मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

हिन्दुमय हुई स्वर्णनगरी , विशाल पथसंचलन में दिखा अनुशासन


जैसलमेर हिन्दुमय हुई स्वर्णनगरी , विशाल पथसंचलन में दिखा अनुशासन और संस्कार, महिलाओं, पुरूषों व बच्चों सहित सभी ने किया स्वागत, चौराहों व सडकों पर उत्सव का माहौल
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जैसलमेर के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए विविध धारा पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के चार हिस्सों से अलग अलग समय पर आरम्भ हुए पथ संचलन का हनुमान चौराहे पर त्रिवेणी संगम हुआ। ढोल, नगाडों, शंख व नांद के साथ पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों के इस रैले का शहर भर में विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। लोग इन नजारे को देखने के लिये अपने घरों की छतों व बाजारों में उमड रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशासित स्वयंसेवकों द्वारा शहर की विभिन्न सडकों पर पथ संचलन करते हुए पूनम स्टेडियम पहुंचे जहां पर शारिरीक प्रर्दशन का भी आयेाजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित हिन्दु शक्ति संगम व विविध धारा पथ संचलन के कार्यक्रम में जैसलमेर के संघ 87 वर्षों के गौरवपूर्ण इतिहास में प्रथम बार विविध धारा पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें मलका प्रोल से शक्ति संचलन, मॉन्टेसरी स्कूल से भक्ति संचलन, इंदिरा कॉलोनी से समरसता संचलन आरम्भ हुआ जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ हनुमान चौराहे पर पहुंचा जहां पर इन तीनों ही संचलनों का भव्य संगम हुआ। संगम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग पुष्प वर्षा करते हुए इस संगम का स्वागत कर रहे थे वहीं गंगा जमना व सरस्वती के सगंम सा माहौल यहां पर दिखाई दे रहा था। निर्धारित समय सीमा पर रवाना हुए तीनों की संचलनों के संगम के अलावा स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से एक और संस्कार संचलन भी निकाला गया जो कि सीधा पूनम स्टेडियम पहुंचा जहां पर सरसंघ चालक मोहनराव भागवत ने इस संचलन का स्वागत किया। यहां पर स्वयं सेवकों द्वारा शारिरीक प्रदर्शन का आयोजन भी किया जायेगा जिसके बाद विराट हिन्दु सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसे सरसंघ चालक मोहनराव भागवत संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें