एमडी के आने की सुनी तो पहन ली वर्दी
बाड़मेर राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा शनिवार को बाड़मेर आ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है। राजकीय अस्पताल के निशुल्क दवा काउंटर भी नियमबद्ध तरीके से संचालित होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ (2 अक्टूबर) हुआ, लेकिन अब तक एक भी दिन दवा काउंटर के फार्मासिस्ट व सहायक निर्धारित ड्रेस में नजर नहीं आए। अब प्रबंध निदेशक के आने की खबर सुनते ही इन्हें ड्रेस वितरित कर दी गई। फार्मासिस्ट व सहायक शुक्रवार को वर्दी में नजर आए। कुछ हद तक दुकानों में साफ-सफाई भी नजर आई। गौरतलब है कि योजना के शुभारंभ के बाद ही ऐसा होना तय था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
...इधर लाइफ लाइन को नहीं मिल रही लाइफ: राजकीय अस्पताल में योजना के शुभारंभ के बाद लाइफ लाइन खोला जाना तय था, लेकिन 10 माह बीतने को हैं अभी तक अस्पताल में लाइफ लाइन सुविधा शुरू नहीं की गई। इससे मरीजों को सस्ती दरों पर मिलने वाली दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में मरीजों को निजी मेडिकल से दवा लेनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत लाइफ लाइन में जेनेरिक दवाएं रखी जानी थी। यह दवाएं मरीजों को अन्य मेडिकल से सस्ती दरों में मिलनी थी। लेकिन लाइफ लाइन शुरू नहीं होने के कारण मरीजों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बालोतरा में भी खुल गया: बालोतरा सहित अन्य जिलों के अस्पतालों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को लाभ मिलने लगा है, लेकिन बाड़मेर में अधिकारियों की अनदेखी के कारण यहां पर यह सुविधा कई महीनें बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई।
दवा काउंटरों के फार्मासिस्ट व सहायकों ने योजना लागू होने के बाद एक भी बार नहीं पहनी थी वर्दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें