भोपाल/सीहोर।शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से जिलेभर के हालात खराब हो गए हैं। कई गांव डूब में आ रहे हैं और कुछ गावों में लोगों से घर खाली करवा लिए गए हैं। आष्टा नगर भी पूरी तरह से डूब में आ गया है। ऐसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। आष्टा के साथ-साथ रेहटी और नसरुल्लागंज क्षेत्र में तेज बारिश जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में जिले की औसत बारिश साढ़े 4 इंच रिकार्ड की गई।आष्टा क्षेत्र में शुक्रवार से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई थी। रात 1 बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश से शहर तर-बतर नजर आने लगा। सुबह चार बजे तक पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल से ऊपर बहने लगा।रस्सी के सहारे निकाला एएनएम को : गांव कन्नौद मिर्जी से होकर जाने वाली धामनी नदी में करीब 60 साल बाद उफान आया। जिससे पूरा गांव में पानी घुस गया। पानी ज्यादा होने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सीमा गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र की छत पर चढ़ गईं। लेकिन पानी छत तक पहुंच गया। इसके बाद किसी तरह रस्सी के सहारे सीमा गुप्ता को निकाला जा सका।टूटा संपर्क : तेज बारिश से आष्टा का संपर्क हाईवे से टूट गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया प्रशासनिक अमला भी आष्टा नहीं पहुंच सका। आष्टा के साथ-साथ आसपास के गांव हर्राजखेड़ी, बड़ोदिया गाडरी, बजाखेड़ी, अरनिया जोहरी, अरनिया राम, बापचा, सांगाखेड़ी, अरोलिया, ताजपुरा, मेंमदाखेड़ी, कन्नोद मिर्जी सहित आसपास के गांव भी डूब में आ गए। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाकर अपना बचाव करना पड़ा।सुबह 10 बजे तक पुराने बस स्टैंड पर 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया। साढ़े 10 बजे से पानी कम होना शुरू हुआ। लेकिन बारिश अधिक होने से अब भी हालात बेकाबू हैंपार्वती और पपनास नदी के उफान को देखते हुए पुराने बस स्टैंड पर पुलिस ने सुबह साढ़े 4 बजे हाई अलर्ट घोषित कर दिया। सुबह 6 बजे तक यहां पानी घुस आया और 7 बजे तक आधी से ज्यादा दुकानें डूब गईं।
शनिवार, 28 जुलाई 2012
बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...
भोपाल/सीहोर।शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से जिलेभर के हालात खराब हो गए हैं। कई गांव डूब में आ रहे हैं और कुछ गावों में लोगों से घर खाली करवा लिए गए हैं। आष्टा नगर भी पूरी तरह से डूब में आ गया है। ऐसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। आष्टा के साथ-साथ रेहटी और नसरुल्लागंज क्षेत्र में तेज बारिश जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में जिले की औसत बारिश साढ़े 4 इंच रिकार्ड की गई।आष्टा क्षेत्र में शुक्रवार से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई थी। रात 1 बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश से शहर तर-बतर नजर आने लगा। सुबह चार बजे तक पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल से ऊपर बहने लगा।रस्सी के सहारे निकाला एएनएम को : गांव कन्नौद मिर्जी से होकर जाने वाली धामनी नदी में करीब 60 साल बाद उफान आया। जिससे पूरा गांव में पानी घुस गया। पानी ज्यादा होने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सीमा गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र की छत पर चढ़ गईं। लेकिन पानी छत तक पहुंच गया। इसके बाद किसी तरह रस्सी के सहारे सीमा गुप्ता को निकाला जा सका।टूटा संपर्क : तेज बारिश से आष्टा का संपर्क हाईवे से टूट गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया प्रशासनिक अमला भी आष्टा नहीं पहुंच सका। आष्टा के साथ-साथ आसपास के गांव हर्राजखेड़ी, बड़ोदिया गाडरी, बजाखेड़ी, अरनिया जोहरी, अरनिया राम, बापचा, सांगाखेड़ी, अरोलिया, ताजपुरा, मेंमदाखेड़ी, कन्नोद मिर्जी सहित आसपास के गांव भी डूब में आ गए। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाकर अपना बचाव करना पड़ा।सुबह 10 बजे तक पुराने बस स्टैंड पर 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया। साढ़े 10 बजे से पानी कम होना शुरू हुआ। लेकिन बारिश अधिक होने से अब भी हालात बेकाबू हैंपार्वती और पपनास नदी के उफान को देखते हुए पुराने बस स्टैंड पर पुलिस ने सुबह साढ़े 4 बजे हाई अलर्ट घोषित कर दिया। सुबह 6 बजे तक यहां पानी घुस आया और 7 बजे तक आधी से ज्यादा दुकानें डूब गईं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें