नई दिल्ली। टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए मारूति सुजुकी जल्द ही ऑल्टो का नया वर्जन ऑल्टो 800 बाजार में उतारने वाली है। बाजार में आने से पहले ही ऑल्टो 800 की बुकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी बाजार में उतारने से दो हफ्ते पहले ही ऑल्टो 800 की डिलीवरी शुरू कर देगी। कहा जा रहा है कि ऑल्टो 800 की कीमत 2.5 लाख हो सकती है। हालांकि कीमत और फीचर्स के संबंध में आधिकारिक रूप ही कुछ नहीं कहा गया है।
ऑल्टो 800 छह संस्करणों में उपलब्ध होगी। तीन पेट्रोल के और तीन सीएनजी के। पेट्रोल से चलने वाली ऑल्टो 800 एक लीटर में 23 किलोमीटर का माइलेज देगी जबकि सीएनजी से चलने वाली 31 का माइलेज देगी। ऑल्टो 800 छह कलर में मिलेगी।
कहा जा रहा है कि पेट्रोल वर्जन की कीमत ढाई से तीन लाख के बीच होगी जबकि सीएनजी वर्जन की कीमत तीन से साढ़े तीन लाख के बीच होगी। स्विफ्ट के बाजार में आने के बाद ऑल्टो की बिक्री में काफी गिरावट आई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें