मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

पुरानी पत्नी में मजा नहीं आताः कोयला मंत्री

 

कानपुर. कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का जबरदस्‍त विरोध हो रहा है। मंगलवार को कानुपर में महिलाओं ने उनकी तस्‍वीरों पर जूते बरसाए और उनका पुतला फूंका तो भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने उन्‍हें तत्‍काल मंत्री पद से हटाने की मांग की।

जायसवाल को विरोध उनके एक बयान के चलते हो रहा है। 30 सितंबर को अपने जन्मदिन की पार्टी पर आयोजित कवि सम्मेलन में जायसवाल ने यह बयान दिया था। उन्होंने भारत की जीत पर टीम को बधाई देते हुए जो बयान दिया उसे महिलाओं का अपमान बता कर उनका विरोध किया जा रहा है।

जायसवाल ने मंच से कहा था, 'नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा जीत पुरानी होती जाएगी, जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है।' उनके इस बयान पर महफिल ठहाकों से गूंज गई थी। वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं।

मंगलवार को महिला संगठन जायसवाल के इस बयान का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए। जायसवाल का विरोध कर रही महिलाओं का कहना था कि सोनिया गांधी और जायसवाल की पत्नी को उनके बयान पर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए।

विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि पुराने तो जायसवाल भी हो गए हैं, तो क्‍या उन्‍हें भी बदल दिया जाए।

हिन्दुमय हुई स्वर्णनगरी , विशाल पथसंचलन में दिखा अनुशासन


जैसलमेर हिन्दुमय हुई स्वर्णनगरी , विशाल पथसंचलन में दिखा अनुशासन और संस्कार, महिलाओं, पुरूषों व बच्चों सहित सभी ने किया स्वागत, चौराहों व सडकों पर उत्सव का माहौल
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जैसलमेर के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए विविध धारा पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के चार हिस्सों से अलग अलग समय पर आरम्भ हुए पथ संचलन का हनुमान चौराहे पर त्रिवेणी संगम हुआ। ढोल, नगाडों, शंख व नांद के साथ पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों के इस रैले का शहर भर में विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। लोग इन नजारे को देखने के लिये अपने घरों की छतों व बाजारों में उमड रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशासित स्वयंसेवकों द्वारा शहर की विभिन्न सडकों पर पथ संचलन करते हुए पूनम स्टेडियम पहुंचे जहां पर शारिरीक प्रर्दशन का भी आयेाजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित हिन्दु शक्ति संगम व विविध धारा पथ संचलन के कार्यक्रम में जैसलमेर के संघ 87 वर्षों के गौरवपूर्ण इतिहास में प्रथम बार विविध धारा पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें मलका प्रोल से शक्ति संचलन, मॉन्टेसरी स्कूल से भक्ति संचलन, इंदिरा कॉलोनी से समरसता संचलन आरम्भ हुआ जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ हनुमान चौराहे पर पहुंचा जहां पर इन तीनों ही संचलनों का भव्य संगम हुआ। संगम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग पुष्प वर्षा करते हुए इस संगम का स्वागत कर रहे थे वहीं गंगा जमना व सरस्वती के सगंम सा माहौल यहां पर दिखाई दे रहा था। निर्धारित समय सीमा पर रवाना हुए तीनों की संचलनों के संगम के अलावा स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से एक और संस्कार संचलन भी निकाला गया जो कि सीधा पूनम स्टेडियम पहुंचा जहां पर सरसंघ चालक मोहनराव भागवत ने इस संचलन का स्वागत किया। यहां पर स्वयं सेवकों द्वारा शारिरीक प्रदर्शन का आयोजन भी किया जायेगा जिसके बाद विराट हिन्दु सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसे सरसंघ चालक मोहनराव भागवत संबोधित करेंगे।

2.5 लाख वाली ऑल्टो 800 की बुकिंग शुरू


नई दिल्ली। टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए मारूति सुजुकी जल्द ही ऑल्टो का नया वर्जन ऑल्टो 800 बाजार में उतारने वाली है। बाजार में आने से पहले ही ऑल्टो 800 की बुकिंग शुरू हो गई है।
 
कंपनी बाजार में उतारने से दो हफ्ते पहले ही ऑल्टो 800 की डिलीवरी शुरू कर देगी। कहा जा रहा है कि ऑल्टो 800 की कीमत 2.5 लाख हो सकती है। हालांकि कीमत और फीचर्स के संबंध में आधिकारिक रूप ही कुछ नहीं कहा गया है।

ऑल्टो 800 छह संस्करणों में उपलब्ध होगी। तीन पेट्रोल के और तीन सीएनजी के। पेट्रोल से चलने वाली ऑल्टो 800 एक लीटर में 23 किलोमीटर का माइलेज देगी जबकि सीएनजी से चलने वाली 31 का माइलेज देगी। ऑल्टो 800 छह कलर में मिलेगी।

कहा जा रहा है कि पेट्रोल वर्जन की कीमत ढाई से तीन लाख के बीच होगी जबकि सीएनजी वर्जन की कीमत तीन से साढ़े तीन लाख के बीच होगी। स्विफ्ट के बाजार में आने के बाद ऑल्टो की बिक्री में काफी गिरावट आई थी।

कन्हैया लाल बैरवा बनेंगे नए डीजीपी!

कन्हैया लाल बैरवा बनेंगे नए डीजीपी!

जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीना का दिल्ली जाना लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक,मीना के सीआरपीएफ के नये महानिदेशक बनने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के नये डीजी से संबंधित फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय पहंुच गई है, जिसमें हरीशचंद्र मीना का नाम सबसे ऊपर है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक के विजय कुमार का कार्यकाल गत 30 सितंबर को समाप्त हो गया है और इनको एक्सटेंशन भी नहीं मिल पाया है।

इधर, मीना के दिल्ली जाने की संभावना के प्रबल हो जाने के साथ ही राजस्थान में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस डीजी के लिए गोटियां बैठानी शुरू कर दी हैं। डीजी (होमगार्ड) कन्हैया लाल बैरवा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह के भीतर ही सीआरपीएफ के नये महानिदेशक की घोष्ाणा कर दी जाएगी।

वरिष्ठता में भारद्वाज
हालांकि, जानकारों की मानें, तो मीना के दिल्ली जाने के बाद राजस्थान में तैनात आईपीएस अधिकारियों में वैसे तो जेल के महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज सबसे वरिष्ठ बताए गए हैं लेकिन इनके परिवार की भाजपा मे पैठ के चलते इनके नाम पर संशय की तलवार लटकी हुई है। इसके बाद डीजी होमगार्ड कन्हैया लाल और राजसीको के चैयरमैन भास्कर चटर्जी का नाम आता है। सूत्रों का कहना है कि भास्कर चटर्जी की फील्ड पोस्टिंग काफी कम रही है, यही बात उनकी पोस्टिंग के आड़े आ रही है। इन हालात को देखते हुए बैरवा के नये डीजी बनने की सबसे ज्यादा संभावना बताई जा रही है।

मीना का नाम सबसे ऊपर
सीआरपीएफ के नये महानिदेशक के मामले में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीना का नाम सबसे ऊपर बताया गया है।

breaking news...बाड़मेर चालीस लाख की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर चालीस लाख की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चालीस लाख की अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सोमवार देर रात्री को गुडामालानी थाना पुलिस ने हरयाणा निर्मित गुजरात जा रहे ट्रैक से लगभग एक हज़ार कार्टन अंग्रेजी शराब के बरामद करने में सफलता हासिल की ,उन्होंने बताया की गुदा थानाधिकार गौरव उम्रावत के नेतृत्व में गुजरात की और जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमे हरियाणा निर्मित शराब भरी मिली ,पुलिस ने शराब और ट्रक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हें

वन्य जीवो का सरंक्षण जागरूकता से संभव ...विनीता सिंह




ठेकेदार को मिल रही थी बदनामी की धमकियां, कर लिया सुसाइड


ठेकेदार को मिल रही थी बदनामी की धमकियां, कर लिया सुसाइड


परबतसरबागोट निवासी रेलवे के एक ठेकेदार ने सोमवार तड़के परबतसर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मिले सुसाइड नोट के आधार पर खुलासा हुआ कि कुछ लोग इस ठेकेदार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे और बदनाम करने की धमकियां लंबे समय से दी जा रही थी। इस वजह से ठेकेदार ने अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम उठाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परबतसर थानाधिकारी राजू राम ज्याणी ने बताया कि बागोट निवासी रेलवे ठेकेदार पदमाराम (40)पुत्र भीयांराम मेघवाल का शव सोमवार को सुबह करीब पांच बजे बाद परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया। सुसाइड करने वाले पदमाराम की जेब में उसके ही लेटर पेड पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला।

परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर लटका मिला ठेकेदार का शव, एक दर्जन लोगों ने किया था परेशान, सुसाइड नोट में मिले नामों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सहन नहीं कर सका बदनामी की धमकियां 
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में पदमाराम ने एसपी के नाम यह लिखकर छोड़ा कि बागोट ग्राम के शोकत, पिका उर्फ सन्नी, सुनील तीनों भाइयों से उसका एक साल पहले झगड़ा हुआ था। तीनों ने उसे जान से मारने व पदमाराम की लड़की की इज्जत खराब करने की धमकियां दी थी। सुसाइड नोट में पदमाराम ने यह भी लिखा कि शोकत, पिका, सन्नी उर्फ सुनील लुहार पुत्र भंवरुदीन लुहार, दुर्गा साद पुत्र कन्हैयालाल साद, भीयांराम पुत्र झूमर राम साद, घनश्याम पुत्र भंवरलाल साद, तीन औरतें तिजुड़ी पत्नी देवाराम, नौरती पत्नी बंशीलाल मेघवाल व उसकी लड़की ने मिलकर पदमाराम का जीना हराम कर दिया।


रोज मरने से तो ये मौत अच्छी
पदमाराम ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता। जब वह घर से बाहर निकलता तो ये लोग उसकी पुत्री को बदनाम करने व उठाकर ले जाने की धमकियां देते। पदमाराम कहीं बाहर होता तो तिजुड़ी व अन्य औरतें फोन करके कुछ लोगों को बुलाती व पदमाराम की बेटी के बारे में गलत बातें कही जाती। सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया कि बदनाम करने की योजना का मास्टर माइंड अमरू दीन व उसकी पत्नी है।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां


आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों को रोका तो विवाद बढ़ा

जालोर जिले के प्रभारी मंत्री आमीन खां के जालोर प्रवास के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर उनसे मिलने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों पर सोमवार दोपहर को पुलिस ने लाठियां भांजी। जानकारी के अनुसार विद्यार्थी अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरने के दौरान कलेक्ट्रेट आए प्रभारी मंत्री आमीन खां से मिलना चाहते थे, लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों ने विरोध जताया और मंत्री से मिलने की मांग की।

पुलिस ने उन्हें पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी मित्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियों से बल प्रयोग किया और उन्हें खदेड़ दिया। जिससे कुछ विद्यार्थी मित्र घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक तकरार भी चली। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सीआई मांगीलाल की मौजूदगी में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

विद्यार्थी मित्रों से मिले प्रभारी मंत्री

कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक नोक झोक चली। इधर, जिला स्तरीय बैठक के दौरान बाद प्रभारी मंत्री खान विद्यार्थी मित्रों से मिले। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने ज्ञापन सौंपा।



जिसमें विद्यार्थी मित्रों को यथावत रखने और घायल हुए विद्यार्थी मित्रों का उपचार करवाने की मांग की गई। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने तय किया कि 11 अक्टूबर को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सांचौर से मालाराम, बागोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नरपतदान चारण, ईश्वरसिंह, मालमसिंह, जीयाराम, खेताराम व शैतानसिंह समेत कई जने मौजूद थे।

लाठी चार्ज की निंदा

जालोर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जालोर ने विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सांचौर. इसी प्रकार राजस्थान कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रतिनिधि सोनाराम विश्नोई ने भी विद्यार्थी मित्रों पर बल प्रयोग की निंदा की है। साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करने की मांग की है।

पांच विद्यार्थी मित्र हुए घायल

पुलिस के बल प्रयोग से विद्यार्थी मित्र विक्रमसिंह जोधा, आम्बाराम, मदनसिंह, बालाराम, जीयाराम को चोटें लगी। घटना के दौरान पुलिस ने जिलाध्यक्ष रघुनाथ कड़वासरा को भी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में डाल दिया, लेकिन विद्यार्थी मित्रों के आक्रोश के चलते उसे पुन: लौटाना पड़ा। जिसके बाद विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

जालोर. मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों को सोमवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से लाठियां भांजकर

खदेड़ा। पुलिस को डर था कि कहीं मंत्री के सामने कोई अवांछित घटना न हो जाए। इसीलिए पुलिस ने अचानक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। लाठीचार्ज में पांच विद्यार्थी मित्र घायल हो गए।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्र प्रभारी मंत्री को बताना चाहते थे अपनी समस्याएं

३) पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मुर्गा बनने के साथ ही कुछ विद्यार्थी मित्र कलेक्ट्रेट के मु य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर लेट गए।










हादसे में छात्र की मौत से बवाल




हादसे में छात्र की मौत से बवाल
बायतु उपखंड मुख्यालय से लीलाला जाने वाली सड़क पर सावलोणी सारणों की ढाणी के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इधर, सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव व प्रधान सिमरथाराम मौके पर पहुंचे ओर विद्यार्थियों से समझाइश कर जाम हटाया। क्षेत्र के सावलोणी सारणों की ढाणी के पास हाइवे पर जा रहे छात्र दुर्गाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के विद्यार्थी सड़क पर आ गए। आक्रोशित छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग न. 112 पर जाम लगा दिया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज: बायतु थाने में बस चालक रामलाल पुत्र गोमाराम जाट निवासी लीलाला के खिलाफ तेज गति से बस चलाकर छात्र को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएचओ के पोते की मौत पर अस्पताल में हंगामा


सीएमएचओ के पोते की मौत पर अस्पताल में हंगामा


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी की पुत्रवधु नीरू सोनी के प्रसव के दौरान जन्मे बच्चे की यहां राजकीय अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा हुआ। परिजनों ने बच्चे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से होने का आरोप लगाया है।

प्रसूता के भाई भुवनेश सोनी ने बताया कि वह बहन नीरू पत्नी पंकज सोनी को सुबह 11 बजे अस्पताल लाया था। उसको भर्ती कर डॉ. जगराम मीणा ने चैकअप किया तो नोर्मल डिलेवरी होने की बात कही। डॉक्टर शाम तक यही कहते रहे कि गर्भवती की नोर्मल डिलेवरी हो जाएगी। शाम को बहन को लेबर रूम में ले जाया गया। तब डॉ. वंदना जैन प्रसव करवाने के लिए अंदर गई। कुछ देर बाद डॉ. जैन लेबर रूम से भागती हुईं बाहर निकलीं। तब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने किसी को कुछ भी जवाब नहीं दिया। कुछ ही देर में स्टाफ से सूचना मिली कि जो बच्चा जन्मा है उसकी मौत हो गई, जबकि डिलेवरी के आधा घंटा पहले तक डॉक्टर यहीं कहते रहे कि बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, महिला का प्रसव होने के बाद लेबर रूम से भागीं डॉक्टर

सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

गौरव गोयल को संभागीय आयुक्त का कार्यभार



गौरव गोयल को संभागीय आयुक्त का कार्यभार



बाड़मेर जोधपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर गौरव गोयल को आज राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त का कार्यभार सौंपा ,हें कार्मिक विभाग प्रमुख सुदर्शन सेठी ने आज शाम आदेश जारी कर गौरव गोयल को जिला कलेक्टर के साथ संभागीय आयुक्त का कार्यभार दिया .गौरव गोयल इससे पहले बाड़मेर कलेक्टर ,भरतपुर कलेक्टर रह चुके हें गोयल भरतपुर संभागीय आयुक्त का काम भी देख रहे थे

भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों के साथ रहेंगी लड़कियां



 
बाड़मेर  दो दिन जवानों के साथ कार्यक्रम के तहत अब राजस्थान की साहसिक लड़कियां भारतीय जवानों के साथ रहेगी।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से राज्य की 105 गाइड व रेंजर्स4 और 5 अक्टूबर को मुनाबाव बाड़मेर में कैम्प करेंगी। संगठन की संयुक्त राज्य सचिव वंदना बरडिय़ा ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक संभाग से 15 रेंजर्स व गाइड्स 4 अक्टूबर को सुबह बाड़मेर पहुंचेंगी। इसके बाद सातों संभागों के इस दल को दोपहर बजे स्टेट कमिश्नर (गाइड) डॉ. वीणा प्रधान हरी झण्डी दिखा कर सीमावर्ती क्षेत्र की ओर रवाना करेंगी। दोपहर में रेंजर गाइड्स सीमा पर जवानों के बीच पहुंच कर दिनचर्या का अध्ययन करेंगी। भारत-पाक सीमा का भ्रमण करेंगी।



रात्रि में सभी मुनाबाव पहुंच कर कैम्प फायर में भाग लेगी।दूसरे दिन सुबह दल के सभी सदस्य पुन: सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जवानों का मनोबल बढ़ाएगी।शाम को दल की सदस्य वापस बाड़मेर लौट कर अपने-अपने स्थानों की ओर प्रस्थान करेंगी। राज्य सचिव डॉ. एस. आर. जैन ने बताया इस विजिट से उद्देश्य लड़कियों को साहसिक गतिविधियों से सामना करना है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी राजस्थान से 103 रोवर्स व स्काउट्स ने जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर "दो दिन जवानों के संग" गुजारे थे।

SDM ने महिला पटवारी से कहा पैसे नहीं हैं कोई बात नहीं मेरे साथ गुजारो रात



देवास। एक महिला पटवारी ने सोनकच्छ एसडीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। मामले को लेकर 25 से अधिक पटवारी कलेक्टोरेट पहुंचे और एसडीएम के निलंबन व एफआईआर की मांग को लेकर कलेक्टर से चर्चा की। देवास निवासी महिला पटवारी ने बताया गुरुवार रात एसडीएम के.एस. सोलंकी ने बस्ता जांच के लिए उन्हें बुलाया।
जांच के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं होने की बात पर बोले रात यहीं रुक जाओ। पीडि़ता ने कहा यदि एसडीएम की हरकत को अभी भी उजागर नहीं किया गया तो कल को वह किसी और के साथ ऐसा कर सकते हैं। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।
सोनकच्छ तहसील के पटवारी संजय व्यास ने कहा है एसडीएम श्री सोलंकी का आचरण यहां पदस्थ होने के समय से ही खराब रहा है। अकसर रात में पटवारियों की मीटिंग रखते हैं। बस्ता जांच व निलंबन की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाती है। ऐसे अफसर को शासकीय सेवा में नहीं रखा जाना चाहिए।
इधर एसडीएम केएस सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। एसडीएम पर बस्ता जांच के नाम पर महिला पटवारी को रात में कार्यालय बुलाने, उनसे रुपए मांगने और नहीं मिलने पर रात में वहीं रुकने का कहने के आरोप हैं। चौबाराजागीर की पटवारी ने 27 सितंबर को थाने पर इस संबंध में आवेदन दिया था। आवेदन में लिखा था कि एसडीएम ने उन्हें शाम 5 से 6 बजे के बीच कार्यालय बुलाया और कक्ष में उनके साथ छेड़छाड़ की। सोनकच्छ टीआई केसी मालवीय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एसडीएम दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

निलंबन आदेश वापस नहीं लिया इसलिए लगाया आरोप

कई बार लिखित सूचना देने के बाद भी पटवारी जांच के लिए रिकॉर्ड नहीं ला रही थी। आरआई को भी भेजा फिर भी आदेश नहीं माना। इसके बाद उसका निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। गुरुवार शाम को साढ़े पांच बजे वह ऑफिस आई और आदेश निरस्त करने का कहा। नहीं मानने पर बोली सर एक बार सोच लीजिए। इस दौरान पूरा स्टाफ उपस्थित था। किसी तरह का अभद्र व्यवहार या बात नहीं हुई। कलेक्टर महोदय के निर्देश पर रोस्टर के हिसाब से बस्तों की जांच चल रही है। आरआई, नायब तहसीलदार, तहसीलदार भी जांच कर रहे हैं।
के.एस. सोलंकी, एसडीएम सोनकच्छ

नगरपरिषद की नयी कोलोनी का इंतज़ार ख़त्म/




नगरपरिषद की नयी कोलोनी का इंतज़ार ख़त्म/ 

विवरणिका का हुआ विमोचन/ कल से मिलने लगेंगे फॉर्म
नगरपरिषद जैसलमेर की प्रस्तावित जवाहर लाल नेहरु कोलोनी देदानसर मार्ग की विवरणिका का विमोचन आज नगरपरिषद में हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद , पूर्व विधायक गोरद्धन कल्ला, एवं मुल्तानाराम बारुपाल, नगर परिषद् सभापति अशोक सिंह तंवर , जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़कीर , उप सभापति जगदीश चूरा ने इस नयी कोलोनी की विवरणिका का विमोचन किया , इस अवसर पर नगरपरिषद में आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी केसाथ कई वार्ड पार्षद और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ,
गौर तलब है की इस कोलोनी का जैसलमेर के बाशिंदों को कई समय से इंतज़ार था और आज इसकी विवरणिका का उद्घ्तातन किया गया है कल से इसके फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे और 30 नवम्बर तक इसके फॉर्म लिए जायेंगे उसके बाद फार्मों की छटनी होगी और बाद में कोलोनी को लाटरी सिस्टम से काटा जाएगा , इस कोलोनी के फार्म की फीस 300 रूपये रखी गयी है, और इसके फार्मों को जमा करवाने के लिए जिले की 5 बैंकों को अधिकृत किया गया है जिसमे इस कोलोनी के फ़ार्म उपलब्ध होंगे, इस जवाहर लाल आवासीय कोलोनी में छोटे बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड है जिनको लाटरी के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है,

जैसलमेर देखिये तस्वीरे कैसे चोरो ने बेंक तक बनाई सुरंग










जैसलमेर देखिये तस्वीरे कैसे चोरो ने बेंक तक बनाई सुरंग

एस.बी.आई.बैंक में चोरों की सेंधमारी/ लम्बी सुरंग बना घुसे बैंक में/ स्ट्रोंग रूम में तक बनाई सुरंग/ बड़ी चोरी की आशंका/ पोलिस पहुंची मौके पर / चोरों की तलाश/
जैसलमेर में आज गडिसर रोड स्थित एस.बी.आई. बैंक में चोरो ने सेंध मारी करी, उन्होंने एक लम्बी सुरंग के माध्यम से बैंक के स्ट्रोंग रूम में प्रवेश कर एक बड़ी चोरी की है, घटना की तत्काल जानकारी मिलते ही पोलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है , पैसा कितन गया ही इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है पोलिस ने तत्काल ऍफ़.एस.एल वालों को घटना स्थल पर बुला लिया है तथा फिंगर प्रिंट्स की जांच की जा रही है
गौर तलब है की एस.बी.आई बैंक के पीछे ही भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों का आवासीय क्वार्टर है ,जिसके बगीचे की एक जगह से चोरों ने सुरंग खोदी है जो की सीधी बैंक के स्ट्रोंग रूम में जाकर खुली , और स्ट्रोंग में काफी तादाद में केश रखा हुआ था , पोलिस और बैंक के अधिकारी इस की जांच कर रहे हैं की कितना पैसा गया है, अब चूँकि बैंक में गार्ड भी रहता है और पीछे आवासीय परिसर होने के बावजूद भी चोरों ने तकरीबन 15 से 20 फुट के करीब सुरंग खोदी है जो किसी एक जन का काम नहीं लगता है और इतनी लम्बी सुरंग भी काफी समय से खोदी जा रही होगी ,जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं लगना अपने आप में संदेह पैदा करता है , जैसलमेर में इस वक़्त चोरों के हौसले बहुत बुलंद है वैसे भी गत दिनों जैसलमेर की कलेक्ट्रेट परिसर की 21लाख की चोरी का राज़ अभी तक नहीं खुला है और अब ये चोरी जैसलमेर पोलिस की नाकामी जाहिर करती है ..