रविवार, 22 जुलाई 2012

सत्यमेव जयते: आमिर ने बताई पानी की कीमत

सत्यमेव जयते: आमिर ने बताई पानी की कीमतइस हफ्ते आमिर खान ने "सत्यमेव जयते"शो दिखाया कि देश को कैसे पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। आज हमारे देश के हजारों गांव ऎसे हैं,जहां लोगों तक पीने का पानी नही पहुंचता। ऎसे में इन लोगों को पानी के लिए मीलों दूर का सफर तय करना पड़ता हैं। गांव तो गांव शहरों के हालात भी अच्छे नहीं कहे जा सकते।

महाराष्ट्र के उस्मान नगर में तो पिछले करीब 15 सालों से पानी नहीं आया। यहां के लोगों को टैंकर से ही पानी सप्लाई किया जा रहा है। ऎसे में पानी के लिए लोगों के बीच मारपीट होना आम बात हो गई है। पिछले दिनों पानी को लेकर हुए झगड़े में यहां एक युवा को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। शो में दिखाया गया कि महाराष्ट्र में कई ऎसे गांव है जहां टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता हैं। पानी के लिए लोगों को अपना काम छोड़ कर लाइनों में लगाना पड़ता है।

राज्यों में पानी की समस्या इतनी गहरा गई है कि नदियों के पानी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा हैं। शो में एक सामाजिक कार्यकत्ताü ने बताया कि शहरों में सड़क निर्माण से बारिश का पानी धरती में नहीं समा पाता और नालों में व्यर्थ बह जाता हैं। पहले तालाब बनाए जाते थे जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता था लेकिन अब तालाब देखने को नहीं मिलते। इसलिए बारिश का पानी यूं ही बहकर बर्बाद हो जाता है। जिससे कई बार बाढ़ के हालात हो जाते हैं।

40 लाख का सट्टा पकड़ा

40 लाख का सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार देर रात मोती चौक स्थित एक मकान में दबिश देकर करीब चालीस लाख रूपए से अधिक का सट्टा पकड़ा। वहां से एलसीडी, लेपटॉप, वुफर, स्पीकर, 19 मोबाइल सहित अनेक इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त किए गए। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने से आरोपी भाग निकले।

सहायक पुलिस आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि मोती चौक फरासों का बंगला निवासी असलम पुत्र मोहम्मद अशफाक के घर में भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर एसीपी शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश किलानिया, ढगलाराम, एएसआई लादूराम, कांस्टेबल कमरूद्दीन, पुनीत त्यागी, भोमदान व नाथूराम ने वहां दबिश दी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को देखकर असलम वहां से भाग निकला। परिजनों ने भी दरवाजे बंद कर दिए। कांच तोड़कर पुलिस अन्दर घुसी और एलसीडी, दो वुफर, सात स्पीकर, तीन रिमोट, 19 मोबाइल, केलकुलेटर, सीसीटीवी कैमरा, लेपटॉप, डिश व सैटटॉप बॉक्स तथा हिसाब के रजिस्टर आदि जब्त किए। रजिस्टर से करीब चालीस लाख रूपए से अधिक के हिसाब-किताब का पता चला है।

"अकाल से निपटने की तैयारी शुरू"

"अकाल से निपटने की तैयारी शुरू"
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश में मानसून देरी से आ रहा है और मानसून कमजोर भी है। अकाल की संभावना को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वे शनिवार को सारण नगर में रेलवे ओवरब्रिज व सीवरेज कार्य के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि किसी व्यक्ति को नरेगा में काम करते हुए 100 दिन हो गए हैं तो भी वह अकाल-सूखे की स्थिति में अतिरिक्त रोजगार चाहेगा तो एक लाख लोगों को 100 दिनों का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

तीन-तीन खून से शहर लहूलुहान, हत्यारे गिरफ्त से बाहर

 
जयपुर। एक ही दिन में शहर में तीन मर्डर हुए। एक बारह साल के बच्चे, सचिवालय के बाबू और युवक के हत्यारे पुलिस की पहुंच से 24 घंटे बीतने के बाद भी दूर है। जयपुर पुलिस के लिए शनिवार का दिन काफी मशक्कत भरा रहा। सुबह हसनपुरा में एक लाश मिली। दोपहर में सांगानेर सदर थाना इलाके में एक और लाश मिलने से पुलिस वालों की परेड हो गई।

पुलिस ने सीतापुरा औद्योगिक एरिया से बिहार निवासी श्यामसुंदर शर्मा का शव बरामद किया। श्यामसुंदर जयपुर में लेबर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि उसके दोस्त नीलेश ने ही उसकी 17 जुलाई को हत्या कर दी और पीएनबी बैंक के पीछे बने कारखाने की खाली जमीन में गाड़ दिया। परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच करते हुए पुलिस नीलेश तक पहुंची। पूछताछ में नीलेश ने अपराध कबूल कर लिया।

युगों तक याद रहेगा वीरमदेव का बलिदान


युगों तक याद रहेगा वीरमदेव का बलिदान


तलवार की भेंट



दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन जालोर की ओर से अतिथियों का बहुमान किया गया। साथ ही जोधपुर और सिरोही के पूर्व नरेश व आयोजक महेंद्र कुमार मुणोत को तलवार भेंट की गई।

बाजार रहा बंद

मूर्ति अनावरण समारोह को लेकर शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा गया। हर उम्र वर्ग के लोग मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान बाजार में सभी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। बड़ी संख्या में शहरवासी और व्यवसायी अनावरण समारोह में मौजूद थे।

विधायक ने की 10 लाख की घोषणा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालोर विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि जालोर में ऐतिहासिक संपदा की भरमार है, जिसे सहेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुर्ग को संरक्षित करने के लिए सड़क की जरूरत है। इसके साथ ही यहां म्यूजियम भी बनना चाहिए। उन्होंने म्यूजियम निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। वीरमदेव क्षत्रिय शिक्षण संस्थान जालोर के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ ने विधायक की इस घोषणा पर म्यूजियम के लिए 1 बीघा जमीन देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि जालोर की टुकाली पहाड़ी पर साल के अंत तक वीर वीरमदेव की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

जालोर. अनावरण के बाद वीरमदेव की प्रतिमा।


शहर के वीरमदेव चौक में स्थापित वीर वीरमदेव की प्रतिमा का अनावरण

सिरोही व जोधपुर के पूर्व नरेश ने भी की शिरकत

जालोर

शहर के वीरमदेव चौक में स्थापित महारावल वीरमदेव सोनगरा चौहान की प्रतिमा का अनावरण पं. पवन दाधीच के आचार्यत्व में पूर्व नरेश जोधपुर गजसिंह व सिरोही के पूर्व नरेश रघुवीरसिंह ने शनिवार को किया। इस दौरान लोगों ने पूर्व नरेशों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रतिमा के अनावरण पर पूरा पांडाल वीर वीरमदेव के जयकारों से गूंज उठा। अनावरण के बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जोधपुर पूर्व नरेश ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें वीर वीरमदेव की प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। वीरमदेव वीर और साहसी थे, जिन्होंने मृत्यु पर्यंन्त राष्ट्र धर्म का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि जालोर की ऐतिहासिक संपदा की सुरक्षा जरूरी है। पुरातत्व विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वहीं उन्होंने जालोर दुर्ग और इसकी ऐतिहासिक संपदा को संरक्षित करने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही। इसी प्रकार सिरोही के पूर्व नरेश ने जालोर की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि जालोर वीरों, शूरवीरों और महापुरुषों की भूमि है। यहां के वीर पुरुषों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने वीर वीरमदेव के मातृभूमि प्रेम पर प्रकाश डाला। उन्होंने जालोर दुर्ग पर अल्लाउद्दीन के विभिन्न आक्रमणों के घटनाक्रमों तथा आमजन व राजपूतों की शूरवीरता की जानकारी दी। साथ ही वीरम-फिरोजा के प्रेम प्रसंग और उसके समानांतर चलते रहे युद्धों व वीरमदेव की वीरगति पर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सही मायने में वीरमदेव की अमरगाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान समय में वीरमदेव जैसे राष्ट्रभक्त की जरूरत है। पूर्व विधायक टीकमचंद कांत ने जिले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए आयोजन के लिए भामाशाह परिवार का आभार जताया। उन्होंने यहां प्रचलित विभिन्न लोकमान्यताओं और ऐतिहासिकता के आधार पर वीरमदेव का चरित्र चित्रण किया। भामाशाह महेंद्र कुमार मुणोत ने कहा कि इस महान वीर पुरुष की नई प्रतिमा की स्थापना जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहयोग कर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष मंजू सोलंकी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जालमसिंह, कालूराज मेहता, डूंगरचंद शाहजी, चितलवाना से मोहनसिंह व राजेंद्र सोलंकी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसे पूर्व हिंदू युवा संगठन की ओर से भी पूर्व नरेशों का स्वागत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, प्रवक्ता प्रवीणनाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मूलाराम प्रजापत, सह कोषाध्यक्ष मंगलाराम, ललित खत्री समेत कई जने मौजूद थे।


LIVE : प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव जीते

 

नई दिल्ली. प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति चुनाव में पीए संगमा को हरा दिया है। प्रणब मुखर्जी अब 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसी बीच संसद भवन में वोटों की गिनती का काम जारी है। प्रणब मुखर्जी की जीत लगभग तय है। हालांकि जीत का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी हैं लेकिन प्रणब के प्रशंसकों ने दिल्‍ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक उनके घर के बाहर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है।


संसद भवन के हॉल नंबर 63 में वोटिंग का काम चल रहा है। सांसदों के वोटों की गिनती का काम पूरा हो गया है। प्रणब मुखर्जी को 527 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पी ए संगमा को 206 सांसदों के वोट मिले हैं। 15 सांसदों के वोट अवैध घोषित किए गए हैं।



सांसदों के वोटों की गिनती के बाद अब विधायकों के वोट गिने जा रहे हैं। अब तक प्रणब को मिले वोटों का मूल्‍य 5 लाख 58 हजार 720 है, जबकि संगमा को मिले वोटों का मूल्‍य 2 लाख 13 हजार 641 है। प्रणब को जैसे ही 5 लाख 25 हजार 140 वोट मिलते हैं, वो राष्‍ट्रपति पद के लिए विजयी घोषित कर दिए जाएंगे।

वोटिंग के मद्देनजर संसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरकार की तरफ से पी चिदंबरम, पवन बंसल, नारायणसामी, गिरिजा व्‍यास सरीखे कई बड़े नेता मतगणना स्‍थल पर मौजूद हैं।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद मुखर्जी की जीत और पुख्ता हो गई। यूपीए के घटक दलों के साथ ही एसपी, बीएसपी, लेफ्ट पार्टियां और विपक्षी गठबंधन एनडीए के जद-यू और शिवसेना भी पूर्व वित्तमंत्री को समर्थन दे रहे हैं। यूपीए का दावा है कि प्रणब को करीब 70 फीसदी वोट मिलेंगे। कुछ विपक्षी पार्टियों ने संगमा को समर्थन दिया। 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनावों के लिए विधायकों और सांसदों ने मतदान किया था। वोट संख्या कुल 11 लाख है। इसमें से 72 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जो करीब 8 लाख है। मुखर्जी को 5.6 लाख वोट मिलने की उम्मीद है।

हालांकि, उन्हें राष्ट्रपति भवन पहुंचने में कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा। नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी।

निखरेगा चौराहों का नूर, सुधरेंगे पार्क


निखरेगा चौराहों का नूर, सुधरेंगे पार्क


अनुपम मिशन योजना के तहत सांई कृपा सोसायटी ने सभी चौराहों को गोद लेने की पहल की।
इसी सप्ताह बैठक में तय की जाएगी प्रक्रिया।



जैसलमेर  पर्यटन नगरी के सौंदर्य को निखारने के लिए शुरु की गई अनुपम मिशन योजना से जुडऩे के लिए कई संस्थाएं व कंपनियां आगे आ रही है। शहर की सुंदरता को बढ़ाने एवं बदहाल पार्क व चौराहों की स्थिति को सुधारने के लिए कलेक्टर की पहल पर प्रारंभ हुई अनुपम मिशन योजना के तहत शहर के चौराहों व पार्कों को गोद लेने में एनजीओ तथा कंपनियां आगे आ रही है। इस योजना के तहत पहल करते हुए सांई कृपा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने शहर के चौराहों को गोद लेने का प्रस्ताव परिषद के पास भिजवाया है। अगर प्रक्रिया शीघ्र ही संपन्न होती है तो शहर का नूर बदलने वाला है। चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा साथ ही पार्कों का भी विकास होगा। 

साईं कृपा सोसायटी ने मांगें चौराहा : परिषद के आयुक्त ने बताया कि शहर के दस चौराहों के सौंदर्य करण व उनके रखरखाव के लिए सांईकृपा सोसायटी द्वारा आवेदन किया गया है। सोसायटी ने सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी चाही है। जिस पर सहमति के लिए इसी सप्ताह बैठक रखी गई है। इसी प्रकार पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए भी कई आवेदन आए हैं।

इसी सप्ताह तय होगी प्रक्रिया: शहर के चौराहों व पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए इसी सप्ताह कलेक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। जिसमें जिले की प्रमुख कंपनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में पार्कों व चौराहों को गोद देने के लिए प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी। परिषद के आयुक्त आरके माहेश्वरी ने बताया कि जुलाई माह के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी कर पार्क व चौराहे गोद दे दिए जाएंगे।

PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!


PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!PHOTOS: 'यहां' बहू-बेटियां बेचती हैं 'जिस्म', तब बुझती है पेट की आग!



हैदराबाद. यह जगह दस साल से सूखे की चपेट में है। जमीन बंजर हो चुकी है। फसल नहीं होने की वजह से पेट में आग लगी है। हालात के मारे लोग पेट की आग बुझाने के लिए अपनी बहू-बेटियों के जिस्म का सौदा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिला की।



आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ को उतारने के लिए यहां के किसान अपने घर की महिलाओं को दलालों के हाथों बेच रहे हैं। ये लड़कियां दिल्ली और मुंबई के रेड लाइट एरिया में सप्लाई की जाती हैं।लगातार बढ़ते प्रदूषण ने प्रकृति को बहुत प्रभावित किया है जिससे जल, जमीन और जंगल के साथ-साथ जीवन का रंग ही उड़ता जा रहा है। इसी का दुष्प्रभाव है कि यहां पांच साल में एक बार आने वाला सूखा अब हर दूसरे साल आता है। इससे जमीन बंजर हो गई है। दाने-दाने के मोहताज लोग पेट पालने के लिए घर की इज्जत बेचने को मजबूर हैं। उधर, सरकार की लापरवाही से यह जिला अब महिलाओं की खरीद-फरोख्त का बाजार बनता जा रहा है।यहां के एक किसान के मुताबिक उसका परिवार अनंतपुर के कदरी में रहता है। सूखे के प्रकोप से खेत सूख चुके हैं। सभी दाने-दाने को मोहताज है। ऐसे भीषण हालात में इस किसान को बस एक ही रास्ता नजर आया। उसने अपनी बेटी का सौदा मुंबई में कर दिया। हाथ में जब पैसा आया तो फसल खड़ी हो गई, लेकिन एक बार फिर सूखे की मार ने खेती को तबाह कर दिया।वह बताते हैं कि हमें सरकार ने दो एकड़ ज़मीन दी थी, पर वो खेती लायक नहीं है। खेती के लिए पैसे की जरूरत थी। हमारे सामने कोई चारा नहीं रह गया था। बेटी को मुंबई भेजने से जो पैसा आया उसे खेत में लगाया, पर फसल दुबारा खराब हो गई और हम कंगाल हो गए। सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।एक पीड़ित लड़की के मुताबिक, खेती के लिए पैसा चाहिए। इसलिए उसे बेच दिया गया। यह कहा गया कि अब मुश्किलें दूर हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह अकेली महिला नहीं, जिसे तंगी ने जिस्म के धंधे में धकेला हो। पूरे इलाके में ऐसी कई अभागी महिलाएं मिलेंगी जो किसी की बेटी हैं तो किसी की पत्नी और सूखे के बाद पैदा हुए हालात से लड़ने के लिए जिस्मफरोशी के घिनौने बाजार में बिकने को मजबूर हो गईं।किसान ही नहीं, खेतिहर मजदूरों के घरों में भी चूल्हे की आंच ठंड पड़ चुकी है। बेटियों-बहुओं को बिकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नालामाडा में रहने वाली पांच महिलाएं दिल्ली के जिस्म के दलालों के हाथों से निकलकर वापस अपने घर पहुंची हैं, लेकिन लौटने के बाद यहां के हालात इनके लिए और बदतर हो चुके हैं।दो महिलाएं एचआईवी का शिकार हो चुकी हैं तो बाकी गरीबी और भुखमरी में घुट-घुटकर जीने को मजबूर हैं। दिल्ली जाने के बाद मिला पैसा न तो इनके परिवार के हालात सुधार सका और न ही घर पर दोनों वक्त का खाना ही मयस्सर हो पाया। ऊपर से सरकारी अनदेखी इनकी तकलीफ को और बढ़ाती है। अब ये इतनी मायूस हो चुकी हैं कि वापस जिस्म के दलदल में उतरने के लिए सोच रही हैं।अनंतपुर आंध्र प्रदेश के रायलसीमा इलाके के उन चार जिलों में है, जहां पिछले दस साल से सूखा पड़ रहा है। कुछ इलाके तो भयंकर सूखे की चपेट में हैं। इन इलाकों के लिए बनी सरकारी योजनाएं फाइलों की शोभा बढ़ा रही हैं। मगर जमीन पर इनका कोई वजूद नहीं दिखता। किसानों को कोई राहत नहीं है। यही वजह है कि गरीबी, बेबसी और लाचारी में जनजाति बहुल यह इलाका जिस्मफरोशी की मंडी बनता जा रहा है।अनंतपुर में हर पांच में से तीन साल सूखा पड़ता है। पिछले साल यह देश का दूसरा सबसे कम बारिश वाला जिला था। 19 हजार में से 10 हजार हेक्टेयर जमीन का दारोमदार सिर्फ बारिश पर है। सूखे ने पिछले साल 50 किसानों को खुदकुशी के लिए मजबूर किया, जबकि 10 साल में यहां करीब 700 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।

शनिवार, 21 जुलाई 2012

LIVE: इरफान ने दिया पहला झटका, दिलशान आउट


 
हंबनतोता. 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 1 विकेट गंवा कर 18 रन बना लिए हैं। कुमार संगकारा और उपुल थरंगा क्रीज पर हैं।

इंडिया को पहली सफलता इरफान पठान ने दिलाई। पठान ने ओपनिंग बैट्समैन दिलशान को 6 रन के स्कोर पर LBW आउट किया।


भारत ने दी 315 रन की चुनौती


विराट कोहली के शतक और वीरेंद्र सहवाग व सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 315 रन की चुनौती रखी। हंबनतोता में हो रहे सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 315 रन बनाने होंगे।


टीम इंडिया के लिए कोहली ने बेहतरीन 106 रन बनाए। शुरुआत में लकी रहे वीरेंद्र सहवाग दुर्भाग्यशाली ढंग से 96 रन बना कर रन आउट हुए। सुरेश रैना ने 50 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 300 पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया।


कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी


विराट कोहली ने महज 83 पारियां खेल कर वनडे करियर में 12 शतक पूरे किए। इतनी कम पारियों में 12 सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंडुलकर के लगातार पांच मैचों में फिफ्टी प्लस के स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। वनडे में यह कारनामा करने वाले वे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। गौतम गंभीर के सस्ते में आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। इस पारी में उन्हें एक जीवनदान भी मिला।

शतक से चूके सहवाग

टीम इंडिया के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग करियर के 16वें शतक से महज चार रन से चूक गए। उन्हें पारी की शुरुआत में तीन जीवनदान मिले, लेकिन शतक के करीब पहुंच कर वे दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गए। दिलशान ने एक बार उनका कैच टपकाया और एक बार उन्हें रन आउट करने का मौका गंवाया। इसके बाद 11वें ओवर में उन्होंने मिड ऑफ की तरफ एक कैच उठाया। नुवान कुलसेखरा ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए उनका कैच लपका, लेकिन टीवी रिप्ले देखने के बाद अंपायरों ने इस अवैध करार दे कर वीरू को एक और जीवनदान दे दिया।


सहवाग ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। यह छठा मौका है जब सहवाग नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं।



रैना ने धोनी संग जमाया रंग

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रैना ने रंग में लौटते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने कप्तान धोनी (35 रन) के साथ मिल कर 5वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े।


हैट्रिक से चूके परेरा


भारतीय पारी के अंतिम ओवर में थिसारा परेरा ने पहली दो गेंदों पर सुरेश रैना और कप्तान धोनी को आउट किया। उनके पास हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वे चूक गए। उन्होंने तीसरी गेंद पर इरफान पठान के खिलाफ LBW और कैच की एक साथ अपील की थी, लेकिन दोनों ही खारिज हो गईं।



टॉस - भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।




टीम कॉम्बिनेशन - कप्तान धोनी ने इरफान पठान को बतौर ऑलराउंडर एकादश में शामिल किया है। दोनों स्पिनर्स आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजों में जहीर खान और उमेश यादव टीम में हैं।

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की अपराध की खबरे


बाड़मेर पुलिस डायरी आज की अपराध की खबरे 

96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद मुलजिम गिरफ्तार 

  बाड़मेर जिला पुलिस ने अवेध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत शिवदानसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा थार गैस एजेन्सी के पास में मुलजिम ांकरलाल पुत्र मोहनलाल खटीक के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की देशी शराब के 96 पव्वे बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

अवेध डोडा पोस्त सहित एक  गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री जयराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रामजी का गोल पर मुलजिम विक्रमजीतसिंह पुत्र देवीदयालसिंह राजपूत निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स का 6 किलो डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 



आगजनी की घटनाओ के मामले 

बाड़मेर जिले में दो स्थानों पर आगजनी की घटनाओ के मामले दर्ज हुए . भारूराम पुत्र गोरधन राम जाट नि. रतेउ ने मुलजिम देराजराम पुत्र जीवणाराम कुम्हार नि. रतेउ वगैरा तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मौजा रतेउ में स्थित मुस्तगीस के केबिन पर पेन्ट्रोल छिडक कर आग लगाना जिससे आस पास के 6 केबिन जल जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मेघाराम पुत्र गेनाराम कलबी नि. सिधासवा ने मुलजिम सांवलसिह पुत्र जबरसिह राजपूत नि. बांटा वगैरा तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत मे प्रवेशकर खेत का सो जलाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

दहेज़ प्रताड़ना के मामले दर्ज 

बाड़मेर जिले के सदर और बायतु थाना में दहेज़ प्रताड़ना के मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की पपूदेवी पुत्री छगनाराम भील नि. हाल विशाला आगौर ने मुलजिम खेताराम पुत्र किसनाराम भील नि. लखवारा वगैरा तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल.द्वारा मुस्त.को दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह  श्रीमति मिरो पत्नि रामाराम जाट नि. बायतू भीमजी ने मुलजिम रामाराम पुत्र हीराराम जाट नि. बायतू भीमजी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिसा को दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


बाड़मेर पुलिस कप्तान ने दो लडकियों की पेदाईस के बाद घर से निकाली विवाहिता का घर पुनः बसाया


बाड़मेर पुलिस कप्तान ने दो लडकियों की पेदाईस  के बाद घर से निकाली विवाहिता का घर पुनः बसाया 


बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने चाँद रोज पूर्व दो बालिकाओ के जन्म के कारण घर से बदर की विवाहिता कांता को उसके ससुराल वालो ने घर से बदर कर दिया था ,उसके ससुराल वाले किसी भी किम्मत पर कांता और उसकी दो मासूम बालिकाओ को वापस घर लाने के इच्छुक नहीं थे ,जिसके चलते  कांता ने अपने पति सहित ससुराल वालो के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की थी ,मिडिया में यह सामने आने पर मानवाधिकार आयोग ने भी इस पर कार्यवाही शुरू कर दी थी ,इसी बीच बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कान्ता के पति रूप किशोर और उसके पिटा को बुला कर समझईस की ,राहुल ने आज के समय में बेटियों के होने का महत्त्व समझाया साथ ही क़ानून प्रक्रिया की भी जानकारी दी ,राहुल ने उन्हें बेटियों के महत्त्व को समझाया जिस पर रूप किशोर और उसके पिटा कांता को वापस घर ले जाने तथा पूर्ण इज्ज़त के साथ रखने को राजी हो गए .आज काँटा पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट का आभार मानती हें ,उसका कहना हे की एस पी साहब की समझाईस के कारन आज मेरा घर वापस बस गया ,मुझे ससुराल में वोही मान सम्मान पुनः मिलाने लगा हें ,उसने स्वीकार किया की मज्बूरिवास उसने क़ानून का सहारा लिया था ,पुलिस अधीक्षक की सम्झईस के चलते मेरे पति और ससुर मुझे बा इज़त ससुराल वापस ले आये 


मामला क्या था पढ़े

एक नया मामला बाड़मेर जिले से आया हैं,जहां एक महिला को सात जन्म के कसम खाने वाले पति और ससुरालवालों ने इसलिए घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उसने लड़के की जन्म न देकर दो लड़कियां पैदा की ली.

पिछले पन्द्रह दिनों में जैसलमेर में चार कन्याओं के जन्म लेते ही उनको मार डालने की घटनाएं सामने आई हैं.

आधी रात निकाला घर से

उसके बाद बाड़मेर में दो लड़कियों के साथ इस महिला को उसके पति ने घर से आधी रात में निकाल दिया और उसे तनिक दया भी नहीं आई. दो लड़कियों
को उसने जन्म क्या दिया उस पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा और जिस व्यक्ति की अर्धांगिनी कहलाई उसी ने उसको घर से धक्के देकर घर से बाहर
निकाल दिया.

महिला के पिता सुखदेव गौड़ के अनुसार एक तरफ सरकार जहां लड़कियों को जन्म देने की बात कर रही हैं दूसरी तरफ लड़कियों को जन्म देने के बाद
उनकी माँ को इस कदर घर बदर कर दिया जाए तो कौन मां बेटियां पैदा करना चाहेगी!

विवाहिता ने आरोप लगाया कि बेटियां होने के कारण उसका पति व सास उसे परेशान करते हैं तथा उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने हौसला दिखाया और अपनी बेटियों को बचाने की गुहार जिला प्रशासन और पुलिस से कर दी हैं.

अपने पीहर रह रही कांता ने एडीएम अरुण पुरोहित व रामसिंह मीणा एएसपी के समक्ष पेश होकर न्याय दिलाने की मांग की. ज्ञापन में उसने बताया कि
उसका विवाह फरवरी-2008 में रूपकिशोर के साथ हुआ था.

ससुराल पक्ष की ओर से पहली पुत्री के जन्म के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था, जिस पर आपसी समझ पर 14 महीने बाद वापस ससुराल
भेजा गया. वहीं जब दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो पति, सास व ससुर ने उसके साथ फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया.

कांता ने बताया कि उसके पिता पेंशनभोगी है. दोनों बेटियों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने पुलिस व प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की.

लड़कियों पैदा करना अपराध!

यकीनन यह दुखद घटना हैं. क्योंकि आज भी लड़कियों के जन्म के बादबाड़मेर जैसे इलाके में लड़कियों के पैदा होने पर खुशियां महसूस नहीं की जाती
बल्कि उन्हें या तो मार दिया जाता हैं या फिर लड़की को जन्म देने वाली मां को प्रताड़ित किया जाता हैं.

बाड़मेरबाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने चाँद दिनों पहले दो बालिकाओं  के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह मीणा के अनुसार इस मामले को गम्भीरता से पुलिस ले रही हैं और आवश्यक कार्रवाही की जाएगी.

आमिर खान टीवी चैनलों पर कन्या भ्रूण हत्या और महिला सशक्तिकरण की बातें भले ही कितनी भी क्यों न कर लें लेकिन धरातल पर आज भी लड़कियों के साथ वह बर्ताव होता हैं जो पुरुष प्रधान समाज की फितरत में शामिल हैं.

सीधे तौर पर लडकियां आज भी जलाकर मार दी जाती हैं या फिर घरों से निकाल दी जाती हैं.

जेल से छूटा गैंगस्टर फहीम खान का बेटा और गर्म हो गया वासेपुर

धनबाद. गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल शुक्रवार को धनबाद जेल से बाहर आ गया। रंगदारी व जानलेवा मामले में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है। इकबाल के साथ फहीम का भगिना गॉडविन भी जमानत पर छूट गया है। दोनों के जेल से बाहर आते ही वासेपुर का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। शुक्रवार की देर रात तक दोनों ही गैंग को हरकत में देखा गया। दोनों ही गैंग की गतिविधि अचानक बढऩे से पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बैंकमोड़ थाने को वासेपुर में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात किए गए हैं। दोनों ही गैंग के लोगों पर नजर रखी जा रही है। वासेपुर में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। ज्ञात हो कि फहीम खान अभी हजारीबाग सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। जबकि उसके पुत्र सहित परिवार के छह सदस्य धनबाद जेल में बंद है। फहीम के अधिकांश लोगों के जेल में होने से गैंग कमजोर पड़ रहा था।
 
फहीम का भाई सानू धनबाद छोड़कर भागा

पुलिस को अवैध हथियार बरामदगी मामले में फहीम खान के भाई सानू की तलाश है। पुलिस उसकी तलाश में शुक्रवार को वासेपुर की खाक छानती रही। आधा दर्जन उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि हथियार बरामदगी के बाद वह फरार हो गया है। धनबाद से बाहर जाने की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी अहम है। वह मामले से जुड़े कई राज खोल सकता है।

मंसूर भेजा गया जेल

फहीम खान के राइट हैंड मंसूर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ में कई अहम सुराग पाए हैं। पुलिस ने मंसूर से फहीम खान का वर्तमान नेटवर्क समझा है। उसके गिरोह के पुराने व चेहरों की जानकारी ली है। गिरोह छोड़ चुके लोगों का भी लोकेशन पुलिस ने लिया है। पुलिस मंसूर को रिमांड पर लेगी।

कुछ और आर्म्स की तलाश

पुलिस को फहीम के पास कुछ और हथियार होने की सूचना मिली है। पुलिस को आशंका है कि फहीम व उसके गुर्गों के पास 147 व 156 जैसे घातक हथियार भी हैं। ये दोनों ही हथियार वासेपुर में ही रखे गए हैं। पुलिस इस सूचना पर नजर बनाई हुई है।

साबिर धनबाद से बाहर

फहीम गैंग के विरोधी गैंगस्टर साबिर की खोज खबर पुलिस रख रही है। इकबाल के जेल से बाहर आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को साबिर का लोकेशन जानना चाहा। इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों से संपर्क साधा। पुलिस के अनुसार साबिर धनबाद से बाहर है। पुलिस की एक खास टीम को उसकी गतिविधि पर नजर रख रही है।

वासेपुर में छापा, शकील का भाई पकड़ाया

पुलिस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी वासेपुर में छापेमारी की। पुलिस ने फहीम का विदेशी हथियार अपने घर में छुपा कर रखने वाले शकील व वकील के भाई जमील को पकड़ा। पुलिस ने उससे बरामद हथियारों के बारे में घंटों पूछताछ की। इस मामले में पुलिस को जमील की भूमिका कहीं नहीं दिखी। पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने उसे थाने से छोड़ दिया।

क्षण-क्षण कमजोर हो रहा सोनार

क्षण-क्षण कमजोर हो रहा सोनार
जैसलमेर। आग लगने पर कुआं खोदने की कहावत पुरातत्व विभाग पर एकदम सटीक बैठती है। गत वर्ष बारिश के दिनो मे जैसलमेर मे गोपा चौक पुलिस चौकी के पास बनी दीवार के ढहने से बंद हुए रास्ते के बाद साल भर तक इस दीवार को दुुरूस्त करने की जहमत नहीं उठाई गई।

अब बारिश के दिनो मे एक बार फिर पुरातत्व विभाग को इस दीवार की सुध लेने की याद आई है और पिछले कुछ दिनों से कछुआ चाल से निर्माण कार्य चल रहा है। विभाग को डर है कि कहीं खुदा -न -खास्ता बरसात ज्यादा हो गई और किले को कहीं नुकसान पहुंच गया तो जवाब देना भारी पड़ जाएगा।

दूसरी ओर कलात्मक सुंदरता व ऎतिहासिक स्थलों के कारण विश्वस्तरीय पहचान बना चुका जैसलमेर का यह किला दोषपूर्ण सीवरेज व्यवस्था और विफल जलमल निकासी के कारण क्षण-क्षण कमजोर हो रहा है। दुर्ग के परकोटे की दीवारों के जीर्णोद्धार के लिए पुरातत्व विभाग ने जो कवायद शुरू की है वह पांच बरसातें निकल जाने पर भी पूरी नहीं हो पाई है। जल रिसाव के कारण परकोटे के ऊपर का भाग (पट्ठा) कुछ जगह कट गया है। नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-चार के रूप में पहचाने जाने वाले इस विश्व धरोहर में 584 परिवार व 377 नल कनेक्शन है। हर दिन सीवरेज व जल-मल निकासी के कारण किले के परकोटे की दीवारों से बह रहे पानी के कारण "सोनार" में सीलन बढ़ रही है।

उधर, यहां रहने वाले ये परिवार किसी भी सूरत में किले से बाहर बसने के बारे में नहीं सोचते, लेकिन उनका यहां रहना भी मुश्किल हो गया है। इस लिविंग फोर्ट के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले जिम्मेदार कारणों को सुधारने का रास्ता करीब पौने तीन साल पहले निकाला गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दल ने सोनार किले का सर्वे कर सम्भावनाएं भी तलाशी, लेकिन योजना को अमलीजामा आज तक नहीं पहनाया गया है।

सर्वे अनेक, मिला ठेंगा
इसी तरह किले मे सीवरेज की पाइपलाइन बदलकर "इक्टाइल आयरन" पाइपलाइन लगाने की योजना भी खटाई में है। आरयूआईडीपी की ओर से सोनार किले मे सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था की खामी को दूर करने के लिए 10 करोड़ रूपए खर्च करने की भी योजना है। योजना की स्वीकृति के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दल की ओर से सोनार किले का कई बार सर्वे कर सम्भावनाएं तलाशी गई है, लेकिन योजना आज तक मूर्तरूप नहीं ले पाई। हालत यह है कि दुर्ग की दीवारों में सीवरेज, पाइपलाइन व घरेलू नालियों के रिसाव के कारण सीलन आ गई है। (कासं)

हादसों से भी नहीं लिया सबक
सोनार में आ रही सीलन के कारण दुर्ग के परकोटे की दीवारें गिरने व मकान धाराशाही होने की घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की नींद आज तक नहीं टूटी है। गत बारिश के दिनो मे पुलिस चौकी के सामने दीवार एकाएक ढह गई थी, लेकिन उस समय मार्ग पर कोई मौजूद नहीं होने से हादसा टल गया था। उस घटना को यहां के बाशिंदे आज भी अपने जेहन से निकाल नहीं पाए हैं। इसी तरह करीब 14 साल पहले गोपा चौक में किले की दीवार ढहने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पूर्व सोनार किले में रानी महल, रणछोड़ मंदिर के छज्जे, गणेश प्रोल के पत्थर गिरने व दर्जनों मकान धराशाही होने की घटनाएं हो चुकी हैं।


आरयूआईडीपी के अभियंता बताते हैं कि सोनार किले में प्रयुक्त पत्थर चट्टानी होने के कारण अधिक पानी सहन नहीं कर सकता। इस कारण इसमें सीलन आ जाती है। वर्ष 1996 में सोनार किले में सीवरेज प्रणाली को शुरू किया गया था। तब से यह प्रणाली नाकारा साबित हुई। इसका असर दुर्ग की कलात्मक सुंदरता व पीले पत्थरों पर पड़ा है।

'महिलाओं का मेकअप ऐसा हो, जिससे न पैदा हो उत्‍तेजना'

इंदौर। महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा के बाद अब मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री ने महिलाओं को सही कपड़े पहनने और ढंग से मेक‍अप करने की नसीहत दी है। यह मंत्री और कोई नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं। विजयवर्गीय अपने कामों के लिए कम, विवादों के लिए अधिक जाने जाते हैं। 
उन्‍होंने दो कांग्रेसी विधायकों के संदर्भ में कहा अंग्रेजी में कहावत है कि जो नेता कम बोलता है वह अच्छा लगता है और जो महिला कम कपड़े पहनती है वह अच्छी दिखती है लेकिन हमारे यहां उलटा है। यहां ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिला अच्छी मानी जाती है।
उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के इस बयान पर कि लड़कियों को भड़कीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए पर अपनी सहमति जताते हुए कहा लड़कियों को भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहनना चाहिए।
विजयवर्गीय ने महिलाओं सही मेकअप करने की भी सलाह देते हुए कहा कि उन्‍हें ऐसा सिंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्वा पैदा हो, ना कि उत्‍तेजना। कभी कभी महिलाएं ऐसा सिंगार करती हैं कि उत्‍तेजना आ जाती है। महिलाओं का मर्यादित आचरण, मर्यादित फैशन रहेगा तो समाज में अपराध नहीं बढ़ेगा।

महिला आयोग की टीम पर हमला करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उन्‍होंने गुवाहाटी में महिलाओं को देखा तो लगा कि वो किसी फैशन परेड में आई हैं लेकिन बाद में पता चला कि वो महिला आयोग की महिलाएं हैं।

सर संघचालक जसोल पहुंचे

सर संघचालक जसोल पहुंचे
बालोतरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात जसोल पहुंचे। यहां उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सर संघचालक के प्रथम बार सरहदी जिले बाड़मेर में आगमन को लेकर स्वयंसेवकों में जबरदस्त उत्साह है। वे उनकी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। रविवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक भाग लेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को जोधपुर से सड़क मार्ग होते हुए रात करीब पौने नौ बजे जसोल पहुंचे। यहां पहुंचने पर संघ स्वयंसेवकों द्वारा उनकी अगवानी कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाशचन्द्र, क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नंदलाल जोशी, जोधपुर प्रांत के प्रचारक मुरलीधर सहित संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को जसोल में वे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के आयोजित संगम कार्यक्रम को वे संबोधित करेंगे। इसके बाद अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। शाम चार बजे बाद वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।