शनिवार, 28 जुलाई 2012

राजस्थानी जन जन की भाषा ....लखारा

छात्राओ ने दिया राजस्थानी को आर टेट में शामिल करने की मांग को समर्थन
राजस्थानी जन जन की भाषा ....लखारा

 बाड़मेर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को कन्या महाविद्यालय में दस्तखत अभियान चलाया गया .जिसमे छात्राओ ने उत्साह के साथ इसमे भाग लेकर राजस्थानी को समर्थन दिया .अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के तत्वाधान में राजस्थानी छात्र परिषद् ,तथा मोटियार परिषद् ने शनिवार को राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल करने की मांग को लेकर दस्तखत अभियान चलाया गया जिसमे महाविद्यालय की छात्राओ ने बढचढ कर हिसा लिया .छात्राओ ने राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग का जोरदार समर्थन कर अपने दस्तखत किये,इस अवसर पर छात्रा लीला लखारा ने कहा की हमारी मायड़ भाषा राजस्थानी जन जन की भाषा हें ,आम लोगो की भाषा हें ,राजस्थान समेत इसे बोलने वालो की तादाद दस करोड़ लोगो की हें ,इसके बावजूद राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिलाना दुर्भाग्यपूर्ण हें ,इस अवसर पर करिश्मा भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को प्रतियोगी परीक्षाओ में शामिल कर युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहिए .उन्होंने कहा की शीघ्र महाविद्यालय में राजस्थानी भाषा की विंग का गठन किया जाकर छात्राए अभियान का सक्रीय हिस्सा बनेगी ,इस अवसर पर लक्ष्मी बामनिया ने कहा की समिति युवा वर्ग के हितो को ध्यान में रख कार्य कर जनता को जागरूक करने का बेहतर कार्य कर रही हें .छात्राए भी इसका हिस्सा बनेगी ,इस अवसर पर छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर चलायेर जा रहे दस्तखत अभियान में बीस हज़ार से अधिक लोगो ने अपने दस्तखत कर समर्थन जाहिर किया हें आने वाले दिनों में इस अभियान को और गति दी जाएगी ,इस अवसर पर मटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह सोधा ने कहा की दस्तखत अभियान को मिल रहे समर्थन से समिति उत्साहित हें .आम लोगो में राजस्थानी भाषा को लेकर जागरूकता आई हें .इस अवसर पर मोटियार परिषद् के शहर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,भूर चन्द जांगिड ,तेजाराम हुडा ,खेतदान भादरेस ,जीतेन्द्र फुलवारिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें