बिजली विभाग के पावर हाउस में तोडफ़ोड़, जेईएन पर हमला
बाड़मेरबिजली आपूर्ति नहीं होने से गुस्सा लोगों ने शुक्रवार रात को बिजली विभाग के राय कॉलोनी स्थित सिटी पॉवर हाउस में तोडफ़ोड़ की। आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में सारा सामान बिखेर दिया तथा वहां मौजूद जेईएन के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने जेईएन को ट्रांसफारमर पर फेंकने की भी कोशिश की। इस मामले में रात को ही कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।जानकारी के अनुसार राय कॉलोनी के पीछे स्थित बापू कॉलोनी व आसपास शुक्रवार रात को बिजली आपूर्ति नहीं थी। इससे कॉलोनी के कुछ लोग गुस्सा हो गए।
बड़ी संख्या में लोग रात करीब 11.30 बजे बिजली विभाग के सिटी पॉवर हाउस पहुंच गए और वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। अधिकारी कोई जवाब दे उससे पहले ही आक्रोशित लोगों ने टेबल कुर्सियां उलट दी, तार सहित फोन उखाड़ कर फेंक दिया और कार्यालय में पड़े मीटर भी तोड़ दिए। कार्यालय में उस वक्त जेईएन सवाईसिंह चारण भी मौजूद थे। उनके साथ भी मारपीट की गई। आनन फानन में तोडफ़ोड़ करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सहायक अभियंता बाबूलाल परिहार की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने बिजली नहीं आने के कारण पॉवर हाउस में तोडफ़ोड़ की तथा जेईएन को ट्रांसफारमर पर फेंकने की कोशिश की। रिपोर्ट में आरोप है कि पिन्टू, योगेश, रोशन सहित अन्य लोगों ने पॉवर हाउस में घुसकर करीब आधे शहर की सप्लाई भी बंद कर दी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
बिजली नहीं आने से आक्रोशित लोग रात में ही पहुंच गए सिटी पावर हाउस, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें