नई दिल्ली. वेस्टइंडीज टी-20 का नया बादशाह है। रविवार रात उसने फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकरखिताब पर कब्जा किया। इस जीत से वेस्टइंडीज टीम जश्न में डूबी है वहीं श्रीलंकाई टीम में निराशा का माहौल है। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने हार के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। महिला टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम में भी फूट दिखने लगी है। दिग्गज ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कप्तान मोहम्मद हफीज पर पक्षपात का आरोप लगाया। लाहौर लौटने के बाद रज्जाक ने कहा कि उन्हें जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। रज्जाक ने टूर्नामेंट में केवल एक मैच खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन 22 रन की पारी खेली थी, जबकि कप्तान हफीज ने उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं दिया।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम में भी फूट दिखने लगी है। दिग्गज ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कप्तान मोहम्मद हफीज पर पक्षपात का आरोप लगाया। लाहौर लौटने के बाद रज्जाक ने कहा कि उन्हें जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। रज्जाक ने टूर्नामेंट में केवल एक मैच खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन 22 रन की पारी खेली थी, जबकि कप्तान हफीज ने उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें