सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से फटाफट खबरें ...आज की ताज़ा खबरें


दानदाता व भामाशाहों का सहयोग होगा मुहैया
अस्पतालों व विद्यालयों में प्राथमिक
सुविधाएं विकसित करने पर जोर
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने भामाशाहों से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्थित राजकीय विद्यालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं संसाधनों के विकास के लिए अधिकाधिक विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेने का आहवान किया है। वह सोमवार को निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिए जाने बाबत कार्ययोजना एवं प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की स्वतन्त्र संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, दानदाताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय को गोद लेने के प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकार करने की योजना तैयार की गई है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत रख रखाव, मरम्मत आदि का कार्य संबंधित संस्था द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा विद्यालयों के प्राथमिकता एवं आवश्यकता के अनुरूप करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव पर निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा गोद लिए जाने बाबत विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम बार दानदाता संस्था से कम से कम 3 वर्ष व अधिकतम 5 वर्ष का अनुबन्ध किया जाएगा। दानदाता संस्था के द्वारा सीएचसी के लिए प्रथम वर्ष में 3.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख, पीएचसी के लिए प्रथम वर्ष में 2.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख, प्राईमरी एवं मिडिल स्कूल के लिए प्रथम वर्ष में 1.00 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात 0.5लाख, भ्पहीध्भ्पहीमत ैमबवदकंतल ैबीववसे के लिए प्रथम वर्ष में 1.50 लाख व प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष 1.00 लाख खर्चा किया जाएगा।

एटूरू ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भौतिक संसाधनों की कमी नहीं है। ऐसे में यहां निजी कम्पनियों को चिकित्सा कर्मियों के नियोजन में आगे आना चाहिए तथा अपनी तरफ से चिकित्सालय में साफ सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी कार्मिक रखे जाए, जिन्हें भुगतान निजी कम्पनी प्रदान करें। क्योंकि जिले के सबसे बडे चिकित्सालय में मानवीय संसाधनों की कमी है।

उन्होने शिक्षा विभाग से अपेक्षा की कि जिन स्कूलों को दानदाता गोद ले अथवा सहयोग प्रदान करे उनमें परिणाम श्रेष्ठ रहना चाहिए। उन्होने पंचायत समितिवार स्कूलों तथा विद्यालयों की सूची बनाकर उनमें उपलब्ध संसाधनों तथा आवश्यकताओं की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में चार दिवारी, शौचालय, खेल सुविधाएं तथा पेयजल शोधक संयंत्र लगाने जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को दानदाताओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होने इस योजना में प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों तथा अस्पतालों में प्राथमिक सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया।

बैठक में केयर्न, राजवेस्ट के प्रतिनिधि तथा दानदाता मौजूद थे।

0-

बैठक आज
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम के संबंध में उपखण्ड स्तरीय बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित की जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर शंकरलाल ने गुडामालानी उपखण्ड स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारियों को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश
बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर एटूरू ने कहा कि जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य पदार्थो के नमूनों की जांच कराने तथा शहर में डीडीटी छिडकाव कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जलापूर्ति की अवधि, हैण्ड पम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होने बिजली आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त व खराब ट्रान्सफार्मर तथा मीटरों को बदलने में लगने वाले समय की समीक्षा की। उन्होने खराब मीटरों वाले मामलों में औसत के आधार पर बिजली के बिल देने की समीक्षा की। उन्होने जलापूर्ति वाले स्त्रोतों के पृथक फीडरों पर नियमित आपूर्ति रखने को कहा।

बैठक में जलदाय, विद्युत, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण आज व कल
बाडमेर, 8 अक्टूबर। बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 तथा 10 अक्टूबर को तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को भाग संख्या 1 से 44 तक नियुक्त बीएलओं का प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, भाग संख्या 45 से 88 तक का प्रशिक्षण दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक तथा भाग संख्या 89 से 138 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार 10 अक्टूबर को भाग संख्या 139 से 180 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, भाग संख्या 181 से 220 तक का प्रशिक्षण दोपहर 1.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तथा भाग संख्या 221 से 265 तक नियुक्त बीएलओ का प्रशिक्षण दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।

0-

विभागों में उपस्थिति की जांच
चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

बाड़मेर, 8 अक्टूबर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी विशनाराम चौधरी द्वारा सोमवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पीएचईडी धनाउ में च.श्रे.कर्म. तेजसिंह, रामावि सावा में व.अ. शेरसिंह मीणा, रामावि ईटादा में व.अ. गुरूप्रीतसिंह तथा राप्रावि ईटादा में अध्यापक मूंशीलाल मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान दोपहर 12.30 बजे आंगनवाडी केन्द्र धनाउ बन्द पाया गया।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें