सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

हत्या की, हाथ-पांव बांधे और शव माही नदी में फेंक दिया



बांसवाड़ा। रतलाम मार्ग पर गेमन पुल के निकट माही नदी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।उसके हाथ और पांव बंधे हुए थे और गले में भी रस्सी बंधी हुई थी। शव काफी पुराना होने के कारण सड़ गया है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मुर्दा कोठरी में रखवाया है और आसपास के सभी थानों और पड़ोसी राज्यों में भी सूचना भेज दी है। प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके हाथ-पांव बांधकर माही नदी में शव फेंक दिया गया है।
दानपुर रोड स्थित पाडला चौकी पर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सूचना दी कि माही नदी में गेमन पुल के निकट कोई शव पड़ा है। कुछ देर बाद मौके पर एएसआई मनोहर सिंह व पुलिसकर्मी पहुंचे। जानकारी मिलने पर एसपी डीएस चुंडावत और डीएसपी जीवन सिंह भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि गला घोंट कर हत्या की गई है। मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी और हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। कोई भी पहचान का कागज या अन्य वस्तु मृतक के कपड़ों से बरामद नहीं हुई। आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई। मृतक के शरीर पर जींस, ब्लैक धारियों वाली शर्ट, लाल रंग की बनियान है।प्रदेशभर में सूचनासीओ जीवन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों को शव के बारे में जानकारी भिजवा दी गई है। साथ ही स्टेट कंट्रोल रूप में भी जानकारी दे दी गई है। मृतक के फोटो आदि भेज दिए गए हैं। पहचान नहीं होने के कारण मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें