मंगलवार, 7 अगस्त 2012

देशमुख की हालत नाजुक, रितेश देना चाहते हैं अपनी किडनी



मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की हालत अत्‍यंत गंभीर बनी हुई है। जिसके कारण उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि वह किडनी फेलियर और लिवर एनलार्जमेंट की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वहीं, उन्‍हें कैंसर होने की भी खबर आ रही है। दूसरी ओर, देशमुख के बेटे रितेश ने अपनी किडनी देने का मन बनाया है लेकिन डॉक्‍टर अभी इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं।
 


इस बीच, केंद्र सरकार ने एक अहम बदलाव करते हुए विलास राव देशमुख के केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय का कामकाज व्यालार रवि को सौंपा दिया है।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। इस कारण कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके कुछ टेस्ट भी कराए गए थे। लेकिन सोमवार को एकाएक उनकी हालत ज्‍यादा बिगड़ गई। तब एयर एंबुलेंस के जरिए शाम को उन्‍हें चेन्नई के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मंगलवार दोपहर तक उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन दोपहर बाद एक बार उनकी हालत गंभीर हो गई। चेन्नई ले जाते समय उनके देशमुख के दोनों बेटे - अमित और रितेश - साथ थे। उनका पूरा परिवार उनके साथ है।
देशमुख करीब आठ साल तक महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री रहे और कई सालों से केंद्र में मंत्री हैं। 2008 में मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें