सिरोही में हिंसा के बाद तनाव
सिरोही। कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दो पक्षों में हुए झगड़े से क्षेत्र में तनाव हो गया। घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत आबूरोड, सरूपगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर कस्बे पूर्णत: बंद रहे। गुरूवार को कृष्णगंज में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई। सिरोही सिरोही सर्किट हाउस में विधायक ओटाराम देवासी के नेतृत्व में सम्भागीय आयुक्त आर.के. जैन व आईजी डी.सी. जैन से हुई वार्ता के प्रथम दौर में गुरूवार सुबह एक राय नहीं बन पाई। सिरोही पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस ने कृष्णगंज में दोनों पक्षों के 9-9 लोगों को गिरफ्तार किया। अनादरा थाने में तीन व सिरोही थाने में एक मामला दर्ज किया।
कृष्णगंज में आगजनी
कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के बाद बच्चों में हुए फुटबाल मैच के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के परिजन स्कूल मैदान पर पहुंचकर इंद्रजीत व अमराराम को घायल कर दिया। घायलों को सिरोही चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों के समर्थकों ने सिरोही बंद करवा दिया। उधर, कृष्णगंज में मारपीट के बाद पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित लोगों ने जीप, ऑटो, दो मोटरसाइकिलें व एक दुकान में आग लगा दी।
जिला मजिस्ट्रेट बन्नालाल तथा पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने मौके पर पहुंच समझाइश की। लेकिन लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे। इस बीच हमलावरों के मोहल्ले से किसी ने लोगों पर फायरिंग कर दी। इसके छर्रे गणेशराम, नारायणलाल, विजय को लगे। उन्हें सिरोही रैफर किया गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शाम करीब सवा छह बजे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस कर्मियों समेत दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
सिरोही। कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दो पक्षों में हुए झगड़े से क्षेत्र में तनाव हो गया। घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत आबूरोड, सरूपगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर कस्बे पूर्णत: बंद रहे। गुरूवार को कृष्णगंज में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई। सिरोही सिरोही सर्किट हाउस में विधायक ओटाराम देवासी के नेतृत्व में सम्भागीय आयुक्त आर.के. जैन व आईजी डी.सी. जैन से हुई वार्ता के प्रथम दौर में गुरूवार सुबह एक राय नहीं बन पाई। सिरोही पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस ने कृष्णगंज में दोनों पक्षों के 9-9 लोगों को गिरफ्तार किया। अनादरा थाने में तीन व सिरोही थाने में एक मामला दर्ज किया।
कृष्णगंज में आगजनी
कृष्णगंज कस्बे में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के बाद बच्चों में हुए फुटबाल मैच के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के परिजन स्कूल मैदान पर पहुंचकर इंद्रजीत व अमराराम को घायल कर दिया। घायलों को सिरोही चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों के समर्थकों ने सिरोही बंद करवा दिया। उधर, कृष्णगंज में मारपीट के बाद पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित लोगों ने जीप, ऑटो, दो मोटरसाइकिलें व एक दुकान में आग लगा दी।
जिला मजिस्ट्रेट बन्नालाल तथा पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने मौके पर पहुंच समझाइश की। लेकिन लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे। इस बीच हमलावरों के मोहल्ले से किसी ने लोगों पर फायरिंग कर दी। इसके छर्रे गणेशराम, नारायणलाल, विजय को लगे। उन्हें सिरोही रैफर किया गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शाम करीब सवा छह बजे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस कर्मियों समेत दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें