बाड़मेर सड़क हादसों में चार की मौत
बाड़मेर जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में चार जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुलाबसिंह पुत्र धनसिंह राजपुत नि. नवातला ने अज्ञात वाहन चालक मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटरसाईकल नम्बर आरजे 19 एसबी 6557 के टक्कर मारना जिससे मोटरसाईकल पर सवार मुस्त. के भतीज व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह धनाराम पुत्र चनणाराम गर्ग नि. नोसर ने मुलजिम ट्रेलर न. पीबी 04 के 9939 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो न. एमएच 38 9993 के टक्कर मारना जिससे अन्दर बैठी सवारियो के चोटे आना व मुस्त. के भाई व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--
बाड़मेर जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में चार जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुलाबसिंह पुत्र धनसिंह राजपुत नि. नवातला ने अज्ञात वाहन चालक मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटरसाईकल नम्बर आरजे 19 एसबी 6557 के टक्कर मारना जिससे मोटरसाईकल पर सवार मुस्त. के भतीज व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह धनाराम पुत्र चनणाराम गर्ग नि. नोसर ने मुलजिम ट्रेलर न. पीबी 04 के 9939 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो न. एमएच 38 9993 के टक्कर मारना जिससे अन्दर बैठी सवारियो के चोटे आना व मुस्त. के भाई व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--