सोमवार, 3 सितंबर 2012

बलात्कार के लिए 200 रूपए में कमरा

बलात्कार के लिए 200 रूपए में कमरा

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर स्थिति चौधरी कॉलोनी का एक मकान जिसमें एक कमरा महज बलात्कार के लिए किराए पर लिया गया। आरोपी बलात्कारी ने इसके लिए मकान मालिक को इसके बदल 200 रूपए दिए और दुष्कर्म को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने अपहरण के बाद रेप की इस घटना में रविवार को आरोपी को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच-पड़ताल में यह साफ हो चुका है कि नाबालिग लड़कि को अगुआ करने वाले ने चौधरी कॉलोनी में 200 रूपए किराए में एक कमरा लिया और वहीं पर उससे बलात्कार किया। इसमें मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मुक्ता प्रसाद कालोनी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक राहुल मोदी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। नया शहर थाना प्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी से उस मोटर साइकिल को बरामद करना है जिस पर वह पिछले दिनों नत्थूसर गेट क्षेत्र से लड़की व बालिका को अगुवा कर चौधरी कालोनी ले गया था। मामले में दूसरे आरोपी लाला स्वामी को नामजद तो कर लिया गया है लेकिन अभी वह पकड़ में नहीं आया। अब तक की छानबीन से यह बात सामने आई है कि लाला स्वामी की रिश्तेदार सुनीता स्वामी का मकान चौधरी कालोनी में है। उसी ने दुष्कर्म के लिए दो सौ रूपए किराया लेकर कमरा उपलब्ध कराया था। उसकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

रविवार, 2 सितंबर 2012

देखें तस्वीरें...पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!

PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा! 

भोपाल।कोहेफिजा पुलिस चौकी के पास बीडीए कॉलोनी के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भांडा फोड़ा है। हैरानी की बात यह है इसे एक इवेंट कंपनी की संचालिका चला रही थीं। उसके संपर्क में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, समेत कई शहरों की युवतियां थी जो भोपाल आती और रंगरेलियां मनाकर वापस चली जाती थीं। इस फ्लैट में पिछले करीब पांच साल से देह व्यापार का अड्डा चल रहा था।देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने इवेंट कंपनी की संचालिका नेहा सिंह उसके दो सहयोगी, चार कॉल गर्ल्स और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।जिस्मफरोशी का यह अड्डा पांच साल से चल रहा था। जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। देखें तस्वीरें...
PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!

PICS: सूरत में हिंसा, आगजनी


PICS: सूरत में हिंसा, आगजनीPICS: सूरत में हिंसा, आगजनीPICS: सूरत में हिंसा, आगजनीPICS: सूरत में हिंसा, आगजनीPICS: सूरत में हिंसा, आगजनीPICS: सूरत में हिंसा, आगजनी

सूरत. गुजरात में पुराने सूरत के नानपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने 12 वाहनों को फूंक दिया। वहीं 6 दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल कर हालात पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद दो समुदायों के बीच गुलाल छिड़कने को लेकर हुआ।

अलवर से अगवा लड़की से मथुरा में रेप

अलवर से अगवा लड़की से मथुरा में रेप
मथुरा। राजस्थान के अलवर से दो महीने पहले अगवा की गई लड़की मिल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की से दो महीने तक बलात्कार होता रहा। पीडिता को 23 जून को उसके गांव के ही दो लड़कों ने अगवा कर लिया था। गोवर्धन आई महिलाओं के एक समूह के साथ पीडिता मथुरा पहुंची। गोवर्धन में जब परिक्रमा चल रही थी तब रणदीप और नरेन्द्र उसे एक सुनसान जगह ले गए।

वहां उससे बलात्कार किया। दोनों ने उसे 17 अगस्त तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे लगातार रेप होता रहा। अगर वह विरोध करती तो लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की जाती। गिरफ्तारी के डर से 17 अगस्त को दोनों लड़कों ने पीडिता को अजमेर जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया।

अजमेर पहुंचने पर पीडिता ने रेलवे पुलिस के सामने अपनी कहानी बयां की। पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज कर उसे मथुरा के गोवर्धन स्टेशन को स्थानांतरित किया गया। बाद में पीडिता अपने परिजनों से मिली। परिजनों ने आरोपी युवकों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

कसाब को जिंदा रखने पर 26 करोड़ खर्च

कसाब को जिंदा रखने पर 26 करोड़ खर्च

मुंबई। मुंबई हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को जिंदा रखने के लिए 26 करोड़ 55 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस महाराष्ट्र सरकार को 26 करोड़ 55 लाख रूपए का बिल थमाने वाली है। यह खर्च कसाब की सुरक्षा में लगाए गए 250 कमाण्डो पर हुआ है। आईटीबीपी के सूत्रों ने बताया कि कसाब की सुरक्षा पर 31 अगस्त तक 26 करोड़ 55 लाख रूपए खर्च हुए हैं। यह बिल जल्द ही महाराष्ट्र सरकार को सौंप दिया जाएगा।

कसाब इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद है। जेल की सुरक्षा में 2009 से आईटीबीपी की दो कंपनियां लगी हुई है। ये कंपनियां महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर तैनात की गई थी। महाराष्ट्र सरकार का मानना था कि कसाब की जान को खतरा है। कसाब के लिए जो बम प्रूफ सेल बनाई गई है उस पर 5 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। जेल परिसर में कसाब की सेल से जुड़ी 20 फीट की एक टनल बनाई गई थी। यह टनल बम और बूलेट प्रूफ है।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कसाब की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के 252 जवानों पर हर महीने 77 लाख रूपए खर्च हो रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने यह खर्चा देने से मना कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि कसाब केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है उसकी नहीं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि कसाब की सुरक्षा पर खर्च हुए पैसे का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है? गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से पैसे का भुगतान करने को कहा है। आईटीबीपी से महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय के समक्ष इस मुद्दे को उठाने को कहा गया है।

नौ सितम्बर को मनाओ काला दिवस



आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाओ काला  दिवस 

शहीद को विंग कमांडर पत्नी ने दिया आखिरी सलाम, तो छलक उठी हर आंख

शहीद को विंग कमांडर पत्नी ने दिया आखिरी सलाम, तो छलक उठी हर आंख

जयपुर.गुजरात के जामनगर में 30 अगस्त को एमआई-17 हेलिकॉप्टरों की भिडं़त में शहीद हुए विंग कमांडर विक्रम सिंह की पार्थिव देह एयरफोर्स स्टेशन से शनिवार सुबह 9:47 बजे आदर्श नगर श्मशान घाट पहुंची। पत्नी विंग कमांडर तरुणा सिंह कांधा देने आगे बढ़ीं, पर बिखलते बेटे को देखकर परिजनों ने रोक दिया। शहीद को 21 बंदूकों से सलामी दी गई। फ्लाइंग ऑफिसर विक्रम सिंह पिछले माह ही पठानकोट में एयरफोर्स के कमान चीफ के पद पर पदोन्नत हुए थे। पहले बेटे को संभालती रहीं : विक्रम सिंह की अंत्येष्टि के दौरान पत्नी तरुणा जज्बात दबाकर डटी रहीं। कभी 10 साल के बेटे वरुण को संभाला तो कभी अन्य परिजनों को। खुद का दिल दहाड़े मार रहा था। आत्मा रो रही थी, पर आंखों से आंसू नहीं निकलने दिए। फिर खुद को नहीं संभाल पाईं : तरुणा ने पति को अंतिम सलामी दी। जैसे ही बेटे ने मुखाग्नि दी, उनके सब्र का बांध टूट गया। फख्र से सीना ताने खड़ी तरुणा निढाल हो गईं। फूट-फूटकर रो पड़ीं।

गैबनशाह का 786 वां उर्स, आज पेश होगी चादर


गैबनशाह का 786 वां उर्स, आज पेश होगी चादर


जालोरधर्म की नगरी जालोर में रविवार का दिन ऐतिहासिक होगा जब यहां वीरमदेव चौक स्थित हजरत शहीद गैबनशाह गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर 786 वां उर्स शुरू होगा और दूर-दूर से आए जायरीनों की मौजूदगी में बाबा की शान में चादर पेश की जाएगी। अगले तीन दिन तक बाबा के चाहने वाले, मुरादें लेकर आने वाले लोग यहां इबादत करेंगे। गौरतलब है कि शहर में स्थित बाबा की यह दरगाह आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल है। बाबा को चाहने वाले और मानने वालों में न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समुदाय के भी अनेक लोग शामिल हैं। ये लोग मुरादें लेकर यहां आते हैं और फिर पूरी होने पर बाबा के उर्स में आने वाले जायरीनों की सेवा से लेकर दिन रात बाबा की इबादत करते हैं।



अनेक संतों का होगा बहुमान : उर्स में हिंदू समाज के भी अनेक संतों का बहुमान किया जाएगा। पांच सितंबर को सवेरे पांच बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्स को लेकर इस बार बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिसमें सभी समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है।

गैबनशाह गाजी के 786 वें उर्स का ऐतिहासिक मौका, बाबा की दरगाह पर आज से पहुंचेंगे हजारों अकीदतमंद, उर्स को लेकर सजा पूरा बाजार, आज पेश होगी चादर

चालान करने पर पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट


चालान करने पर पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट

टैक्सी चालक सहित तीन जने गिरफ्तार

बाड़मेर  सिणधरी चौराहा पर शनिवार शाम चालान करने पर एक पुलिसकर्मी के साथ टैक्सी चालक ने मारपीट कर दी। देखते ही देखते चौराहा पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के कोतवाल देवाराम मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस कर्मी आदरनाथ सिणधरी चौराहा पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान एक टैक्सी चौराहा से गुजरी। आदरनाथ ने टैक्सी के दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेज नहीं होने पर उसने टैक्सी का चालान काटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी व टैक्सी चालक के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि टैक्सी चालक ने फोन कर कुछ लोगों को चौराहे पर बुला लिया। जब पुलिसकर्मी चालान काट रहा था तो टैक्सी चालक सहित कई लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाल देवाराम ने बताया कि इस मामले में टैक्सी चालक प्रेमपाल निवासी खडीन, वीरेंद्र कुमार व ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। देर रात तक अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

डीएम ने जांची मिड डे मील की व्यवस्थाएं




डीएम ने जांची मिड डे मील की व्यवस्थाएं

बाड़मेर. कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर मिड डे मील आदि की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने राउप्रावि संख्या 1, रेलवे कुआं संख्या 3, पुराना, जोगियों की दड़ी, गांधीनगर का निरीक्षण किया।इस दौरान विद्यालयों मे मिड-डे-मील संतोषजनक पाया गया। कलेक्टर ने मिड-डे-मील योजना की क्रियान्विति सही तरीके से संचालित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दर्जियों का बास, वार्ड संख्या 29, वार्ड संख्या 1 एवं वार्ड संख्या 17 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सिणधरी-सिवाना क्षेत्र का सघन दौरा कर ग्राम कुसीप, भीमगौड़ा, आसोतरा, मूठली गांवों में विभिन्न योजनाओं, टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसी तरह भीमगौड़ा में रातला नाडी खुदाई कार्य, ग्रेवल सड़क कुसीप टांका से हिंगलाज घाटी तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कुसीप में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आसोतरा में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत आवास, मूठली में इंदिरा आवास योजना के तहत आवास का निरीक्षण किया। भीमगौड़ा में मनरेगा के तहत निमार्ण कराई गई नाडी कार्य संतोषजनक पाया गया।

गुडानाल मे रात्रि चौपाल : सिवाना तहसील के ग्राम गुडानाल में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में ग्रामीणों ने गुडानाल की पहाडिय़ों में बांध निर्माण कराने, मधु मक्खियों पालन प्रशिक्षण आयोजित कराने तथा जीरा फसल के लिए आर्गेनाइजिंग सर्टिफिकेट जारी करवाने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिवाना से सिणधरी रुट को मेजर डिस्ट्रिक रोड घोषित करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बाड़मेर बाड़मेर की खबरे

बाड़मेर की खबरे 
महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी

बायतु। क्षेत्र के भोजासर गांव स्थित मंूढ़ों का डेर राजस्व गांव में शनिवार सुबह एक महिला का अधजला शव मिला। बायतु थानाधिकारी मनीष देव विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। महिला की शिनाख्त गैरो देवी (34) पत्नी वीरमाराम निवासी मंूढ़ो का डेर भोजासर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि शनिवार तड़के हुई इस घटना में गैरो देवी ने स्वयं केरोसीन उड़ेलकर आत्मदाह करने के लिए आग लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।




नि:शक्त युवक के साथ रेल में लूट

बालोतरा। बेंगलूरू निवासी एक नि:शक्त युवक के साथ सहयोगी युवक द्वारा रेलगाड़ी मे सफर के दौरान कथित लूट का मामला प्रकाश में आया है। बालोतरा रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान नि:शक्त युवक ने जीआरपी व मुसाफिरों के सामने आप बीती सुनाई। मूलत: गुजरात निवासी निमेश पुत्र विनोदचंद पिछले कई वर्षो से बैंगलूर में रहता है। उसके साथ राहुल पुत्र पारसमल भी रहता था।

उसने खुद को बालोतरा निवासी बताया था। बीते दिनों राहुल ने नि:शक्त युवक निमेश को यह झांसा दिया कि बालोतरा क्षेत्र के एक तीर्थ में नि:शक्तों के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित हो रहा है। वहां उपचार के साथ ही कागजात भी बनाए जाएंगे।

राहुल व निमेश हवाई जहाज से अहमदाबाद आए और वहां से रेल में बालोतरा के लिए रवाना हुए। रास्ते में राहुल नामक युवक नि:शक्त निमेश का लेपटॉप व 26 हजार रूपए लेकर खिसक गया। बालोतरा पहुंचने पर निमेश ने आप बीती जीआरपी को सुनाई। 

बुद्धि के साथ रहे शुद्ध भावना : महाश्रमण

बुद्धि के साथ रहे शुद्ध भावना : महाश्रमण

बालोतरा। बुद्धि वह शक्ति है जिससे समस्याओं को समाप्त भी किया जा सकता है व पैदा भी किया जा सकता है। बुद्धि के साथ अशुद्धि जुड़ने पर वह नुकसान करती है। जसोल के तेरापंथ भवन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अधिवेशन में संबोधित करते हुए आचार्य महाश्रमण ने यह बात कही। उन्होने कहा कि मन, वचन काय की प्रवृत्ति से मोह कर्म जुड़ने पर ये प्रवृत्तियां मलीन हो जाती है। मोह कर्म से नहीं जुड़ने पर उजली रहती है।

शुद्ध बुद्धि कामधेनू होती है। बुद्धि के साथ शुद्ध भावना रहनी चाहिए। ज्ञानावरणीय कर्म के क्षयोपशम से बुद्धि अच्छी होती है। जहां बुद्धि की स्फूर्णा होती है, सुझबूझ होती है वहां अच्छे निर्णय लिए जा सकते हंै। अध्यात्म साधना व कषाय मंदता के द्वारा बुद्धि को सही दिशा में गतिमान किया जा सकता है। बुद्धि को गाय व शुद्धि को ग्वाला बताते हुए आचार्य ने कहा कि व्यक्ति युक्तिसंगत बात को ग्रहण करें। निष्पक्ष व्यक्ति ही न्याय कर सकता है। प्रोफेशनल बुद्धिमान लोगों की कौम है। जो धार्मिक व चिंतनशील है। ये पहले बिखरे हुए थे लेकिन अब माला का रूप ले लिया है।

साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा ने कहा कि मुnी भर संकल्पबद्ध लोग इतिहास की धारा को बदल सकते हंै। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम में अनेक संभावनाएं निहित है। समाज या राष्ट्र के निर्माण में स्वयं सफल आगे बढ़ने वाली प्रतिभाओ की अपेक्षा है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि ज्ञान व्यक्ति के लिए मारक व तारक भी बन सकता है। बुद्धिजीवी स्वयं प्रज्ञा के साथ चलें तो उसका परमार्थ जागृत होता है। ध्यान को तरोताजा रखने के लिए प्रोफेशनल निरंतर स्वाध्याय करें। मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा ने भी विचार रखे।

राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने कहा कि तेरापंथ के स्थापित मूल्यों को सरकार व समाज मान लें तो देश पुन: अपनी गरिमा को प्राप्त कर सकता है। मुनि रजनीश कुमार ने कहा कि हम सब धर्मसंघ के सिपाही है और सेवा हमारा कर्तव्य है। साध्वी शशिप्रभा, नरेन्द्र श्यामसुखा, तेरापंथ प्रोफेशनल के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धारीवाल, अशोक सुराणा ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी मौजूद थे। नरेन्द्र श्यामसुखा व संजय धारीवाल ने टीपीएफ का ब्रोसर आचार्य को भेंट किया। मुख्य ट्रस्टी इन्द्रचंद दुधेडिया ने द्विवार्षिक रिपोर्ट पेश की। तेरापंथ प्रोफेशन फोरम के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धारीवाल ने आगामी लक्ष्य को पूरा करने की भावना व्यक्त की। नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई। संचालन प्रकाशचंद मालू ने व विजयचंद वडेरा ने आभार ज्ञापित किया।

आजादी के वक्त तय नहीं हुआ था राष्ट्रगान

आजादी के वक्त तय नहीं हुआ था राष्ट्रगान

मुम्बई। देश की आजादी के वक्त राष्ट्रगान को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। यह बात यहां शनिवार को सार्वजनिक एक पुराने पत्र से उजागर हुई। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रविंद्र नाथ ठाकुर की रचना और हमारे मौजूदा राष्ट्रगान "जन गन मन", को यह दर्जा काफी दिनों बाद संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को दिया।

आजादी से कुछ दिन पहले भूतपूर्व बॉम्बे राज्य (अब महाराष्ट्र और गुजरात राज्य) के कई जिला कलेक्टरों ने तत्कालीन मुख्य सचिव को इस बारे में एक पत्र लिखा था। वे यह जानना चाहते थे कि देश की आजादी की बेला में अंगे्रजों के राष्ट्रगान "गॉड सेव द किंग" को भारत के राष्ट्रगान के रूप में गाने की अनुमति दी जाए या नहीं।

मुख्य सचिव ने 11 अगस्त 1947 को पत्र का जवाब एक "एक्सप्रेस पत्र" से दिया। और गॉड सेव द किंग के गाने पर रोक लगाई। पत्र में हालांकि लिखा गया था कि यदि कोई "वंदे मातरम" गाना चाहे, तो उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

पत्र पर गवर्नमेंट ऑफ बॉम्बे, पॉलिटिकल एंड सर्विसेज डिपार्टमेंट के सचिव के रूप में जे. चेव्स का हस्ताक्षर है। इसमें लिखा गया कि नए राष्ट्रगान के बारे में आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा। 15 अगस्त 1947, 1948 और 1949 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रगान के रूप में क्या हो, इस पर आमराय नहीं थी।

राज्यपाल के. शंकरनारायणन की कोशिश से नवनिर्मित राजभवन अभिलेखागार में ये पत्र और इनसे सम्बंधित अन्य विवरण उपलब्ध हैं। इसे शनिवार से आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया गया है। राजभवन अधिकारियों के मुताबिक अब तक 5000 फाइलों और एक लाख दस्तावेजों को वर्गीकृत किया गया है। ये सभी 1929 से 1991 के बीच के हैं।

शनिवार, 1 सितंबर 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी .....आज की अपराध की खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी .....आज की अपराध की खबरे

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मारपीट .चोरी आदि के कई मामले दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान शुरू किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दायम पुत्र बचू मुसलमान नि. समो की ाणी ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हमजा पुत्र रहमतला नि. समो की ाणी वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के लड़के को रोककर मारपीट कर फसल नष्ट करना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गणपत पुत्र आईदानराम जाट नि. मुो की ाणी ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम जेठा पुत्र पुरखाराम जाट नि. मुो की ाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा धोखाधड़ी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुस्तगीस की जमीन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3श्री भगाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. नेड़ी नाडी ने मुलजिम श्रीराम पुत्र रामूराम विश्नोई नि. नेड़ीनाडी वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वागाराम पुत्र अचलाराम जाट नि. लूणाकला ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम जीयाराम पुत्र मालाराम जाट नि. लूणाकला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की मस्टरोल हाजरी में काट छाट कर मजदूरी के पैसे नही देना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
लाधूसिह पुत्र उतमसिंह राजपुरोहित नि. डण्डाली ने यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम मानसिह पुत्र अगरसिंह राजपुरोहित नि. डण्डाली वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व दीवार को तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज


खेल को खेल की भावना से खेले चौधरी
नवकार बाल विधा मंदिर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बाड़मेर 1 सितम्बर । 56वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस व बैण्डमिंटन प्रतियोगिता का ाुभारम्भ स्थानीय नवकार बाल विधा मंदिर हमीरपुरा में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रमुख मदन कोर की अध्यक्षता में व चौहटन प्रधान ाम्मा बानो के अति विशठ आतिथ्य में एवं समाज सेवी छगनलाल जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खीची, समाज सेवी ताराचंद परमार के विशट आतिथ्य में ाुरू हुई।

इस दोरान आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए।

उन्होने कहा कि इस प्रतियोगी युग में हमें खेल कूद गतिविधियों के साथ साथ शिक्षा पर भी अधिक जोर देना होगा। तभी हम उच्च पदो तक पहुंच पाऐगें। उन्होने कहा कि छात्रछात्राऐं एक लक्ष्य निर्धारित कर चले। और उस लक्ष्य को पाने का मन में सदैव जज्बा रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिला प्रमुख मदन कोर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताऐं प्रेम भाव व आपसी भाईचारे को बाती हैं। उन्होने कहा कि खेलकूद अब केवल मनोरंजन ही नही व्यवसाय बन गया हैं, खेलकूद प्रतियोगिता में ईनाम के तौर पर करोड़ों रूपऐ मिलने लग गए है। वहीं उन खिलाड़ियो को राट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिल रहा है। इसलिए आप भी ऐसा प्रयास करें, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो सकें । इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिविशठ अतिथि चौहटन प्रधान ाम्मा बानो ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में हार या जीत की परवाह नही करनी चाहिए। जो टीम हार जाती हैं, उन्हे अगली बार गल्लतियों को सुधारते हुए अधिक मेहनत से खेलना चाहिए, ताकि विजयश्री प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ मुकेश जैन ने कहा कि खेलकूद से मन स्वच्छ रहता हैं, इसलिए हमें सदैव अपनी रूचि के अनुसार खेल को खेलना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूगरदास खींची, समाज सेवी छगनलाल जाटव व ताराचंद परमार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेलो की महत्वता के बारे में बताया। कार्यक्रम की ाुरूआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं विधालय की बालकबालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। वहीं विधालय संरक्षक उमर फारूक गौरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विधालय परिवार द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत, सम्मान किया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने विधिवत्पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोाणा की। कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्रबंधक खेतराज राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं संचालन खेमीचंद सोलंकी ने किया। स्वागत भाण विधालय प्रधानाध्यापक दिनेश खत्री ने दिया।

इस अवसर पर जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, सुरेश जाटोल, प्रेम परिहार, टीकमाराम गोयल, अमृतलाल जाटोल, सपना चौहान, गोरधनसिंह जहरीला, महेश कुमार दादाणी, दुर्गा भार्गव, सीमा परमार, सविता व्यास, जगदीश, पिं्रयका चौहान, धमेन्द्र फुलवारिया, मीर मौहम्मद, बरकत खां, हिमामुदी, पंकज परिहार, चम्पालाल बेनिवाल, रमेश जोशी, लखदान चारण, खीमराज पंवार, सवाईसिंह, पदमाराम, अमृत जैन, गुणेशाराम, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।