बुधवार, 8 अगस्त 2012

भाई का लिंग काटा

भाई का लिंग काटा
अलवर. तिजारा. तिजारा के गांव गहनकर में रंजिश के चलते एक फौजी शमशेर ने अपने सगे भाई बाबूलाल का लिंग काट दिया। युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। शमशेर सिंह सेना में है तथा जयपुर में तैनात है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि घटनापहले वह ड्यूटी पर तैनात था तथा रातों-रात आकर उसने घटना को अंजाम दिया।

1 टिप्पणी: