बुधवार, 8 अगस्त 2012

करोड़ों की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त

करोड़ों की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त



रामदेवरा  विगत दिनों कलेक्टर की ओर से मेला संबंधी ली गई तैयारियों की बैठक में डिस्कॉम द्वारा रामदेवरा कस्बे में स्थित मिनी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर लाने व ले जाने के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर द्वारा धरातल पर स्थान का मौका मुआयना कर विकास अधिकारी को जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेशों की पालना करते हुए मंगलवार को कलेक्टर प्रतिनिधि प्रशिक्षु आर.ए.एस. ओमप्रकाश विश्नोई तथा स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की। इस अवसर पर विकास अधिकारी छोगालाल विश्नोई, सहायक अभियंता धन्नाराम विश्नोई, पुलिस वृत निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, ग्राम सेवक ताराराम पंवार, स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज हुकमसिंह शेखावत व वार्डपंच रघुवीरसिंह, समंदरसिंह, अमरसिंह, बलवंतसिंह, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, मोतीलाल पुरोहित, अभयसिंह तंवर सहित कई लोग उपस्थित थे।

दुकानदारों ने किया विरोध

पिछले लगभग बीस वर्ष पूर्व हुए अतिक्रमण को जिला कलेक्टर ने चिह्नित कर स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। जिस पर मंगलवार को अधिकारियों ने जेसीबी चलाकर मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा वर्षों से इन दुकानों के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका चलाने का हवाला देते हुए कार्रवाई का विरोध किया। दुकानदारों ने जेसीबी के आगे खड़े होकर तथा पुलिस एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से समझाईश के बाद भी कोई उचित समाधान नहीं होने पर तैनात पुलिस जाब्ते ने हल्का बल प्रयोग कर दुकानदारों को वहां से खदेड़ा। वहीं कुछ दुकानदार केबिन की छत पर चढ़ गए। जिसे जेसीबी द्वारा नीचे उतारा गया।

ग्राम पंचायत की बिना सहमति हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत के वार्ड पंच समंदरसिंह तंवर, रघुवीरसिंह व पूर्व हवलदार बलवंतसिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा मंगलवार को हटाए गए अतिक्रमण के संबंध में ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में सहमति नहीं ली गई है। ग्राम पंचायत द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने से संबंधित कोई प्रस्ताव या नोटिस किसी भी बैठक में प्रस्तावित नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बिना ग्राम पंचायत की सहमति से जबरदस्ती व अमानवीय तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से वार्डपंचों में रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें