प्रदेश की 21 बेटियों का जयपुर में सम्मान
जयपुर। लिविंग सॉल और इंडियन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार प्रदेश की जानमानी एवं क्षेत्रविशेष में उपलब्घियां हासिल करने वाली 21 बेटियों को "सृष्टि रत्न" से सम्मानित किया गया। राजधानी के रवीन्द्र मंच पर "कुरजां-3" कार्यक्रम में यह सम्मान हासिल करने वाली महिलाओं में गायिका और अदाकारा इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो सहित ओलम्पियन कृष्णा पूनिया भी शामिल थी।
इनको मिला "सृष्टि रत्न" सम्मान
राजस्थान की विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं और गल्र्स का सम्मान किया गया। जिसमें इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो,कृष्णा पूनिया,कैप्टन दीपिका राठौड़,छवि राजावत,मीना शर्मा,रजनीगंधा शेखावत,निहारिका सोनी,अलका बत्रा,अर्चना सुराणा,शशि कपूर,रेशमा खान,मंजू जैन,अनिला कोठारी,डॉ. अंजू सोनी,उमा रत्नू,विधि,सना सोनी,कीर्ति राठौड़,तृप्ति पांडे,कमला जोशी,शिमरथ संधू और अमिका हल्दिया आदि शामिल हैं। बेटियों के उत्थान के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भू्रण हत्या पर विशेष काम करने वाले पत्रकार श्रीपाल शक्तावत को भी विशेष सम्मानित किया गया।
राजस्थान की सांस्कृतिक झांकी
कार्यक्रम में जयपुर की विभिन्न गल्र्स कॉलेज की स्टूडेंट्स की ओर से राजस्थान की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से अभिव्यक्त भी किया। गल्र्स ने राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। बालिकाओं की प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में ही राजस्थान के प्रसिद्ध युवा कवि आनंद रत्नू ने बेटी पर कविता पढ़ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों की विशेष श्ृंखला में पूर्णिमा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कन्या भू्रण हत्या पर डासं- ड्रामा पेश कर माहौल में बेटी प्रेम को जगाया। कार्यक्रम में निहारिका सोनी के लेट्स वे इंस्टीटयूट के तीन बच्चों ने मरी मां गाने पर भावात्मक डांस पेश कर कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला।
इन्होंने भी की शिरकत
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में पहला अवॉर्ड राजकुमारी दीया ने बॉलीवुड की अहम शक्सियत ईला अरूण को दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अरूण यादव,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबुलाल नागर,श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी,विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास,गोलमा देवी,समाजसेवी जय सिंह सेठिया,निर्मल सोगाणी,राजेश मीणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्लेबेक सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने होस्ट किया।
11 गल्र्स की शिक्षा का जिम्मा
गरीब बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कार्यक्रम में कुरजां परिवार ने एक अनुठी पहल की घोषणा की है जिसके तहत जयपुर की गरीब और झुग्गी-झोपडियों में रहने वाली 11 गर्ल्स की शिक्षा का जिम्मा उठाया जाएगा। रवीन्द्र उपाध्याय ने माहौल में ओर तेजी डालते हुए बॉलीवुड के तरानों को भी पेश किया,जिस पर गल्र्स ने जमकर ठुमके लगाए।
जयपुर। लिविंग सॉल और इंडियन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से सोमवार प्रदेश की जानमानी एवं क्षेत्रविशेष में उपलब्घियां हासिल करने वाली 21 बेटियों को "सृष्टि रत्न" से सम्मानित किया गया। राजधानी के रवीन्द्र मंच पर "कुरजां-3" कार्यक्रम में यह सम्मान हासिल करने वाली महिलाओं में गायिका और अदाकारा इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो सहित ओलम्पियन कृष्णा पूनिया भी शामिल थी।
इनको मिला "सृष्टि रत्न" सम्मान
राजस्थान की विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं और गल्र्स का सम्मान किया गया। जिसमें इला अरूण,चारू गुप्ता,गुलाबो,कृष्णा पूनिया,कैप्टन दीपिका राठौड़,छवि राजावत,मीना शर्मा,रजनीगंधा शेखावत,निहारिका सोनी,अलका बत्रा,अर्चना सुराणा,शशि कपूर,रेशमा खान,मंजू जैन,अनिला कोठारी,डॉ. अंजू सोनी,उमा रत्नू,विधि,सना सोनी,कीर्ति राठौड़,तृप्ति पांडे,कमला जोशी,शिमरथ संधू और अमिका हल्दिया आदि शामिल हैं। बेटियों के उत्थान के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भू्रण हत्या पर विशेष काम करने वाले पत्रकार श्रीपाल शक्तावत को भी विशेष सम्मानित किया गया।
राजस्थान की सांस्कृतिक झांकी
कार्यक्रम में जयपुर की विभिन्न गल्र्स कॉलेज की स्टूडेंट्स की ओर से राजस्थान की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से अभिव्यक्त भी किया। गल्र्स ने राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। बालिकाओं की प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में ही राजस्थान के प्रसिद्ध युवा कवि आनंद रत्नू ने बेटी पर कविता पढ़ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों की विशेष श्ृंखला में पूर्णिमा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कन्या भू्रण हत्या पर डासं- ड्रामा पेश कर माहौल में बेटी प्रेम को जगाया। कार्यक्रम में निहारिका सोनी के लेट्स वे इंस्टीटयूट के तीन बच्चों ने मरी मां गाने पर भावात्मक डांस पेश कर कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला।
इन्होंने भी की शिरकत
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में पहला अवॉर्ड राजकुमारी दीया ने बॉलीवुड की अहम शक्सियत ईला अरूण को दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अरूण यादव,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबुलाल नागर,श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी,विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास,गोलमा देवी,समाजसेवी जय सिंह सेठिया,निर्मल सोगाणी,राजेश मीणा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्लेबेक सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने होस्ट किया।
11 गल्र्स की शिक्षा का जिम्मा
गरीब बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कार्यक्रम में कुरजां परिवार ने एक अनुठी पहल की घोषणा की है जिसके तहत जयपुर की गरीब और झुग्गी-झोपडियों में रहने वाली 11 गर्ल्स की शिक्षा का जिम्मा उठाया जाएगा। रवीन्द्र उपाध्याय ने माहौल में ओर तेजी डालते हुए बॉलीवुड के तरानों को भी पेश किया,जिस पर गल्र्स ने जमकर ठुमके लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें