शनिवार, 18 अगस्त 2012

दो लाख के गहने व कार चोरी


दो लाख के गहने व कार चोरी



 जैसलमेर स्थानीय जयनारायण व्यास कॉलोनी में गुरुवार की रात्रि तीन मकानों में लाखों की चोरी हुई। चोरों ने यहां से लाखों के गहने व एक कार चोरी की। जिस तरह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक पूरी गैंग है जो एक साथ अलग अलग मकानों में सेंध मार रही है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक बंशीलाल व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अचलवंशी कॉलोनी व गांधी कॉलोनी में भी एक साथ चार-चार मकानों में चोरी की वारदात हुई थी। शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों से आमजन भयभीत है। खास तौर पर शहरी क्षेत्र की कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं अधिक हो रही हैं।

गुरुवार की रात्रि में जयनारायण व्यास कॉलोनी में टी.के. गिरी के मकान से करीब दो लाख के गहने व तीन मोबाइल चोरी हो गए। वहीं आर.पी. श्रीवास्तव के मकान के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। इसी प्रकार पास के ही एक मकान से चोरों ने एक पर्स व कार की चाबी चुराई। इस इलाके में तीनों मकानों में चोरों ने एक साथ चोरी की और एक निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड में बैठकर चोरी के माल को बारीकी से देखा और खाली बैग व पर्स वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान चोर यहां चोरी किया हुआ एक मोबाइल भी भूल गए।

निर्माणाधीन मकान से घुसे चोर: जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक मकान निर्माणाधीन है। वहां से चोर एक मकान की छत पर चढ़े और उसके उस मकान के आसपास तीनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टी.के. गिरी का परिवार छत पर ही सो रहा था। शेष पेज त्न १२



उनके पास रखी चाबी उठाकर चोर मकान में प्रवेश कर गए और करीब दो लाख के गहने, 12 हजार रुपए नगद व तीन मोबाइल चुरा लिए। इसी प्रकार चोरों ने आर.पी. श्रीवास्तव के मकान में से अल्टो कार की चाबी लेकर मकान के बाहर खड़ी कार चोरी कर ली। इसी प्रकार के पास के ही एक मकान में चोरों ने एक पर्स जिसमें करीब 1500 रुपए थे और कार की चाबी चुरा ली।

बाड़मेर रोड पर छोड़ दी कार

जयनारायण व्यास कॉलोनी में तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर कार लेकर बाड़मेर की तरफ रवाना हो गए। बाड़मेर रोड पर कार की टक्कर एक गाय से हो गई और उसके बाद वे कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी में चोरों ने तीन मकानों में लगाई सेंध




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें