शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

एमडी डॉ. समित शर्मा आज बाडमेर में



एमडी डॉ. समित शर्मा आज बाडमेर में

मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की करेंगे समीक्षा, कार्याला में िरकत करेंगे जनप्रतिनिधि

बाडमेर। राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरोन के प्रबंधक निदोक डॉ. समित शर्मा शनिवार को बाडमेर में होंगे। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करने पहुंचे रहे डॉ. शर्मा भानिवार भाम को एक कार्याला में व्याख्यान देंगे। कार्याला में विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी िरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रमों के चलते सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी व डीपीसी डॉ. बीएस गहलोत के नेतृत्व में जोराोर से तैयारियां चल रही हैं।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि एमडी डॉ. समित शर्मा जयपुर से जैसलमेर और जैसलमेर से बाडमेर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, जिला ड्रग वेयर हाउस तथा जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद भाम सा़े बजे वे कार्याला में योजना को लेकर व्याख्यान देंगे और योजना का फीडबैक लेंगे। कार्याला में जिले के चिकित्सकों, विभागीय अधिकारियों के साथ ही सांसद, विधायक, जिला प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी एमडी डॉ. समित भार्मा पुरस्कृत करेंगे। डॉ. शर्मा रविवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए जालौर के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना को लागू करने और बेहतरी से संचालित करने का श्रेय वरिश्ठ आईएएस अधिकारी व आरएमएससी के प्रबंधक निदोक डॉ. समित भार्मा को ही जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें