नगरपरिषद की नयी कोलोनी का इंतज़ार ख़त्म/
विवरणिका का हुआ विमोचन/ कल से मिलने लगेंगे फॉर्म
नगरपरिषद जैसलमेर की प्रस्तावित जवाहर लाल नेहरु कोलोनी देदानसर मार्ग की विवरणिका का विमोचन आज नगरपरिषद में हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद , पूर्व विधायक गोरद्धन कल्ला, एवं मुल्तानाराम बारुपाल, नगर परिषद् सभापति अशोक सिंह तंवर , जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़कीर , उप सभापति जगदीश चूरा ने इस नयी कोलोनी की विवरणिका का विमोचन किया , इस अवसर पर नगरपरिषद में आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी केसाथ कई वार्ड पार्षद और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ,
गौर तलब है की इस कोलोनी का जैसलमेर के बाशिंदों को कई समय से इंतज़ार था और आज इसकी विवरणिका का उद्घ्तातन किया गया है कल से इसके फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे और 30 नवम्बर तक इसके फॉर्म लिए जायेंगे उसके बाद फार्मों की छटनी होगी और बाद में कोलोनी को लाटरी सिस्टम से काटा जाएगा , इस कोलोनी के फार्म की फीस 300 रूपये रखी गयी है, और इसके फार्मों को जमा करवाने के लिए जिले की 5 बैंकों को अधिकृत किया गया है जिसमे इस कोलोनी के फ़ार्म उपलब्ध होंगे, इस जवाहर लाल आवासीय कोलोनी में छोटे बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड है जिनको लाटरी के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है,
नगरपरिषद जैसलमेर की प्रस्तावित जवाहर लाल नेहरु कोलोनी देदानसर मार्ग की विवरणिका का विमोचन आज नगरपरिषद में हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद , पूर्व विधायक गोरद्धन कल्ला, एवं मुल्तानाराम बारुपाल, नगर परिषद् सभापति अशोक सिंह तंवर , जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़कीर , उप सभापति जगदीश चूरा ने इस नयी कोलोनी की विवरणिका का विमोचन किया , इस अवसर पर नगरपरिषद में आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी केसाथ कई वार्ड पार्षद और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ,
गौर तलब है की इस कोलोनी का जैसलमेर के बाशिंदों को कई समय से इंतज़ार था और आज इसकी विवरणिका का उद्घ्तातन किया गया है कल से इसके फॉर्म मिलने शुरू हो जायेंगे और 30 नवम्बर तक इसके फॉर्म लिए जायेंगे उसके बाद फार्मों की छटनी होगी और बाद में कोलोनी को लाटरी सिस्टम से काटा जाएगा , इस कोलोनी के फार्म की फीस 300 रूपये रखी गयी है, और इसके फार्मों को जमा करवाने के लिए जिले की 5 बैंकों को अधिकृत किया गया है जिसमे इस कोलोनी के फ़ार्म उपलब्ध होंगे, इस जवाहर लाल आवासीय कोलोनी में छोटे बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड है जिनको लाटरी के माध्यम से प्रस्तावित किया गया है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें