निखरेगा चौराहों का नूर, सुधरेंगे पार्क
अनुपम मिशन योजना के तहत सांई कृपा सोसायटी ने सभी चौराहों को गोद लेने की पहल की।
इसी सप्ताह बैठक में तय की जाएगी प्रक्रिया।
जैसलमेर पर्यटन नगरी के सौंदर्य को निखारने के लिए शुरु की गई अनुपम मिशन योजना से जुडऩे के लिए कई संस्थाएं व कंपनियां आगे आ रही है। शहर की सुंदरता को बढ़ाने एवं बदहाल पार्क व चौराहों की स्थिति को सुधारने के लिए कलेक्टर की पहल पर प्रारंभ हुई अनुपम मिशन योजना के तहत शहर के चौराहों व पार्कों को गोद लेने में एनजीओ तथा कंपनियां आगे आ रही है। इस योजना के तहत पहल करते हुए सांई कृपा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने शहर के चौराहों को गोद लेने का प्रस्ताव परिषद के पास भिजवाया है। अगर प्रक्रिया शीघ्र ही संपन्न होती है तो शहर का नूर बदलने वाला है। चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा साथ ही पार्कों का भी विकास होगा।
साईं कृपा सोसायटी ने मांगें चौराहा : परिषद के आयुक्त ने बताया कि शहर के दस चौराहों के सौंदर्य करण व उनके रखरखाव के लिए सांईकृपा सोसायटी द्वारा आवेदन किया गया है। सोसायटी ने सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी चाही है। जिस पर सहमति के लिए इसी सप्ताह बैठक रखी गई है। इसी प्रकार पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए भी कई आवेदन आए हैं।
इसी सप्ताह तय होगी प्रक्रिया: शहर के चौराहों व पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए इसी सप्ताह कलेक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। जिसमें जिले की प्रमुख कंपनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में पार्कों व चौराहों को गोद देने के लिए प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी। परिषद के आयुक्त आरके माहेश्वरी ने बताया कि जुलाई माह के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी कर पार्क व चौराहे गोद दे दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें