सीएमएचओ के पोते की मौत पर अस्पताल में हंगामा
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी की पुत्रवधु नीरू सोनी के प्रसव के दौरान जन्मे बच्चे की यहां राजकीय अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा हुआ। परिजनों ने बच्चे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से होने का आरोप लगाया है।
प्रसूता के भाई भुवनेश सोनी ने बताया कि वह बहन नीरू पत्नी पंकज सोनी को सुबह 11 बजे अस्पताल लाया था। उसको भर्ती कर डॉ. जगराम मीणा ने चैकअप किया तो नोर्मल डिलेवरी होने की बात कही। डॉक्टर शाम तक यही कहते रहे कि गर्भवती की नोर्मल डिलेवरी हो जाएगी। शाम को बहन को लेबर रूम में ले जाया गया। तब डॉ. वंदना जैन प्रसव करवाने के लिए अंदर गई। कुछ देर बाद डॉ. जैन लेबर रूम से भागती हुईं बाहर निकलीं। तब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने किसी को कुछ भी जवाब नहीं दिया। कुछ ही देर में स्टाफ से सूचना मिली कि जो बच्चा जन्मा है उसकी मौत हो गई, जबकि डिलेवरी के आधा घंटा पहले तक डॉक्टर यहीं कहते रहे कि बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।
परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, महिला का प्रसव होने के बाद लेबर रूम से भागीं डॉक्टर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें