जैसलमेर देखिये तस्वीरे कैसे चोरो ने बेंक तक बनाई सुरंग
एस.बी.आई.बैंक में चोरों की सेंधमारी/ लम्बी सुरंग बना घुसे बैंक में/ स्ट्रोंग रूम में तक बनाई सुरंग/ बड़ी चोरी की आशंका/ पोलिस पहुंची मौके पर / चोरों की तलाश/
जैसलमेर में आज गडिसर रोड स्थित एस.बी.आई. बैंक में चोरो ने सेंध मारी करी, उन्होंने एक लम्बी सुरंग के माध्यम से बैंक के स्ट्रोंग रूम में प्रवेश कर एक बड़ी चोरी की है, घटना की तत्काल जानकारी मिलते ही पोलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है , पैसा कितन गया ही इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है पोलिस ने तत्काल ऍफ़.एस.एल वालों को घटना स्थल पर बुला लिया है तथा फिंगर प्रिंट्स की जांच की जा रही है
गौर तलब है की एस.बी.आई बैंक के पीछे ही भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों का आवासीय क्वार्टर है ,जिसके बगीचे की एक जगह से चोरों ने सुरंग खोदी है जो की सीधी बैंक के स्ट्रोंग रूम में जाकर खुली , और स्ट्रोंग में काफी तादाद में केश रखा हुआ था , पोलिस और बैंक के अधिकारी इस की जांच कर रहे हैं की कितना पैसा गया है, अब चूँकि बैंक में गार्ड भी रहता है और पीछे आवासीय परिसर होने के बावजूद भी चोरों ने तकरीबन 15 से 20 फुट के करीब सुरंग खोदी है जो किसी एक जन का काम नहीं लगता है और इतनी लम्बी सुरंग भी काफी समय से खोदी जा रही होगी ,जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं लगना अपने आप में संदेह पैदा करता है , जैसलमेर में इस वक़्त चोरों के हौसले बहुत बुलंद है वैसे भी गत दिनों जैसलमेर की कलेक्ट्रेट परिसर की 21लाख की चोरी का राज़ अभी तक नहीं खुला है और अब ये चोरी जैसलमेर पोलिस की नाकामी जाहिर करती है ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें