रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार
जैसलमेर भादवा शुक्ल प्रतिपदा को रामदेवरा में लाखों दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मेले की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर रविवार को भादवा सुदी बीज को मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापित करने के साथ ही बाबा रामदेव का 628वां भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ हो गा ।
मेले के शुभारंभ से एक दिन पूर्व रामदेवरा कस्बे में आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर से लेकर वीरमदेवरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास तक 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। शुक्रवार को अल सुबह से ही कस्बे में वाहनों की भी बाढ़ सी आ गई तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की जगह कम पड़ गई।
दुल्हन की तरह सजी रूणिचा नगरी: बाबा रामदेव की कर्मस्थली रूणिचा नगरी मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व दुल्हन की तरह सज गई है। कस्बे में सैकड़ों धर्मशालाओं एवं मुख्य मंदिर पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर भी रोशनी के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
महानगर बना रामदेवरा कस्बा: मुख्य मंदिर से लेकर नाचना चौराहा बालीनाथ प्रवेश द्वार, आरसीपी गोदाम तक से तीन किलोमीटर की परिधि में फैले मेला मैदान की फिज़ां महानगर जैसी बनी हुई है। इस क्षेत्र में लगी हजारों दुकानों एवं भंडारों के कारण एक इंच भी जगह रास्तों के अलावा खाली नहीं है।
अब तक आए 13 लाख दर्शनार्थी : भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ तो भादवा सुदी बीज से होगा मगर पिछले 15 दिनों से कस्बे में मेले जैसा वातावरण बना हुआ है। एक मोटे अनुमान के तौर पर भादवा शुक्ला प्रतिपदा तक 13 लाख से अधिक लोगों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए हैं।
24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था चालू : मेले में आ रहे लाखों यात्रियों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए रामदेवरा चिकित्सालय में 24 घंटे सेवाएं दी जा रही है। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने बताया कि मेला मैदान में चिकित्सकों को तैनात करके मुख्य मंदिर, रेलवे स्टेशन यात्री भवन, नाचना चौराहा एवं रामसरोवर में स्वास्थ्य चौकियां लगाई गई हैं। वहीं अस्पताल में चार एंबुलेंस हर समय उपलब्ध है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध: रामदेवरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग से 1 हजार 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है वहीं अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
हजारों को नहीं मिलती ठहरने की जगह : रामदेवरा मेले में उमड़ रहे जन सैलाब के कारण रामदेवरा में बनी धर्मशालाएं एवं होटलें पूरी तरह से बुक रहती है। भादवा शुक्ला एकम को हजारों लोगों को ठहरने के लिए जगह नहीं मिलने से खुले आसमान के नीचे ही रुकना पड़ा।
ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की गूंज : सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके, पैदल आने वाले जत्थों द्वारा ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की कस्बे के वातावरण में गूंज बनी हुई है। नाचते गाते आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थों की गुरुवार को दिन भर भारी भीड़ लगी रही।
मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व रामदेवरा में आस्था का समंदर हिलोरे मारने लगा है, मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूरी
मेले के शुभारंभ से एक दिन पूर्व रामदेवरा कस्बे में आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर से लेकर वीरमदेवरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास तक 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई। शुक्रवार को अल सुबह से ही कस्बे में वाहनों की भी बाढ़ सी आ गई तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की जगह कम पड़ गई।
दुल्हन की तरह सजी रूणिचा नगरी: बाबा रामदेव की कर्मस्थली रूणिचा नगरी मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व दुल्हन की तरह सज गई है। कस्बे में सैकड़ों धर्मशालाओं एवं मुख्य मंदिर पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर भी रोशनी के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
महानगर बना रामदेवरा कस्बा: मुख्य मंदिर से लेकर नाचना चौराहा बालीनाथ प्रवेश द्वार, आरसीपी गोदाम तक से तीन किलोमीटर की परिधि में फैले मेला मैदान की फिज़ां महानगर जैसी बनी हुई है। इस क्षेत्र में लगी हजारों दुकानों एवं भंडारों के कारण एक इंच भी जगह रास्तों के अलावा खाली नहीं है।
अब तक आए 13 लाख दर्शनार्थी : भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ तो भादवा सुदी बीज से होगा मगर पिछले 15 दिनों से कस्बे में मेले जैसा वातावरण बना हुआ है। एक मोटे अनुमान के तौर पर भादवा शुक्ला प्रतिपदा तक 13 लाख से अधिक लोगों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए हैं।
24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था चालू : मेले में आ रहे लाखों यात्रियों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए रामदेवरा चिकित्सालय में 24 घंटे सेवाएं दी जा रही है। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने बताया कि मेला मैदान में चिकित्सकों को तैनात करके मुख्य मंदिर, रेलवे स्टेशन यात्री भवन, नाचना चौराहा एवं रामसरोवर में स्वास्थ्य चौकियां लगाई गई हैं। वहीं अस्पताल में चार एंबुलेंस हर समय उपलब्ध है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध: रामदेवरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग से 1 हजार 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है वहीं अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
हजारों को नहीं मिलती ठहरने की जगह : रामदेवरा मेले में उमड़ रहे जन सैलाब के कारण रामदेवरा में बनी धर्मशालाएं एवं होटलें पूरी तरह से बुक रहती है। भादवा शुक्ला एकम को हजारों लोगों को ठहरने के लिए जगह नहीं मिलने से खुले आसमान के नीचे ही रुकना पड़ा।
ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की गूंज : सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके, पैदल आने वाले जत्थों द्वारा ढोल नगाड़ों एवं बाबा के जयकारों की कस्बे के वातावरण में गूंज बनी हुई है। नाचते गाते आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थों की गुरुवार को दिन भर भारी भीड़ लगी रही।
मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व रामदेवरा में आस्था का समंदर हिलोरे मारने लगा है, मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें