बुधवार, 8 अगस्त 2012

बाड़मेर दहेज़ की मांग पूर्ण न करने पर पति ने पत्नी को घर बदर किया

बाड़मेर दहेज़ की मांग पूर्ण न करने पर पति ने पत्नी को घर बदर किया
बाड़मेर जिले के सिनधरी धने में एक विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया की दहेज़ की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया .दहेज़ ना देने पर उसे घर से बदर किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की निम्बूदेवी पत्नि खेमाराम जाट नि. जोगासर ने मुलजिम खेमाराम पुत्र देराजराम जाट नि. जोगासर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के साथ दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना व मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर पुलिस थाना सिणधी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

अवेध शराब सहित मुलजिम दो गिरफ्तार।

अवेध शराब सहित मुलजिम दो गिरफ्तार।


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मुलाराम सउनि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तेजाराम पुत्र बालाराम जाट नि. रामनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह केवलचंद सउनि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपुत नि. सरवड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 91 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रमाणपत्र पाना अब आसान

प्रमाणपत्र पाना अब आसान
जयपुर। प्रदेश के लोगों को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व विशेष अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, मूल निवास स्थान व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए धक्के नहीं खाने होंगे। अब हर प्रमाण पत्र का प्रदेशभर में एक ही प्रारूप होगा। एक बार प्रमाण पत्र जारी कराने के बाद वह हर विभाग में मान्य होगा। मुख्य सचिव सी.के.मैथ्यू की अध्यक्षता में सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों की दो बैठकों में विचार के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से हाल ही आदेश जारी किए गए हैं।

यह थी परेशानी
विभिन्न विभागों के अलग-अलग प्रारूप के कारण लोगों को बार-बार प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान होना पड़ता था। संबंधित अधिकारी प्रमाण पत्र बनाने के लिए मनमर्जी से दस्तावेज लगाने को कहते थे। अब नई व्यवस्था के तहत प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आवेदन पत्र व शपथ पत्र का प्रारूप तय करने के साथ मांगे जाने वाले दस्तावेज भी निर्घारित कर दिए गए हैं।


नहीं भटकना होगा
प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन पर राजपत्रित अधिकारियों की तस्दीक भी जरूरी नहीं होगी। अब किन्हीं दो उत्तरदायी व्यक्तियों से तस्दीक कराना ही पर्याप्त होगा। इनमें सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद, राजकीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। आय की उद्घोषणा के लिए भी इन्हीं से तस्दीक कराना पर्याप्त होगा। साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक परिवार के लोग एक साथ आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, प्रमाणपत्र अलग-अलग जारी किए जाएंगे।

नहीं जारी होंगे आय प्रमाण पत्र
नई व्यवस्था के तहत किसी व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। अब आवेदक खुद अपनी आय का उद्घोषणा पत्र प्रस्तुत करेगा। इसके लिए आवेदक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट या नोटरी से प्रमाणित शपथ पत्र व दो उत्तरदायी व्यक्तियों से सत्यापित कराना होगा। अगर आवेदक की ओर से आयकर रिटर्न भरा जाता है तो ताजा आयकर रिटर्न व पेनकार्ड की सत्यापित प्रति भी लगानी होगी। बीपीएल कार्डधारकों के लिए बीपीएल कार्ड ही आय के लिए मान्य माना जाएगा।

लेकिन मूल नहीं लगेगा
कोई विभाग किसी व्यक्ति से आवेदन के साथ प्रमाणपत्रों की मूल प्रति नहीं मांगेगा। प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ही संलग्न की जाएगी। अंतिम सत्यापन मूल प्रमाण पत्र से किया जा सकेगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र के मामले में अभ्यर्थी के चयन या भर्ती के अंतिम स्तर पर ही सत्यापित प्रमाण पत्र लिया जाएगा। इससे पहले अभ्यर्थी की स्व घोषणा व प्रमाणित शपथ पत्र प्रारम्भिक चयन कार्यवाही के लिए जाएंगे।

करोड़ों की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त

करोड़ों की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त



रामदेवरा  विगत दिनों कलेक्टर की ओर से मेला संबंधी ली गई तैयारियों की बैठक में डिस्कॉम द्वारा रामदेवरा कस्बे में स्थित मिनी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर लाने व ले जाने के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर द्वारा धरातल पर स्थान का मौका मुआयना कर विकास अधिकारी को जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेशों की पालना करते हुए मंगलवार को कलेक्टर प्रतिनिधि प्रशिक्षु आर.ए.एस. ओमप्रकाश विश्नोई तथा स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की। इस अवसर पर विकास अधिकारी छोगालाल विश्नोई, सहायक अभियंता धन्नाराम विश्नोई, पुलिस वृत निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, ग्राम सेवक ताराराम पंवार, स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज हुकमसिंह शेखावत व वार्डपंच रघुवीरसिंह, समंदरसिंह, अमरसिंह, बलवंतसिंह, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, मोतीलाल पुरोहित, अभयसिंह तंवर सहित कई लोग उपस्थित थे।

दुकानदारों ने किया विरोध

पिछले लगभग बीस वर्ष पूर्व हुए अतिक्रमण को जिला कलेक्टर ने चिह्नित कर स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। जिस पर मंगलवार को अधिकारियों ने जेसीबी चलाकर मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा वर्षों से इन दुकानों के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका चलाने का हवाला देते हुए कार्रवाई का विरोध किया। दुकानदारों ने जेसीबी के आगे खड़े होकर तथा पुलिस एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से समझाईश के बाद भी कोई उचित समाधान नहीं होने पर तैनात पुलिस जाब्ते ने हल्का बल प्रयोग कर दुकानदारों को वहां से खदेड़ा। वहीं कुछ दुकानदार केबिन की छत पर चढ़ गए। जिसे जेसीबी द्वारा नीचे उतारा गया।

ग्राम पंचायत की बिना सहमति हुई कार्रवाई

ग्राम पंचायत के वार्ड पंच समंदरसिंह तंवर, रघुवीरसिंह व पूर्व हवलदार बलवंतसिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा मंगलवार को हटाए गए अतिक्रमण के संबंध में ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में सहमति नहीं ली गई है। ग्राम पंचायत द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने से संबंधित कोई प्रस्ताव या नोटिस किसी भी बैठक में प्रस्तावित नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बिना ग्राम पंचायत की सहमति से जबरदस्ती व अमानवीय तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से वार्डपंचों में रोष व्याप्त है।

भादवा में मानसून की दस्तक


भादवा में मानसून की दस्तक
बाड़मेरसावन सूखा बीत गया, मगर भादवा में मानसून की दस्तक के साथ हल्की बारिश का दौर रुक रूककर जारी रहा। लंबे इंतजार के बाद बारिश में पूरा शहर तरबतर हो गया। डेढ़ माह के इंतजार के बाद बारिश की बूंदें जैसी ही जमीं पर पड़ी तो मानो मोती बन गई ओर धरती पुत्रों की मुरादें पूरी हो गई। जिले कई इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ जगह बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार बन गया।

जिले में लोगों द्वारा की गई दुआओं, प्रार्थनाओं और यज्ञ के बाद मंगलवार को मेह बाबा की मेहर हुई। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों में भी बारिश हुई। शहर में दिन में कई बार बदले मौसम के मिजाज के बीच सांय साढ़े तीन बजे हल्की बौछारे चली। कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले में आषाढ़ में एक बार कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद इन्द्रदेव रूठ गए।

सावन तो सूखा ही बीत गया, भादवा में मानसून सक्रिय होने के साथ मंगलवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। पहली बरखा से मौसम खुशगवार बन गया। साथ ही बुवाई को तैयार किसानों की उम्मीदें परवान चढ़ी है। इस दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लडख़ड़ा गई। शहर में कई बार बिजली गुल हुई होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में रुक रूककर हल्की बौछारों का दौर जारी रहा।बारिश से सड़कें पानी से तर बत्तर हो गई। इससे एकबारगी उमस बढ़ गई। शहर की गलियों में बच्चे नहाते नजर आए। लंबे इंतजार के बाद बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।

डेढ़ माह के इंतजार के बाद मिली खुशी, किसानों के चेहरे खिले, मौसम में आई रंगत

युवक को नजरबंद कर किया प्रताडित

युवक को नजरबंद कर किया प्रताडित
बालोतरा। मूलजी की ढाणी गांव के एक युवक को मजदूरी के बहाने कर्नाटक ले जाकर नजरबंद, प्रताडित करने तथा अंग भंग करने के बाद षड़यंत्रपूर्वक गुजरात के सूरत शहर में छोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मंगलवार को परिजन व जाट समाज के लोग पीडित युवक को बेसुध हालत में साथ लेकर पचपदरा थाने पहुंचे। युवक की गंभीर स्थिति के चलते उसे जोधपुर रेफर किया गया है। पीडित के पिता आसूराम पुत्र बालाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने नरेन्द्र पुत्र गौतम कांकरिया निवासी बालोतरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मूलजी की ढाणी निवासी आसूराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र मोतीराम को मजदूरी के लिए 5 जुलाई को कांकरिया टेक्सटाइल मिल्स के मालिक नरेन्द्र पुत्र गौतमचंद कांकरिया अर्णाकुलम में मेरीको मिल्स इण्डस्ट्रीज लेकर गया था। बीस दिन बाद उसने फोन किया तो बताया कि मोती कार्यवश बाहर गया है। कई बार कोशिश के बाद उससे बात करवाई गई। मोती ने अपने पिता को फोन पर बताया कि सेठ उसे मारपीट कर प्रताडित कर रहा है तथा रात के वक्त कमरे में बंद कर दिया जाता है, उसे जान का खतरा है।

इस घटना के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। 31 जुलाई को गणपतसिंह पुत्र हनुमानसिंह निवासी होटलू ने फोन पर सूचना दी कि सूरत रेलवे स्टेशन से मोती गायब हो गया है। जीआरपी थाने जाकर सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी देखे। लेकिन मोती कहीं नजर नहीं आया। 6 अगस्त को दो जने मोटर साईकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने दो मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इन नंबरों पर बात कर लेना मोती इनके पास है। मोबाइल पर बात करने पर प्रदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि सूरत में मीसम हॉस्पिटल के आगे अपने किसी परिचित या रिश्तेदार को भेज दो मैं मोती को उसे सुपुर्द कर दूंगा। इस पर परिचित मोटाराम व करनाराम को फोन पर बताए गए पते पर भेजा गया तो मोती बेसुध व घायल अवस्था में दीवार के सहारे बैठा पाया गया।

कोहनी के पास से उसका दांया हाथ कटा हुआ था तथा मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। अस्पताल मे उपचार करवाकर उसे गांव लेकर आए। पीडित के पिता ने नरेन्द्र पर साजिश रचकर प्रताडित करने व उसका अंग भंग करने का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर मंगलवार को पीडित के परिजन व जाट समाज के लोग पचपदरा थाने पहुंचे।

बीसीसीबी के अध्यक्ष डूंगरराम काकड़, घमंडाराम धतरवाल, वीर तेजाजी युवा संगठन के संरक्षक खींयाराम चौधरी, चौखाराम गोरसिया, मजदूर हक किसान संघर्ष समिति के विरधाराम काकड़ व भैराराम, पूर्व उपसरपंच भंवरसिंह खाराबेरा सहित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा युवक के परिजनों को आजीवन भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग की।

सोनिया तमतमाई तो आडवाणी ने गलती मानी

सोनिया तमतमाई तो आडवाणी ने गलती मानी
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरूआत हंगामे के साथ हुई। असम में हुई हिंसा को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। असम हिंसा पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने यूपीए-2 सरकार को आड़े हाथों लिया।

आडवाणी ने कहा कि यूपीए-2 अवैध सरकार है। इसे करोड़ों रूपए देकर बचाया गया है। आडवाणी के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तमतमा गई। सोनिया गांधी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आडवाणी बिना शर्त अपने शब्द वापस लें।

सोनिया गांधी को गुस्से में देख कांग्रेस के सदस्य भी तेवर दिखाने लगे। कांग्रेसी सदस्य आडवाणी से अपना बयान वापस लेने की मांग करने लगे। मामले को शांत कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को दखल देना पड़ा। मीरा कुमार ने खड़े होकर कहा कि आडवाणी जी के एक शब्द पर आपत्ति है। अगर आडवाणी जी एक शब्द वापस ले लेते हैं तो सदन की कार्यवाही आगे चलाई जाए। इस पर आडवाणी ने कहा कि मैंने गलती की है।

आडवाणी ने कहा कि उनका आशय जुलाई, 2008 के विश्वास मत को लेकर था, न कि 2009 के चुनव से। आडवाणी के गलती मानने पर सोनिया ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। भाजपा नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी आडवाणी के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने यूपीए सरकार को असंवैधानिक नहीं कहा। उन्होंने यह बात स्वीकार भी की है।

भाई का लिंग काटा

भाई का लिंग काटा
अलवर. तिजारा. तिजारा के गांव गहनकर में रंजिश के चलते एक फौजी शमशेर ने अपने सगे भाई बाबूलाल का लिंग काट दिया। युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। शमशेर सिंह सेना में है तथा जयपुर में तैनात है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि घटनापहले वह ड्यूटी पर तैनात था तथा रातों-रात आकर उसने घटना को अंजाम दिया।

नौकरी का झांसा देकर चेन,मोबाइल लूटा

नौकरी का झांसा देकर चेन,मोबाइल लूटा
जयपुर। सिंधी कैंप थाना इलाके में एक महिला को नौकरी का झांसा देकर उसकी चेन, मोबाइल लूट ले जाने का मामला सामने आया है। पीडिता ने मामला दर्ज कराया है कि दो युवकों ने उसे अधिक तनख्वाह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बनीपार्क बुलाया और फिर शहर में कई जगहों पर घूमाते हुए चेन, मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर की सिंधी कॉलोनी निवासी बंगाली महिला झोटवाड़ा में किसी सीमेंट फैक्ट्री में काम करती है। पांच अगस्त को काम से लौटते समय स्कू टी पर एक युवक उसे मिला और उसने उससे पूछा कि यहां क्या तनख्वाह मिलती है। महिला ने उसे पांच हजार रूपए तनख्वाह बताई, तो आरोपी ने उसे ट्राइटन मॉल में सात हजार रूपए की नौकरी दिलाने की बात कही। उसने युवती से मोबाइल नंबर लेकर अगले दिन संपर्क किया।

पीडिता ने बताया कि दूसरे दिन युवक का उसके पास फोन आया और उसने बनीपार्क स्थित मीरा हॉस्पिटल के पास उसे बुलाया। वहां से बाइक सवार युवक उसे विद्याधर नगर ले गया और वहां उसने बाइक खड़ी कर दी और एक अन्य युवक के साथ कार में महिला को लेकर चले गए। महिला ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने बीयर खरीद कर पी और उसे भी पिलाने का प्रयास किया।

बाद में टोंक रोड स्थित प्रताप नगर थाने के पास पीडिता को धमका कर उसके गले की चेन, मोबाइल व करीब 1120 रूपए लूट कर फरार हो गए। पीडिता ने प्रताप नगर थाने पहुंच आपबीती बताई, जिसके बाद मामला सिंधी कैंप थाने में पहुंचा। पुलिस इस मामले को संदेह की नजर से देख रही है। उसका कहना है कि पीडिता के बयान में विरोधाभास झलक रहा है। महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सवाई माधोपुर में आश्रम संचालक की हत्या

सवाई माधोपुर में आश्रम संचालक की हत्या
जयपुर/सवाईमाधोपुर। क्षेत्र के कोतवाली थाना इलाका स्थित खोर्रा के जंगलों में बने एक मंदिर के पास बुधवार सुबह परमहंस आश्रम के संचालक विश्वानंद का शव पड़ा होने से इलाके में सनसनी फैल गई। उनके सिर व शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। आश्रम संचालक की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। विश्वानंद खुर्रा जंगल में शिवमंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए गए हुए थे। करीब एक किमी दूर उनकी लाश मिली।

दामाद करता रेप,सास बनाती न्यूड फिल्म

दामाद करता रेप,सास बनाती न्यूड फिल्म
रोहतक। अपना घर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को पंचकुला की कोर्ट में चार्जशीट दायर की। सीबीआई ने चार्जशीट में कहा है कि अपना घर की संचालिका जसवंती देवी बच्चों को बेच देती थी। सीबीआई ने बताया कि जसवंती देवी यंग लड़कियों को अपना घर में लाती थी। इनमें से कई नाबालिग भी होती थी। जसवंती देवी का दामाद जय भगवान उनसे रेप करता था। जसवंती देवी और उनकी बेटी मिलकर अश्लील फिल्म बनाती। अपना घर में रहने वाली लड़कियों से बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जाता था। मजदूरी से जितना भी पैसा आता जसवंती देवी और उसका दामादा उसे हड़प लेते।

चार्जशीट में कहा गया है कि लड़कियों को लोहे की रॉड से पीटा जाता था। 13 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने 25 दिन के भीतर ही चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट में जसवंती देवी,बेटी सिमी,दामाद जय भगवान,रिश्तेदार शीला,भाई जसवंत सिंह और ड्राइवर सतीश को आरोपी बनाया गया है। इन पर रेप,मारपीट,जबरन मजदूरी कराने,जबरन गर्भपात कराने और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोप लगाए गए हैं। चार्जशीट अपना घर में रहने वाली पांच लड़कियों के बयान के आधार पर तैयार की गई है। इन लड़कियों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है।

चार्जशीट के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की गई है। लड़कियों ने बताया कि जसवंती देवी का दामाद उनसे रेप करता। जसवंती देवी और अन्य आरोपी रेप को देखते। रेप को मोबाइल में कैद कर लिया जाता। बाद में ग्राहकों को इसे बेचा जाता था। एक लड़की ने बताया कि जसवंती देवी ने अपना घर में काम करने वाली वीणा के साथ मिलकर एक बच्चे को बेच दिया था। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कुछ और भी उदाहरण है। जब लड़कियों के गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया जाता।

हर गरीब परिवार को मिलेगा मोबाइल

हर गरीब परिवार को मिलेगा मोबाइल
नई दिल्ली। केंद्र की यूपीए सरकार 2014 के आम चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। जनता को लुभाने के लिए सरकार जनक्ल्याणकारी नीतियां बना रही है। इसी के तहत सरकार 7, 000 करोड़ रूपए की ऎसी योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है जिसमें गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक मोबाइल दिया जाएगा।

पीएमओ के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 अगस्त को "हर हाथ में फोन" योजना की घोषणा कर सकते हैं। इसमें ने केवल करीब 60 लाख बीपीएल परिवारों को मोबाइल फोन दिया जाएगा बल्कि 200 मिनट का फ्री लोकल टॉक टाइम भी दिया जाएगा।

योजना बनाने वाले सरकार के वरिष्ठ प्रबंधक इसे यूपीए-2 की सशक्तीकरण योजना के तौर पर पेश करना चाहते हैं। इस योजना से लाभान्वित होने वालों से सरकार संपर्क में तो रह ही सकेगी साथ ही इससे यूपीए को बड़ी जनसंख्या से सीधे संपर्क में रहने का अवसर भी मिलेगा जो चुनाव में अहम भूमिका अदा करती है।

इस योजना के लिए टेलिकॉम विभाग की यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लीगेशन फंड्स से पैसा जुटाया जा सकता है। एक अखबार के अनुसार इस योजना पर आने वाला 50 प्रतिशत खर्च उस बोली लगाने वाली कंपनी से वसूला जाएगा जो यह सेवा मुहैया कराएगी तथा शेष राशि यूएसओ फंड से ली जाएगी।

अनुमानों के अनुसार इस योजना पर 100 रूपए प्रति सेलफोन का खर्च आएगा। सरकार बोली के जरिए सर्विस शुल्क की भी सब्सिडी के तौर पर पूर्ति करने की संभावना तलाश रही है।

पाक में अगवा कर हिंदू युवती से दुष्कर्म

pakistan: hindu girl denied conversion 

इस्लामाबाद। एक हिंदू युवती के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में यहां एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने दावा किया था कि युवती ने इस्लाम धर्म कबूल कर उससे निकाह किया था, जबकि युवती ने इन दावों को खारिज कर दिया।

युवती ने सरवर सोलंगी पर उसे अगवा करने और महीनों तक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। सिंध हाई कोर्ट के हैदराबाद सर्किट ने सोमवार को सरवर को पुलिस रिमांड में भेज दिया। जज मुनीब अख्तर ने यह फैसला सोलंगी की उस याचिका पर सुनवाई के बाद दिया जिसमें उसने दावा किया था कि इस्लाम धर्म कबूल करने से पहले वह भी हिंदू था। सोलंगी के वकील गुलाम हैदर शाह ने कहा कि तंदोजाम की 19 वर्षीय इस युवती ने गत 20 मई को इस्लाम धर्म कबूल किया था और इस संबंध में सुबूत के तौर पर एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। युवती ने सोलंगी से कराची के शहर मलेयर टाउन में गत 25 मई को विधिवत निकाह किया था।

सोमवार को सुनवाई के दौरान युवती ने अदालत को बताया कि गत 18 मई को वह कपड़े धोने के लिए घर से निकली थी, जब सोलंगी और दो अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। वे उसे कराची ले गए थे। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'युवती को एक कमरे में बंद कर दिया गया और सोलंगी ने उसके साथ बलात्कार किया। युवती 30 जून को वहां से भाग निकली जब सोलंगी शराब लेने बाजार गया था।'

मंगलवार, 7 अगस्त 2012

देशमुख की हालत नाजुक, रितेश देना चाहते हैं अपनी किडनी



मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की हालत अत्‍यंत गंभीर बनी हुई है। जिसके कारण उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि वह किडनी फेलियर और लिवर एनलार्जमेंट की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वहीं, उन्‍हें कैंसर होने की भी खबर आ रही है। दूसरी ओर, देशमुख के बेटे रितेश ने अपनी किडनी देने का मन बनाया है लेकिन डॉक्‍टर अभी इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं।
 


इस बीच, केंद्र सरकार ने एक अहम बदलाव करते हुए विलास राव देशमुख के केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय का कामकाज व्यालार रवि को सौंपा दिया है।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। इस कारण कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके कुछ टेस्ट भी कराए गए थे। लेकिन सोमवार को एकाएक उनकी हालत ज्‍यादा बिगड़ गई। तब एयर एंबुलेंस के जरिए शाम को उन्‍हें चेन्नई के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मंगलवार दोपहर तक उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन दोपहर बाद एक बार उनकी हालत गंभीर हो गई। चेन्नई ले जाते समय उनके देशमुख के दोनों बेटे - अमित और रितेश - साथ थे। उनका पूरा परिवार उनके साथ है।
देशमुख करीब आठ साल तक महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री रहे और कई सालों से केंद्र में मंत्री हैं। 2008 में मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

हामिद अंसारी फिर बने उपराष्ट्रपति

हामिद अंसारी फिर बने उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह को हराकर हामिद अंसारी दुबारा उपराष्ट्रपति बने। हामिद को जीत के लिए 371 वोट चाहिए थे और मतगणना में उन्हें 490 वोट मिले। एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह को 238 मत मिले।

इससे पूर्व कुल 790 में से 740 सांसद उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, भाजपा संसदीय दल के नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत 740 सांसदों ने मतदान किया। मतदान करने वालों में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, मंत्रिमंडल के कई सदस्य और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। लोकसभा में 543 सदस्य हैं तो राज्यसभा में 245 सदस्य हैं।

इस चुनाव में यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी के एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह को हराकर दूसरी बार उपराष्ट्रपति बनेंगे। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सांसद 14वें राष्ट्रपति का चयन करेंगे। चुनावी गणित के अनुसार यूपीए के प्रबंधकों को विश्वास था कि अंसारी (75) को कम से कम 500 वोट मिलेंगे।

उनका मौजूदा कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद इस पद को दो बार संभालने वाले वे दूसरे व्यक्ति होंगे।

यह है यूपीए की संसद में उपस्थिति -

कांग्रेस - कांग्रेस के लोकसभा में 204 तथा राज्यसभा में 71 सांसद हैं।
तृणमूल कांग्रेस - टीएमसी के लोकसभा में 19, राज्यसभा में 9 सांसद हैं।
डीएमके - डीएमके के लोकसभा में 18 व राज्यसभा में सात सांसद हैं।
एनसीपी - एनसीपी के लोकसभा में नौ व राज्यसभा में सात सांसद हैं।
आरएलडी - आरएलडी के लोकसभा में पांच सांसद हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस - नेकॉन के लोकसभा में तीन व राज्यसभा में दो सांसद हैं।

इसके अलावा यूपीए को बाहर से समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अंसारी का समर्थन कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी - सपा के लोकसभा में 22 व राज्यसभा में नौ सांसद हैं।
बहुजन समाज पार्टी - बसपा के लोकसभा में 21 व राज्यसभा में 15 सांसद हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत जिसमें एनडी बिखर गया था - जेडी (यू) और शिवसेना ने यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था - जसवंत सिंह को पूरे एनडीए का समर्थन है।

वहीं एडीए की दलीय स्थिति इस प्रकार है -
भाजपा - भाजपा के लोकसभा में 114 व राज्यसभा में 49 सांसद हैं।
जेडी (यू) - जेडी (यू) के लोकसभा में 20 और राज्यसभा में नौ सांसद हैं।
शिवसेना - शिवसेना के लोकसभा में 11 और राज्यसभा में चार सांसद हैं।
शिरोमणि अकाली दल - शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा में चार तथा राज्यसभा में तीन सांसद हैं।

इसके अलावा अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने भी सोमवार को जसवंत सिंह की उम्मीदवारी का समर्थन करने का ऎलान किया। अन्नाद्रमुक के संसद में 14 सांसद हैं। वहीं बीजेडी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किसा है। बीजेडी के लोकसभा में 18 तथा राज्यसभा में सात सांसद हैं।

चुनाव से पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एकजुटता प्रकट करने के लिए यूपीए के घटक दलों को भोज दिया। इसमें टीएमसी के सांसदों के साथ सरकार को बाहर से समर्थन कर रहे बसपा, सपा के अध्यक्ष भी शामिल हुए। बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह एक दूसरे के विरोधी हैं तथा पिछले कई सालों से दोनों एकसाथ ऎसे किसी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हैं।

वहीं एआईसीसी के मुख्यालय में पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कई सांसदों के साथ चुनाव प्रक्रिया को लेकर चर्चा की ताकि वोटिंग सही तरीके से हो और कोई भी वोट बेकार न जाए।

नामांकित सदस्य भी देते हैं वोट:

राज्यसभा व लोकसभा के लिए नामांकित सदस्य भी इस चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।