ठेकेदार को मिल रही थी बदनामी की धमकियां, कर लिया सुसाइड
परबतसरबागोट निवासी रेलवे के एक ठेकेदार ने सोमवार तड़के परबतसर रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मिले सुसाइड नोट के आधार पर खुलासा हुआ कि कुछ लोग इस ठेकेदार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे और बदनाम करने की धमकियां लंबे समय से दी जा रही थी। इस वजह से ठेकेदार ने अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम उठाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परबतसर थानाधिकारी राजू राम ज्याणी ने बताया कि बागोट निवासी रेलवे ठेकेदार पदमाराम (40)पुत्र भीयांराम मेघवाल का शव सोमवार को सुबह करीब पांच बजे बाद परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ पर लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया। सुसाइड करने वाले पदमाराम की जेब में उसके ही लेटर पेड पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला।
परबतसर के रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर लटका मिला ठेकेदार का शव, एक दर्जन लोगों ने किया था परेशान, सुसाइड नोट में मिले नामों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
सहन नहीं कर सका बदनामी की धमकियां
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में पदमाराम ने एसपी के नाम यह लिखकर छोड़ा कि बागोट ग्राम के शोकत, पिका उर्फ सन्नी, सुनील तीनों भाइयों से उसका एक साल पहले झगड़ा हुआ था। तीनों ने उसे जान से मारने व पदमाराम की लड़की की इज्जत खराब करने की धमकियां दी थी। सुसाइड नोट में पदमाराम ने यह भी लिखा कि शोकत, पिका, सन्नी उर्फ सुनील लुहार पुत्र भंवरुदीन लुहार, दुर्गा साद पुत्र कन्हैयालाल साद, भीयांराम पुत्र झूमर राम साद, घनश्याम पुत्र भंवरलाल साद, तीन औरतें तिजुड़ी पत्नी देवाराम, नौरती पत्नी बंशीलाल मेघवाल व उसकी लड़की ने मिलकर पदमाराम का जीना हराम कर दिया।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में पदमाराम ने एसपी के नाम यह लिखकर छोड़ा कि बागोट ग्राम के शोकत, पिका उर्फ सन्नी, सुनील तीनों भाइयों से उसका एक साल पहले झगड़ा हुआ था। तीनों ने उसे जान से मारने व पदमाराम की लड़की की इज्जत खराब करने की धमकियां दी थी। सुसाइड नोट में पदमाराम ने यह भी लिखा कि शोकत, पिका, सन्नी उर्फ सुनील लुहार पुत्र भंवरुदीन लुहार, दुर्गा साद पुत्र कन्हैयालाल साद, भीयांराम पुत्र झूमर राम साद, घनश्याम पुत्र भंवरलाल साद, तीन औरतें तिजुड़ी पत्नी देवाराम, नौरती पत्नी बंशीलाल मेघवाल व उसकी लड़की ने मिलकर पदमाराम का जीना हराम कर दिया।
पदमाराम ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता। जब वह घर से बाहर निकलता तो ये लोग उसकी पुत्री को बदनाम करने व उठाकर ले जाने की धमकियां देते। पदमाराम कहीं बाहर होता तो तिजुड़ी व अन्य औरतें फोन करके कुछ लोगों को बुलाती व पदमाराम की बेटी के बारे में गलत बातें कही जाती। सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया कि बदनाम करने की योजना का मास्टर माइंड अमरू दीन व उसकी पत्नी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें