गिरोह का सरगना गिरफ्तार
गुड़ामालानी। उपखण्ड क्षेत्र सहित जिले भर में लम्बे समय से हो रहे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में आखिर पुलिस को सफलता मिल ही गई। पांच दिन पूर्व क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी में ट्रांसफार्मर चोरी के दौरान करंट से मरे एक आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल एवं साथी आरोपियों से मिले सुरागो के आधार पर गुड़ामालानी पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को नागौर जिले के खींवसर गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने उपखण्ड व बाड़मेर, नागौर व जालोर जिले में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की गुड़ामालानी क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी सरहद में पांच दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में करंट से मरे एक आरोपी अर्जुनराम पुत्र मोटाराम निवासी खण्डाली के मौत के बाद उसकी जेब से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल एवं दो साथी आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले सुरागो के आधार पर गठित पुलिस टीम ने आज सवेरे नागौर जिले के खींवसर गांव से आरोपी मोटाराम पुत्र नारूराम निवासी प्रेम नगर को घर से गिरफ्तार किया।
बस पलटने से एक की मौत, चौदह घायल
धोरीमन्ना। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर स्थित खत्रियों की बेरी फांटा पर बाड़मेर की तरफ जा रही एक निजी बस पलटने से उसमें सवार एक जने की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व चौदह जने घायल हो गए। छह जनों की हालत गंभीर होने से रेफर किया गया है। थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि पदमाराम पुत्र गेनाराम निवासी धोरीमन्ना ने रिपोर्ट पेश की कि उसका रिश्तेदार बंशीलाल पुत्र पूर्णमल निवासी जटियों का वास बाड़मेर धोरीमन्ना में अपने रिश्तेदारों की मृत्यु पर दाह संस्कार में शामिल होकर वापस घर जा रहा था।
एक निजी बस में सवार होकर जाते समय खत्रियों की बेरी से बस तेज गति लापरवाही से पलटने से बंशीलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया। इसमें घमण्डा पुत्र आदूराम निवासी दूधिया, लाछी पत्नी पनाराम निवासी खुमे की बेरी, भायन्ती पत्नी इलियास निवासी दूधिया, तीजा पत्नी जीयाराम निवासी केकड़, धूडी पत्नी आईदान निवासी केकड़, चुनी पत्नी सुखराम निवासी हीरकन का थान मीठड़ा की हालत गंभीर होने पर छह जनों को रेफर किया गया।
कबू पत्नी चंदाराम निवासी लोहारवा भोमा पुत्र केशरा निवासी बाछड़ाऊ, मंजूर पुत्र मीरा खान निवासी दूधिया, लाछी पत्नी भीखाराम सनावड़ा (कला), इमरती पुत्र नारणाराम, कमला पत्नी देरामाराम निवासी दूधिया, सुखराम पुत्र सोनाराम हीरकन का थान मीठड़ी व देवी पुत्री बालाराम निवासी दूधू का धोरीमन्ना अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ लूणसिंह भाटी मय पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। बस को जब्त कर चालक टीकमाराम पुत्र केशाराम निवासी डूंगरों का तला को गिरफ्तार किया है।
गुड़ामालानी। उपखण्ड क्षेत्र सहित जिले भर में लम्बे समय से हो रहे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में आखिर पुलिस को सफलता मिल ही गई। पांच दिन पूर्व क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी में ट्रांसफार्मर चोरी के दौरान करंट से मरे एक आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल एवं साथी आरोपियों से मिले सुरागो के आधार पर गुड़ामालानी पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को नागौर जिले के खींवसर गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने उपखण्ड व बाड़मेर, नागौर व जालोर जिले में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की गुड़ामालानी क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी सरहद में पांच दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में करंट से मरे एक आरोपी अर्जुनराम पुत्र मोटाराम निवासी खण्डाली के मौत के बाद उसकी जेब से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल एवं दो साथी आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले सुरागो के आधार पर गठित पुलिस टीम ने आज सवेरे नागौर जिले के खींवसर गांव से आरोपी मोटाराम पुत्र नारूराम निवासी प्रेम नगर को घर से गिरफ्तार किया।
धोरीमन्ना। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर स्थित खत्रियों की बेरी फांटा पर बाड़मेर की तरफ जा रही एक निजी बस पलटने से उसमें सवार एक जने की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व चौदह जने घायल हो गए। छह जनों की हालत गंभीर होने से रेफर किया गया है। थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि पदमाराम पुत्र गेनाराम निवासी धोरीमन्ना ने रिपोर्ट पेश की कि उसका रिश्तेदार बंशीलाल पुत्र पूर्णमल निवासी जटियों का वास बाड़मेर धोरीमन्ना में अपने रिश्तेदारों की मृत्यु पर दाह संस्कार में शामिल होकर वापस घर जा रहा था।
एक निजी बस में सवार होकर जाते समय खत्रियों की बेरी से बस तेज गति लापरवाही से पलटने से बंशीलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया। इसमें घमण्डा पुत्र आदूराम निवासी दूधिया, लाछी पत्नी पनाराम निवासी खुमे की बेरी, भायन्ती पत्नी इलियास निवासी दूधिया, तीजा पत्नी जीयाराम निवासी केकड़, धूडी पत्नी आईदान निवासी केकड़, चुनी पत्नी सुखराम निवासी हीरकन का थान मीठड़ा की हालत गंभीर होने पर छह जनों को रेफर किया गया।
कबू पत्नी चंदाराम निवासी लोहारवा भोमा पुत्र केशरा निवासी बाछड़ाऊ, मंजूर पुत्र मीरा खान निवासी दूधिया, लाछी पत्नी भीखाराम सनावड़ा (कला), इमरती पुत्र नारणाराम, कमला पत्नी देरामाराम निवासी दूधिया, सुखराम पुत्र सोनाराम हीरकन का थान मीठड़ी व देवी पुत्री बालाराम निवासी दूधू का धोरीमन्ना अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ लूणसिंह भाटी मय पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया। बस को जब्त कर चालक टीकमाराम पुत्र केशाराम निवासी डूंगरों का तला को गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें