भादवा में मानसून की दस्तक
बाड़मेरसावन सूखा बीत गया, मगर भादवा में मानसून की दस्तक के साथ हल्की बारिश का दौर रुक रूककर जारी रहा। लंबे इंतजार के बाद बारिश में पूरा शहर तरबतर हो गया। डेढ़ माह के इंतजार के बाद बारिश की बूंदें जैसी ही जमीं पर पड़ी तो मानो मोती बन गई ओर धरती पुत्रों की मुरादें पूरी हो गई। जिले कई इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ जगह बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार बन गया।
जिले में लोगों द्वारा की गई दुआओं, प्रार्थनाओं और यज्ञ के बाद मंगलवार को मेह बाबा की मेहर हुई। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों में भी बारिश हुई। शहर में दिन में कई बार बदले मौसम के मिजाज के बीच सांय साढ़े तीन बजे हल्की बौछारे चली। कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले में आषाढ़ में एक बार कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद इन्द्रदेव रूठ गए।
सावन तो सूखा ही बीत गया, भादवा में मानसून सक्रिय होने के साथ मंगलवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। पहली बरखा से मौसम खुशगवार बन गया। साथ ही बुवाई को तैयार किसानों की उम्मीदें परवान चढ़ी है। इस दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लडख़ड़ा गई। शहर में कई बार बिजली गुल हुई होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में रुक रूककर हल्की बौछारों का दौर जारी रहा।बारिश से सड़कें पानी से तर बत्तर हो गई। इससे एकबारगी उमस बढ़ गई। शहर की गलियों में बच्चे नहाते नजर आए। लंबे इंतजार के बाद बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
डेढ़ माह के इंतजार के बाद मिली खुशी, किसानों के चेहरे खिले, मौसम में आई रंगत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें