मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

हादसे में छात्र की मौत से बवाल




हादसे में छात्र की मौत से बवाल
बायतु उपखंड मुख्यालय से लीलाला जाने वाली सड़क पर सावलोणी सारणों की ढाणी के पास बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इधर, सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव व प्रधान सिमरथाराम मौके पर पहुंचे ओर विद्यार्थियों से समझाइश कर जाम हटाया। क्षेत्र के सावलोणी सारणों की ढाणी के पास हाइवे पर जा रहे छात्र दुर्गाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के विद्यार्थी सड़क पर आ गए। आक्रोशित छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग न. 112 पर जाम लगा दिया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनीष देव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज: बायतु थाने में बस चालक रामलाल पुत्र गोमाराम जाट निवासी लीलाला के खिलाफ तेज गति से बस चलाकर छात्र को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें