शनिवार, 18 अगस्त 2012

रियां बड़ी के तालाब में डूबे दो चचेरे भाई


रियां बड़ी के तालाब में डूबे दो चचेरे भाई
रियां बड़ी कस्बे के इमरतिया तालाब के पास शुक्रवार दोपहर खेलते समय दो बच्चे तालाब में डूब गए। ग्रामीण देर रात तक अपने स्तर पर दोनों बच्चों को तालाब में तलाशते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अजमेर और नागौर से गोताखोरों की टीम को बुलाने की बात कही, जो देर रात तक नहीं पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार इमरतिया तालाब की पाल पर दो बच्चों के कपड़े, चप्पल और मोबाइल पड़ा देखा तो तालाब के पास ही स्थित समाज कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीणों की भीड़ तालाब पर पहुंच गई। कपड़ों व मोबाइल के आधार पर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए गए। सूचना पर पादू कलां थानाधिकारी अमरा राम बिश्नोई, एएसआई सोहन राम, हरिराम, हैड कांस्टेबल बिरदीचंद मीणा, सहायक कलेक्टर यशोदानंदन श्रीवास्तव वहां पहुंच गए। तब तक ग्रामीण अपने स्तर पर बच्चों की तलाश में जुट गए थे। रात आठ बजे के करीब वहां आए कुछ लोगों ने बताया कि ये बच्चे लक्ष्मण (13) पुत्र आईदान राम व सुनील (8) पुत्र बाबू लाल निवासी रियां बड़ी थे। दोनों को चचेरा भाई बताया गया। सूचना मिलने पर मेड़ता सिटी एसडीएम भागीरथ मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि अजमेर और नागौर गोताखोरों की टीम के लिए फोन किया गया है। रात 11 बजे तक मौके पर दोनों ही जगह से गोताखोरों की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीण भी थक हार कर बैठ गए। एसडीएम थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से मेड़ता के लिए रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें