज निवास में खुद के सिर में गोली मार दी। इसी बिल्डिंग में मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी रहती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्षा के पास लाइसेंस वाली रिवॉल्वर थी। आशा भोंसले इस वक्त सिंगापुर में है। वह आईफा अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए वहां गई हुई है। 50 साल की वर्षा घर में अकेली रह रही थी। आशा भोंसले की तीन बेटियां हैं। वर्षा मंझली बेटी है।

वर्षा भोंसले पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। 2008 में वर्षा ने नींद की गोलियां खा ली थी। उसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज हुआ था। वर्षा ने खेल पत्रकार हेमंत केंकरे से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद से वर्षा अवसाद में रहने लगी थी। वर्षा गायिका भी रह चुकी है। उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए कई गाने गाए हैं। वर्षा कई कन्सर्ट में अपनी मां के साथ भी नजर आ चुकी है।

हार के साइड इफेक्‍ट्स: जयवर्धने की कप्‍तानी गई, पाकिस्‍तानी टीम में बगावती सुर

नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज टी-20 का नया बादशाह है। रविवार रात उसने फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकरखिताब पर कब्‍जा किया। इस जीत से वेस्‍टइंडीज टीम जश्‍न में डूबी है वहीं श्रीलंकाई टीम में निराशा का माहौल है। श्रीलंका के कप्‍तान महेला जयवर्धने ने हार के बाद टी-20 की कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। महिला टी-20 में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताब जीता।
हार के साइड इफेक्‍ट्स: जयवर्धने की कप्‍तानी गई, पाकिस्‍तानी टीम में बगावती सुर 
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम में भी फूट दिखने लगी है। दिग्गज ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कप्तान मोहम्मद हफीज पर पक्षपात का आरोप लगाया। लाहौर लौटने के बाद रज्जाक ने कहा कि उन्हें जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। रज्जाक ने टूर्नामेंट में केवल एक मैच खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन 22 रन की पारी खेली थी, जबकि कप्तान हफीज ने उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं दिया।