मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां


आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों को रोका तो विवाद बढ़ा

जालोर जिले के प्रभारी मंत्री आमीन खां के जालोर प्रवास के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर उनसे मिलने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों पर सोमवार दोपहर को पुलिस ने लाठियां भांजी। जानकारी के अनुसार विद्यार्थी अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरने के दौरान कलेक्ट्रेट आए प्रभारी मंत्री आमीन खां से मिलना चाहते थे, लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित विद्यार्थी मित्रों ने विरोध जताया और मंत्री से मिलने की मांग की।

पुलिस ने उन्हें पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी मित्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियों से बल प्रयोग किया और उन्हें खदेड़ दिया। जिससे कुछ विद्यार्थी मित्र घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक तकरार भी चली। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सीआई मांगीलाल की मौजूदगी में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

विद्यार्थी मित्रों से मिले प्रभारी मंत्री

कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस और विद्यार्थी मित्रों के बीच काफी देर तक नोक झोक चली। इधर, जिला स्तरीय बैठक के दौरान बाद प्रभारी मंत्री खान विद्यार्थी मित्रों से मिले। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने ज्ञापन सौंपा।



जिसमें विद्यार्थी मित्रों को यथावत रखने और घायल हुए विद्यार्थी मित्रों का उपचार करवाने की मांग की गई। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने तय किया कि 11 अक्टूबर को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सांचौर से मालाराम, बागोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नरपतदान चारण, ईश्वरसिंह, मालमसिंह, जीयाराम, खेताराम व शैतानसिंह समेत कई जने मौजूद थे।

लाठी चार्ज की निंदा

जालोर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जालोर ने विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सांचौर. इसी प्रकार राजस्थान कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रतिनिधि सोनाराम विश्नोई ने भी विद्यार्थी मित्रों पर बल प्रयोग की निंदा की है। साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करने की मांग की है।

पांच विद्यार्थी मित्र हुए घायल

पुलिस के बल प्रयोग से विद्यार्थी मित्र विक्रमसिंह जोधा, आम्बाराम, मदनसिंह, बालाराम, जीयाराम को चोटें लगी। घटना के दौरान पुलिस ने जिलाध्यक्ष रघुनाथ कड़वासरा को भी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में डाल दिया, लेकिन विद्यार्थी मित्रों के आक्रोश के चलते उसे पुन: लौटाना पड़ा। जिसके बाद विद्यार्थी मित्रों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

जालोर. मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग कर रहे विद्यार्थी मित्रों को सोमवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से लाठियां भांजकर

खदेड़ा। पुलिस को डर था कि कहीं मंत्री के सामने कोई अवांछित घटना न हो जाए। इसीलिए पुलिस ने अचानक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। लाठीचार्ज में पांच विद्यार्थी मित्र घायल हो गए।

विद्यार्थी मित्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्र प्रभारी मंत्री को बताना चाहते थे अपनी समस्याएं

३) पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मुर्गा बनने के साथ ही कुछ विद्यार्थी मित्र कलेक्ट्रेट के मु य प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर लेट गए।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें