रविवार, 2 सितंबर 2012

डीएम ने जांची मिड डे मील की व्यवस्थाएं




डीएम ने जांची मिड डे मील की व्यवस्थाएं

बाड़मेर. कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर मिड डे मील आदि की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने राउप्रावि संख्या 1, रेलवे कुआं संख्या 3, पुराना, जोगियों की दड़ी, गांधीनगर का निरीक्षण किया।इस दौरान विद्यालयों मे मिड-डे-मील संतोषजनक पाया गया। कलेक्टर ने मिड-डे-मील योजना की क्रियान्विति सही तरीके से संचालित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दर्जियों का बास, वार्ड संख्या 29, वार्ड संख्या 1 एवं वार्ड संख्या 17 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सिणधरी-सिवाना क्षेत्र का सघन दौरा कर ग्राम कुसीप, भीमगौड़ा, आसोतरा, मूठली गांवों में विभिन्न योजनाओं, टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसी तरह भीमगौड़ा में रातला नाडी खुदाई कार्य, ग्रेवल सड़क कुसीप टांका से हिंगलाज घाटी तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कुसीप में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आसोतरा में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत आवास, मूठली में इंदिरा आवास योजना के तहत आवास का निरीक्षण किया। भीमगौड़ा में मनरेगा के तहत निमार्ण कराई गई नाडी कार्य संतोषजनक पाया गया।

गुडानाल मे रात्रि चौपाल : सिवाना तहसील के ग्राम गुडानाल में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में ग्रामीणों ने गुडानाल की पहाडिय़ों में बांध निर्माण कराने, मधु मक्खियों पालन प्रशिक्षण आयोजित कराने तथा जीरा फसल के लिए आर्गेनाइजिंग सर्टिफिकेट जारी करवाने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिवाना से सिणधरी रुट को मेजर डिस्ट्रिक रोड घोषित करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें