बुधवार, 8 अगस्त 2012

बाड़मेर दहेज़ की मांग पूर्ण न करने पर पति ने पत्नी को घर बदर किया

बाड़मेर दहेज़ की मांग पूर्ण न करने पर पति ने पत्नी को घर बदर किया
बाड़मेर जिले के सिनधरी धने में एक विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया की दहेज़ की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया .दहेज़ ना देने पर उसे घर से बदर किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की निम्बूदेवी पत्नि खेमाराम जाट नि. जोगासर ने मुलजिम खेमाराम पुत्र देराजराम जाट नि. जोगासर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना व मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर पुलिस थाना सिणधी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें