बुधवार, 8 अगस्त 2012

अवेध शराब सहित मुलजिम दो गिरफ्तार।

अवेध शराब सहित मुलजिम दो गिरफ्तार।


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मुलाराम सउनि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तेजाराम पुत्र बालाराम जाट नि. रामनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह केवलचंद सउनि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपुत नि. सरवड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 91 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें