न्यूयार्क मैडम तुसाद में लगेगा सल्लू का पुतलान्यूयार्क। बॉलीवुड दंबग एक्टर सलमान खान का मोम का पुतला न्यूयार्क के मैडम तुसाद संग्रहालय के "बॉलीवुड जोन" में लगाया जाएगा। मालूम हो कि वहां बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरूख के पुतले पहले से ही मौजूद है। सलमान का पूतला 2 अगस्त को लगाया जाएगा।
मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयार्क के प्रबंध अधिकारी ब्रेट पिजन का कहना है कि सलमान खान बॉलीवुड के सदाबहार और लोकप्रिय एक्टर्स में से है। न्यूयार्क स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय का "बॉलीवुड जोन" काफी चमकने वाला व कलरफूल है। सल्लू ने अपने मोम के पुतले के लिए डेनिम जींस और ब्लैक टॉप चुना है।
1989 में सलमान की फिल्म "मैंने प्यार किया" से सलमान काफी हिट रहे। "पीपुल" मैगजीन ने सल्लू को विश्व के सबसे सुंदर पुरूषों की सूची में सातवें स्थान पर रखा था। हाल ही उनकी वान्टेड, बॉडीगार्ड आदि फिल्में हिट रही। मालूम हो कि सलमान का पुतला लंदन के मैडम तुसाद में पहले ही लग चुका है।
मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयार्क के प्रबंध अधिकारी ब्रेट पिजन का कहना है कि सलमान खान बॉलीवुड के सदाबहार और लोकप्रिय एक्टर्स में से है। न्यूयार्क स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय का "बॉलीवुड जोन" काफी चमकने वाला व कलरफूल है। सल्लू ने अपने मोम के पुतले के लिए डेनिम जींस और ब्लैक टॉप चुना है।
1989 में सलमान की फिल्म "मैंने प्यार किया" से सलमान काफी हिट रहे। "पीपुल" मैगजीन ने सल्लू को विश्व के सबसे सुंदर पुरूषों की सूची में सातवें स्थान पर रखा था। हाल ही उनकी वान्टेड, बॉडीगार्ड आदि फिल्में हिट रही। मालूम हो कि सलमान का पुतला लंदन के मैडम तुसाद में पहले ही लग चुका है।