सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!

क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब! 

दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया पर फिर दाग लगा है। मैच फिक्सिंग के एक खुलासे ने एक बार फिर इस खेल की गरिमा को गिरा दिया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6 क्रिकेट अंपायरों के असली चेहरे एक स्टिंग ऑपरेशन में बेनकाब हो गए हैं। ये सभी अंपायर पैसे लेकर मैच फिक्स करने को तैयार हो गए थे।

प्राइवेट न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि श्रीलंका के गामिनी दिसानायके, मॉरिस विंस्टन और सागर गलागे (तस्वीर में), बांग्लादेश के नादिर शाह और पाकिस्तान के नदीम गौरी व अनीस सिद्दीकी पैसे लेकर मैच फिक्स करने को तैयार हो गए। लेकिन नदीम गौरी और नादिर शाह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

नादिरशाह
क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!

बांग्लादेशी अंपायर नादिर शाह ने अंडरकवर रिपोर्टर को बताया कि वह किसी भी इंटरनेशनल, लीग या घरेलू क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए तैयार हैं। क्लोज नो बॉल, एलबीडब्लू, बल्ले का हल्का किनारा और रन आउट जैसी चीजों में मैं आपकी मदद कर सकता हूं। स्टिंग ऑपरेशन में नादिर शाह ने आउट, नॉट आउट देने की बात कही। नादिर शाह ने 40 से ज़्यादा वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। नादिर शाह ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के क्रिकेटर नासिर जमशेद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई मैच फिक्स किए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के अंपायर अपने देश के क्रिकेटरों की 'मदद' के लिए हमेशा तैयार हैं। हालांकि, शाह ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।

नदीम गौरीक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के अंपायर नदीम गौरी का भी चेहरा बेनकाब हो गया। गौरी ने माना कि वे भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में फैसले सुना सकते हैं। इसके बदले में वे ब्लैक मनी लेने के तैयार हो गए। नदीम ने 43 वनडे, 14 टेस्ट मैचों और 4 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

सागर गलागे
क्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
श्रीलंका के अंपायर सागर गलागे पर श्रीलंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के लिए तैयार होने का आरोप है। निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर 23 अगस्त को गलागे से मैच फिक्स करने की बात की थी। टीवी चैनल का दावा है कि अंपायर तुरंत मैच फिक्सिंग के लिए तैयार हो गए थे। गलागे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अभ्यास मैच में चौथे अंपायर थे। सागर गलागे स्टिंग ऑपरेशन में श्रीलंका क्रिकेट लीग के मैचों में 15 हजार रुपये (भारतीय मुद्रा) के एवज में पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, टॉस रिपोर्ट और दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के नाम भी बताने को तैयार हो गए थे। गलागे स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर इमरान नजीर को श्रीलंका क्रिकेट लीग के दौरान आउट करार देने के लिए तैयार हो गए। गलागे ने यहां तक वादा कर दिया कि वे भारत के हक में फैसले करवाने के लिए मैच रेफरी और अन्य अधिकारियों को 'मैनेज' करेंगे।

मॉरिस विंस्टन डेला जिल्वाक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
श्रीलंका के इस अंपायर ने भी मैच फिक्सिंग के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात कही। मॉरिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट, टॉस रिपोर्ट और खिलाड़ियों के नाम साझा किया। इसके बदले में उन्होंने 15 हजार रुपये (भारतीय) की मांग की। मॉरिस का नाम श्रीलंकाई अंपायर सागर ने अंडरकवर एजेंट को बताया था।

गामिनी दिसानायके और अनीस सिद्दीकीक्रिकेट पर कलंक: 6 अंपायरों के चेहरे बेनकाब!
गामिनी दिसानायके ने स्टिंग ऑपरेशन में यह दावा किया कि श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों को शराब पीलाकर कोई भी फैसला करवा सकते हैं।
वहीं, पाकिस्तान के अंपायर अनीस सिद्दीकी ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि वह पैसे लेकर भारत के पक्ष में कोई भी निर्णय करवा सकते हैं। अनीस ने यह वादा भी किया कि वह पीसीबी से भारत के हक में फैसले करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें