शनिवार, 18 अगस्त 2012

रियां बड़ी के तालाब में डूबे दो चचेरे भाई


रियां बड़ी के तालाब में डूबे दो चचेरे भाई
रियां बड़ी कस्बे के इमरतिया तालाब के पास शुक्रवार दोपहर खेलते समय दो बच्चे तालाब में डूब गए। ग्रामीण देर रात तक अपने स्तर पर दोनों बच्चों को तालाब में तलाशते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अजमेर और नागौर से गोताखोरों की टीम को बुलाने की बात कही, जो देर रात तक नहीं पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार इमरतिया तालाब की पाल पर दो बच्चों के कपड़े, चप्पल और मोबाइल पड़ा देखा तो तालाब के पास ही स्थित समाज कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीणों की भीड़ तालाब पर पहुंच गई। कपड़ों व मोबाइल के आधार पर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए गए। सूचना पर पादू कलां थानाधिकारी अमरा राम बिश्नोई, एएसआई सोहन राम, हरिराम, हैड कांस्टेबल बिरदीचंद मीणा, सहायक कलेक्टर यशोदानंदन श्रीवास्तव वहां पहुंच गए। तब तक ग्रामीण अपने स्तर पर बच्चों की तलाश में जुट गए थे। रात आठ बजे के करीब वहां आए कुछ लोगों ने बताया कि ये बच्चे लक्ष्मण (13) पुत्र आईदान राम व सुनील (8) पुत्र बाबू लाल निवासी रियां बड़ी थे। दोनों को चचेरा भाई बताया गया। सूचना मिलने पर मेड़ता सिटी एसडीएम भागीरथ मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि अजमेर और नागौर गोताखोरों की टीम के लिए फोन किया गया है। रात 11 बजे तक मौके पर दोनों ही जगह से गोताखोरों की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीण भी थक हार कर बैठ गए। एसडीएम थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से मेड़ता के लिए रवाना हो गए।

बिजली विभाग के पावर हाउस में तोडफ़ोड़, जेईएन पर हमला


बिजली विभाग के पावर हाउस में तोडफ़ोड़, जेईएन पर हमला
बाड़मेरबिजली आपूर्ति नहीं होने से गुस्सा लोगों ने शुक्रवार रात को बिजली विभाग के राय कॉलोनी स्थित सिटी पॉवर हाउस में तोडफ़ोड़ की। आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में सारा सामान बिखेर दिया तथा वहां मौजूद जेईएन के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने जेईएन को ट्रांसफारमर पर फेंकने की भी कोशिश की। इस मामले में रात को ही कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।जानकारी के अनुसार राय कॉलोनी के पीछे स्थित बापू कॉलोनी व आसपास शुक्रवार रात को बिजली आपूर्ति नहीं थी। इससे कॉलोनी के कुछ लोग गुस्सा हो गए। 

बड़ी संख्या में लोग रात करीब 11.30 बजे बिजली विभाग के सिटी पॉवर हाउस पहुंच गए और वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। अधिकारी कोई जवाब दे उससे पहले ही आक्रोशित लोगों ने टेबल कुर्सियां उलट दी, तार सहित फोन उखाड़ कर फेंक दिया और कार्यालय में पड़े मीटर भी तोड़ दिए। कार्यालय में उस वक्त जेईएन सवाईसिंह चारण भी मौजूद थे। उनके साथ भी मारपीट की गई। आनन फानन में तोडफ़ोड़ करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सहायक अभियंता बाबूलाल परिहार की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने बिजली नहीं आने के कारण पॉवर हाउस में तोडफ़ोड़ की तथा जेईएन को ट्रांसफारमर पर फेंकने की कोशिश की। रिपोर्ट में आरोप है कि पिन्टू, योगेश, रोशन सहित अन्य लोगों ने पॉवर हाउस में घुसकर करीब आधे शहर की सप्लाई भी बंद कर दी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

बिजली नहीं आने से आक्रोशित लोग रात में ही पहुंच गए सिटी पावर हाउस, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

एमडी के आने की सुनी तो पहन ली वर्दी


एमडी के आने की सुनी तो पहन ली वर्दी
बाड़मेर राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा शनिवार को बाड़मेर आ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है। राजकीय अस्पताल के निशुल्क दवा काउंटर भी नियमबद्ध तरीके से संचालित होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ (2 अक्टूबर) हुआ, लेकिन अब तक एक भी दिन दवा काउंटर के फार्मासिस्ट व सहायक निर्धारित ड्रेस में नजर नहीं आए। अब प्रबंध निदेशक के आने की खबर सुनते ही इन्हें ड्रेस वितरित कर दी गई। फार्मासिस्ट व सहायक शुक्रवार को वर्दी में नजर आए। कुछ हद तक दुकानों में साफ-सफाई भी नजर आई। गौरतलब है कि योजना के शुभारंभ के बाद ही ऐसा होना तय था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

...इधर लाइफ लाइन को नहीं मिल रही लाइफ: राजकीय अस्पताल में योजना के शुभारंभ के बाद लाइफ लाइन खोला जाना तय था, लेकिन 10 माह बीतने को हैं अभी तक अस्पताल में लाइफ लाइन सुविधा शुरू नहीं की गई। इससे मरीजों को सस्ती दरों पर मिलने वाली दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में मरीजों को निजी मेडिकल से दवा लेनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत लाइफ लाइन में जेनेरिक दवाएं रखी जानी थी। यह दवाएं मरीजों को अन्य मेडिकल से सस्ती दरों में मिलनी थी। लेकिन लाइफ लाइन शुरू नहीं होने के कारण मरीजों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बालोतरा में भी खुल गया: बालोतरा सहित अन्य जिलों के अस्पतालों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को लाभ मिलने लगा है, लेकिन बाड़मेर में अधिकारियों की अनदेखी के कारण यहां पर यह सुविधा कई महीनें बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई।

दवा काउंटरों के फार्मासिस्ट व सहायकों ने योजना लागू होने के बाद एक भी बार नहीं पहनी थी वर्दी

छात्रसंघ चुनाव को लेकर बाड़मेर पुलिस सतर्क


छात्र संघ चुनाव ...मतदान शुरू 

छात्रसंघ चुनाव को लेकर बाड़मेर पुलिस सतर्क
बाड़मेर बाड़मेर जिले के महाविद्यालयों में  शनिवार प्रातः मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई .युवाओं के जोश से लबरेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को होने वाले मतदान व मतगणना में पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। शुक्रवार से ही पुलिस के जवान पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। छात्रों के अलावा सभी प्रकार के लोगों को कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछले चुनावों में हुई मामूली सी घटनाओं के बाद इस बार पीजी कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ट्रेफिक किया डायवर्ट: शांति व्यवस्था को लेकर इस बार चुनाव में पुलिस ने विशेष इंतजामात किए हैं। पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने से एफसीआई रोड पर दोनों ओर 200 -200 मीटर की दूरी पर बेरीकेड्स लगाए गए हैं, ताकि छात्र या अन्य इससे आगे नहीं आ सके। वहीं रोड के ट्रेफिक को डायवर्ट भी किया गया है। पीजी कॉलेज में सीओ बाड़मेर नाजिम अली व गल्र्स कॉलेज में सीओ चौहटन नरेंद्र गोदारा कमान संभालेंगे। इसके साथ ही कोतवाली व सदर सहित जिले के अन्य थानों के एसएचओ को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

छात्रावासों के आगे पुलिस जाब्ता तैनात: शहर के प्रमुख हॉस्टल राजपूत, मेघवाल, किसान, जाट सहित अन्य छात्रावासों के आगे शुक्रवार को ही पुलिस ने सक्रियता बढ़ाते हुए जाब्ता तैनात किया। सभी हॉस्टलों के आगे एएसआई सहित पांच जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

वाहनों को किया सीज: गुरुवार रात एक संगठन की ओर से बिना अनुमति वाहन रैली निकालने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज किया। कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों को खाली करवाकर सीज करने की कार्रवाई की। वहीं शहरी क्षेत्र में नारेबाजी कर रहे छात्र दलों को भी पाबंद किया गया।

रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार

रामदेवरा में उमड़ा  आस्था का ज्वार 

जैसलमेर भादवा शुक्ल प्रतिपदा को रामदेवरा में लाखों दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मेले की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर रविवार को भादवा सुदी बीज को मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापित करने के साथ ही बाबा रामदेव का 628वां भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ हो गा  ।

मेले के शुभारंभ से एक दिन पूर्व रामदेवरा कस्बे में आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर से लेकर वीरमदेवरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास तक 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। शुक्रवार को अल सुबह से ही कस्बे में वाहनों की भी बाढ़ सी आ गई तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की जगह कम पड़ गई।

दुल्हन की तरह सजी रूणिचा नगरी: बाबा रामदेव की कर्मस्थली रूणिचा नगरी मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व दुल्हन की तरह सज गई है। कस्बे में सैकड़ों धर्मशालाओं एवं मुख्य मंदिर पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर भी रोशनी के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

महानगर बना रामदेवरा कस्बा: मुख्य मंदिर से लेकर नाचना चौराहा बालीनाथ प्रवेश द्वार, आरसीपी गोदाम तक से तीन किलोमीटर की परिधि में फैले मेला मैदान की फिज़ां महानगर जैसी बनी हुई है। इस क्षेत्र में लगी हजारों दुकानों एवं भंडारों के कारण एक इंच भी जगह रास्तों के अलावा खाली नहीं है।

अब तक आए 13 लाख दर्शनार्थी : भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ तो भादवा सुदी बीज से होगा मगर पिछले 15 दिनों से कस्बे में मेले जैसा वातावरण बना हुआ है। एक मोटे अनुमान के तौर पर भादवा शुक्ला प्रतिपदा तक 13 लाख से अधिक लोगों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए हैं।

24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था चालू : मेले में आ रहे लाखों यात्रियों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए रामदेवरा चिकित्सालय में 24 घंटे सेवाएं दी जा रही है। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने बताया कि मेला मैदान में चिकित्सकों को तैनात करके मुख्य मंदिर, रेलवे स्टेशन यात्री भवन, नाचना चौराहा एवं रामसरोवर में स्वास्थ्य चौकियां लगाई गई हैं। वहीं अस्पताल में चार एंबुलेंस हर समय उपलब्ध है।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध: रामदेवरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग से 1 हजार 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है वहीं अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

हजारों को नहीं मिलती ठहरने की जगह : रामदेवरा मेले में उमड़ रहे जन सैलाब के कारण रामदेवरा में बनी धर्मशालाएं एवं होटलें पूरी तरह से बुक रहती है। भादवा शुक्ला एकम को हजारों लोगों को ठहरने के लिए जगह नहीं मिलने से खुले आसमान के नीचे ही रुकना पड़ा।

ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की गूंज : सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके, पैदल आने वाले जत्थों द्वारा ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की कस्बे के वातावरण में गूंज बनी हुई है। नाचते गाते आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थों की गुरुवार को दिन भर भारी भीड़ लगी रही।

मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व रामदेवरा में आस्था का समंदर हिलोरे मारने लगा है, मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूरी





दो लाख के गहने व कार चोरी


दो लाख के गहने व कार चोरी



 जैसलमेर स्थानीय जयनारायण व्यास कॉलोनी में गुरुवार की रात्रि तीन मकानों में लाखों की चोरी हुई। चोरों ने यहां से लाखों के गहने व एक कार चोरी की। जिस तरह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक पूरी गैंग है जो एक साथ अलग अलग मकानों में सेंध मार रही है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अचलवंशी कॉलोनी व गांधी कॉलोनी में भी एक साथ चार-चार मकानों में चोरी की वारदात हुई थी। शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों से आमजन भयभीत है। खास तौर पर शहरी क्षेत्र की कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं अधिक हो रही हैं।

गुरुवार की रात्रि में जयनारायण व्यास कॉलोनी में टी.के. गिरी के मकान से करीब दो लाख के गहने व तीन मोबाइल चोरी हो गए। वहीं आर.पी. श्रीवास्तव के मकान के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। इसी प्रकार पास के ही एक मकान से चोरों ने एक पर्स व कार की चाबी चुराई। इस इलाके में तीनों मकानों में चोरों ने एक साथ चोरी की और एक निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड में बैठकर चोरी के माल को बारीकी से देखा और खाली बैग व पर्स वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान चोर यहां चोरी किया हुआ एक मोबाइल भी भूल गए।

निर्माणाधीन मकान से घुसे चोर: जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक मकान निर्माणाधीन है। वहां से चोर एक मकान की छत पर चढ़े और उसके उस मकान के आसपास तीनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टी.के. गिरी का परिवार छत पर ही सो रहा था। शेष पेज त्न १२



उनके पास रखी चाबी उठाकर चोर मकान में प्रवेश कर गए और करीब दो लाख के गहने, 12 हजार रुपए नगद व तीन मोबाइल चुरा लिए। इसी प्रकार चोरों ने आर.पी. श्रीवास्तव के मकान में से अल्टो कार की चाबी लेकर मकान के बाहर खड़ी कार चोरी कर ली। इसी प्रकार के पास के ही एक मकान में चोरों ने एक पर्स जिसमें करीब 1500 रुपए थे और कार की चाबी चुरा ली।

बाड़मेर रोड पर छोड़ दी कार

जयनारायण व्यास कॉलोनी में तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर कार लेकर बाड़मेर की तरफ रवाना हो गए। बाड़मेर रोड पर कार की टक्कर एक गाय से हो गई और उसके बाद वे कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी में चोरों ने तीन मकानों में लगाई सेंध




आखिर गोपाल कांडा ने किया सरेंडर

आखिर गोपाल कांडा ने किया सरेंडर
नई दिल्ली। एमडीएलआर की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने शनिवार तड़के 4 बजे के आसपास बाद दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। कांडा एक वाहन में सवार होकर अशोक विहार थाने पहुंचा। थाने पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने देर शाम को टि्वट किया था कि कांडा को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

कांडा केभाई गोविन्द कांडा ने मीडिया के सामने दावा किया कि कांडा कुछ घंटों बाद अशोक विहार या भारत नगर थाने में सरेंडर कर सकते हैं। कांडा कोई भगौड़ा नहीं है वे तो सिर्फ जमानत मिलने का इंतजार कर रहे थे। कांडा के भाई के इस दावे के तुरन्त बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया तथा पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के उच्चाधिकारी भी थाने पहुंच गए। उधर, कांडा के सरेंडर की खबर फैलते ही अशोक विहार थाने के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई तथा वे दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इससे पहले कांडा को उस समय तगड़ा झटका लगा जब दिल्ली हाईकोर्ट ने कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। रोहिणी कोर्ट ने बुधवार को कांडा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। कांडा की तलाश में दिल्ली पुलिस छापे पर छापे मार रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था।

उल्लेखनीय है कि कांडा के खिलाफ गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसान और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक हैं, जहां गीतिका विमान परिचायिका थीं। वर्ष 2009 में एयरलाइंस ने काम करना बंद कर दिया था। गीतिका को कांडा के स्वामित्व वाली एक अन्य कम्पनी में पदस्थ कर दिया गया था। इस केस में कांडा की सहयोगी अरूणा चड्ढा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। गीतिका का शव पांच अगस्त को उनके उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास पर पंखे से लटका हुआ पाया गया था। सुसाइड नोट में गीतिका ने कांडा व चड्ढा का नाम लिया था। गीतिका के भाई गौरव शर्मा के मुताबिक कांडा व चड्ढा ने उनकी बहन को मानसिक रूप से प्रताडित किया था।


कांडा का रिश्तेदार हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात कांडा के सिरसा स्थित आवास पर छापा मारा। दिल्ली पुलिस ने कुछ फोन नंबर को सर्विलांस पर डाल रखा है। एक फोन नंबर पर हुई बातचीत के बाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने कांडा के रिश्तेदार बंटी बंसल को हिरासत में लिया है। इससे पहले कांडा के भतीजे को गुड़गांव से हिरासत में लिया गया था। कांडा की कंपनी में कर्मचारी अंकित अहलूवालिया और राजीव पाराशर को भी हिरासत में लिया गया था। कांडा पिछले नौ दिन से फरार है। कांडा पर दीपिका को आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का केस दर्ज है।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज 

बिना लाईसेन्स की टोपीदार बन्दुक जब्त मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवेध आम्र्स की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जोगाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना मण्डली द्वारा गांव मोहपुरा बागावास में मुलजिम दिनेखां पुत्र अलीखां मुसलमान निवासी मोहनपुरा बागावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बन्दुक जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


लज्जा भंग और मारपीट का मामला
बाड़मेर गोविन्दराम पुत्र राणाराम जीनगर नि. नेहरू कॉलोनी बालोतरा ने मुलजिम प्रकाश पुत्र भगवानराम माली नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पत्नि सायरीदेवी व माता मोहिनीदेवी को रोककर मारपीट कर लज्जा भंग करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।


खेत में प्रवेश कर मारपीट
बाड़मेर मोमताराम पुत्र नवलाराम जाट नि. सांजटा ने मुलजिम पूनमाराम पुत्र जालूराम जाट नि. सांजटा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सरकारी पैसे के दुरूपयोग का मामला
बाड़मेर सोहनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत नि. कालेवा हाल ग्राम सेवक गोपड़ी ने मुलजिम तुलछाराम पुत्र मालाराम नि. गोदारो की ़ाणी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा इन्द्रा आवास योजना की राशि 23100/रूपये उठाकर काम नही करवाकर सरकारी रूपयो को हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बेंक का कंप्यूटर चोरी
बाड़मेर राजन श्रीवास्तव जयपुर हाल थार ग्रामीण बैंक बाटाडू ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में बैंक भवन का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर तोडफोड़ करना व कम्प्यूटर चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बोलेरो चोरी का मामला


बाड़मेर आशीश कुमार पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल नि. सिणधरी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की बोलेरो केम्पर गाड़ी नम्बर केए 35एम 3478 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले दर्ज



बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले दर्ज

बाड़मेर जिले के अलग अलग थानों में दहेज़ प्रतादाने के मामले दर्ज किये जाकर जांच शुरू की गई .पुलिस अधीक्षक एआहुल बारहट ने बताया की बाबुलाल पुत्र खेताराम घांची ने मुलजिम मंगलाराम पुत्र हुकमाराम घांची नि. सिवाना वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री पवनी को उसके पति व ससुराल पक्ष द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित कर शारीरिक यातनाएं देना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। श्रीमति मुलीदेवी पत्नि आसुराम गुरू नि. बाड़मेर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम आसुराम वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु तंग व परेशान करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

--

एमडी डॉ. समित शर्मा आज बाडमेर में



एमडी डॉ. समित शर्मा आज बाडमेर में

मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की करेंगे समीक्षा, कार्याला में िरकत करेंगे जनप्रतिनिधि

बाडमेर। राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरोन के प्रबंधक निदोक डॉ. समित शर्मा शनिवार को बाडमेर में होंगे। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करने पहुंचे रहे डॉ. शर्मा भानिवार भाम को एक कार्याला में व्याख्यान देंगे। कार्याला में विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी िरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रमों के चलते सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी व डीपीसी डॉ. बीएस गहलोत के नेतृत्व में जोराोर से तैयारियां चल रही हैं।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि एमडी डॉ. समित शर्मा जयपुर से जैसलमेर और जैसलमेर से बाडमेर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, जिला ड्रग वेयर हाउस तथा जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद भाम सा़े बजे वे कार्याला में योजना को लेकर व्याख्यान देंगे और योजना का फीडबैक लेंगे। कार्याला में जिले के चिकित्सकों, विभागीय अधिकारियों के साथ ही सांसद, विधायक, जिला प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी एमडी डॉ. समित भार्मा पुरस्कृत करेंगे। डॉ. शर्मा रविवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए जालौर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना को लागू करने और बेहतरी से संचालित करने का श्रेय वरिश्ठ आईएएस अधिकारी व आरएमएससी के प्रबंधक निदोक डॉ. समित भार्मा को ही जाता है।

बाड़मेर अवेध केमिकल से भरे दो टेंकर व पेंतीस ड्रम बरामद जांच जारी


बाड़मेर अवेध केमिकल से भरे दो  टेंकर व पेंतीस  ड्रम बरामद जांच जारी

बाड़मेर राहुल बारहट बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सुमेरसिंह उप निरीक्षक की ईत्तला पर थाना सिणधरी व बालोतरा पुलिस द्वारारामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत बालोतरा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवेध केमीकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
सहेदव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मेगा हाईवे पर सरहद भूंका भगतसिंह में स्थित पुरोहित गार्डन ़ाबा की तलाशी लेकर वहां से 12 ड्रम केमीकल से भरे हुए को बरामद कर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया जाकर विस्तृत जांच की जा रही है। इसी प्रकार श्री कैलाशचंद मीणा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद टापरा में स्थित होटल रामदेव के पास खड़े दो टेंकर नम्बर जीजे 12 जेड 3902 व जीजे 12 एटी 8151 केमीकल से भरे हुए को संदिग्ध अवस्था में जब्त किये तथा पास ही खेत की झाड़ियों में से छुपाये हुए 23 ड्रम केमीकल से भरे हुए व 30 ड्रम खाली मय केमीकल खाली करने व भरने के उपकरण कीप, कांटा बांट, गेज व नलिया इत्यादि बरामद कर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया जाकर विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस थाना सिणधरी द्वारा जब्त अवैध केमीकल




यूपीए से आगे निकला एनडीए, बन सकती है सरकार: सर्वे

nda 

नई दिल्ली।। बढ़ती महंगाई और करप्शन ने यूपीए सरकार की हालत पतली कर दी है और उसकी पॉप्युलैरिटी का ग्राफ दिन-ब-दिन गिर रहा है। लेकिन, उसकी लोकप्रियता में इस कदर गिरावट आएगी, शायद इसका अंदाजा किसी को नहीं था। हाल में कराए गए सर्वे इंडिया टुडे-नेल्सन 'मूड ऑफ द नेशन पोल 2012' के मुताबिक यूपीए की पॉप्युलैरिटी में भारी कमी आई है और यूपीए पर एनडीए बढ़त बनाता दिख रहा है। अगर एनडीए ने इसी तरह अपनी बढ़त जारी रखी, तो 2014 में उसकी सरकार बन सकती है।

इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज देश में आम चुनाव हो, तो यूपीए 171-181 सीट के बीच सिमट कर रह जाएगा। गौरतलब है कि 2009 के आम चुनाव में यूपीए को 259 सीटें मिली थीं। इस सर्वे में एनडीए को काफी फायदा होता दिख रहा है। एनडीए को 195 से 205 सीटें मिल सकती हैं। पिछले 3 साल पहली बार एनडीए ने यूपीए से इतनी बढ़त ली है। हालांकि, आम चुनाव में अब भी 2 साल का वक्त है और बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बढ़त को बनाए रखना है। एनडीए का एक और बड़ा चैलेंज पीएम पद के उम्मीदवार का चुनाव भी है।

सर्वे में लोगों ने यूपीए की लोकप्रियता में आई कमी के लिए बढ़ती महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है। करप्शन के मुद्दे ने भी यूपीए की पॉप्युलैरिटी को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। 53 फीसदी लोग महंगाई को जिम्मेदार मानते हैं, जो 28 फीसदी ने कहा कि इसके लिए करप्शन जिम्मेदार हैभले ही एनडीए में पीएम पद के लिए मोदी और नीतीश में जंग चल रही है, पर सर्वे से साफ है कि पीएम की रेस में नरेंद्र मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से काफी आगे हैं। यही नहीं, सर्वे के मुताबिक मोदी देश के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं। 24 फीसदी लोगों ने कहा है कि मोदी सबसे बेहतर पीएम साबित होंगे। 10 फीसदी लोगों ने कहा है कि राहुल गांधी बेस्ट पीएम साबित होंगे। आडवाणी को 8 फीसदी और नीतीश कुमार को 2 फीसदी लोगों ने माना है कि वे बेहतर पीएम साबित होंगे। मनमोहन सिंह के पक्ष में 6 फीसदी लोगों ने वोट दिया है। हालांकि 42 फीसदी लोगों का कहना है कि कांग्रेस को 2014 में राहुल को पीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए और उनकी अगुवाई में ही चुनाव में जाना चाहिए जबकि 19 फीसदी का मानना है कि सोनिया को खुद ही पीएम का कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए।
मौजूदा वक्त में देश की समस्याओं को सुलझाने का माद्दा किस पार्टी में अधिक है? 33 फीसदी लोग मानते हैं कि बीजेपी बेहतर तरीके से देश की समस्याओं को सुलझा सकती है तो वहीं 24 फीसदी लोगों का कहना है कि देश की समस्याओं को सुलझाने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस में ही है। 34 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी ही देश में गठबंधन की स्थायी सरकार चला सकती है तो वहीं 25 फीसदी लोगों का कहना है कि इस मामले में कांग्रेस बेहतर है।

बहन की मौत का बदला लेने के लिए डबल मर्डर

मुंबई।। बहन की मौत का बदला लेने की कसम को पूरा करते हुए एक शख्स ने अपने जीजा और उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया। शशिकांत पाल्वे नाम के इस युवक की बहन ने पिछले साल सूइसाइड कर लिया था। बदले की आग में जल रहे शशिकांत ने बुधवार रात दहिसर में अपने जीजा ज्ञानेश्वर काकड और उसकी मां लक्ष्मीबाई का रेज़र ब्लेड से गला काटकर मर्डर कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।Murder 
पुलिस के मुताबिक 25 साल की सुनीता ने पिछले साल 12 अगस्त को, रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले नाशिक के सिन्नर गांव में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। सुनीता ने अपने भाई शशिकांत को बताया था कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता है और सास लक्ष्मीबाई भी उसे परेशान करती है। ऐसे में सुनीता के मायके वालों का मानना था कि ससुराल में मिलने वाले टॉर्चर की वजह से ही सुनीता की मौत हुई है। अंतिम संस्कार से ठीक पहले शशिकांत ने अपनी बहन के मृत शरीर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि अगले साल इसी दिन वह उसकी मौत का बदला लेगा।

सुनीता की खुदकुशी के बाद शशिकांत की शिकायत पर पुलिस ने ज्ञानेश्वर और लक्ष्मीबाई दोनों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन 3 महीने बाद ही दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत पर इन दोनों के इतनी जल्दी छूट जाने से शशिकांत बेहद नाराज था और उसने बदला लेने का पक्का इरादा बना लिया। मौका मिलते ही उसने अपनी जीजा और उसकी मां की हत्या कर दी।दहिसर पुलिस बुधवार रात जब घटनास्थल पर पहुंची, तो उसके पास कातिल का कोई सुराग नहीं था। जब उसे पता चला कि ज्ञानेश्वर की पत्नी सुनीता ने पिछले साल सूइसाइड किया था, तो वह दहिसर के शांतिनगर डोंगरी इलाके में सुनीता के घर गई। यहीं उसे शशिकांत पाल्वे मिल गया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया जिससे पुलिस का उस पर शक गहरा गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूल कर लिया कि अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए उसी ने मर्डर किए हैं।

इंडिया गेट पर ही बनेगा "राष्ट्रीय युद्ध स्मारक"

इंडिया गेट पर ही बनेगा "राष्ट्रीय युद्ध स्मारक"

नई दिल्ली। आजादी के पैंसठ साल बाद आखिरकार उन शहीदों को नमन करने के लिए इंडिया गेट के पास युद्ध स्मारक बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिन्होंने 1947 के बाद हुई लड़ाइयों में अपने प्राणों की आहूति दी।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि इंडिया गेट के पास युद्ध स्मारक बनने की ज्यादातर अड़चने दूर हो गई हैं। लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले सेना के सूबेदार मेजर विजय कुमार को 30 लाख रूपए का ईनाम देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एंटनी ने कहा कि युद्ध स्मारक के निर्माण की अधिकांश बाधाएं दूर हो गई हैं। इस बीच रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय भी युद्ध स्मारक के लिए उस जगह पर राजी हो गया है जो इंडिया गेट के प्रांगण में सैन्य बलों ने मांगी थी। सूत्रों ने कहा कि इस मुद्दे पर अब 21 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद एक अंतिम बैठक होगी जिसमें केबिनेट के लिए नोट तैयार किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि तीनों सेनाओं की इस संयुक्त परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए वास्तुशिल्प विशेषज्ञों से स्मारक का डिजाइन तैयार कराया जाएगा और केबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद युद्ध स्मारक के निर्माण को तेजी से पूरा कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्व युद्ध में शहीद हुए अनाम भारतीय सैनिकों की याद में तो अंग्रेजों ने इंडिया गेट के रूप में युद्ध स्मारक बना दिया था लेकिन आजादी के बाद की पांच लड़ाइयों में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आज तक नहीं बन पाया है। आजादी के पैंसठ साल बीतने के बावजूद उस परियोजना को अभी अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है जिसकी परिकल्पना 1965 में की गई थी।

सिरोही में हिंसा के बाद तनाव

सिरोही में हिंसा के बाद तनाव

सिरोही। कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दो पक्षों में हुए झगड़े से क्षेत्र में तनाव हो गया। घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत आबूरोड, सरूपगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर कस्बे पूर्णत: बंद रहे। गुरूवार को कृष्णगंज में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई। सिरोही सिरोही सर्किट हाउस में विधायक ओटाराम देवासी के नेतृत्व में सम्भागीय आयुक्त आर.के. जैन व आईजी डी.सी. जैन से हुई वार्ता के प्रथम दौर में गुरूवार सुबह एक राय नहीं बन पाई। सिरोही पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस ने कृष्णगंज में दोनों पक्षों के 9-9 लोगों को गिरफ्तार किया। अनादरा थाने में तीन व सिरोही थाने में एक मामला दर्ज किया।

कृष्णगंज में आगजनी
कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के बाद बच्चों में हुए फुटबाल मैच के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के परिजन स्कूल मैदान पर पहुंचकर इंद्रजीत व अमराराम को घायल कर दिया। घायलों को सिरोही चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों के समर्थकों ने सिरोही बंद करवा दिया। उधर, कृष्णगंज में मारपीट के बाद पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित लोगों ने जीप, ऑटो, दो मोटरसाइकिलें व एक दुकान में आग लगा दी।

जिला मजिस्ट्रेट बन्नालाल तथा पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने मौके पर पहुंच समझाइश की। लेकिन लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे। इस बीच हमलावरों के मोहल्ले से किसी ने लोगों पर फायरिंग कर दी। इसके छर्रे गणेशराम, नारायणलाल, विजय को लगे। उन्हें सिरोही रैफर किया गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शाम करीब सवा छह बजे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस कर्मियों समेत दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।