हंबनतोता. 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 1 विकेट गंवा कर 18 रन बना लिए हैं। कुमार संगकारा और उपुल थरंगा क्रीज पर हैं।
इंडिया को पहली सफलता इरफान पठान ने दिलाई। पठान ने ओपनिंग बैट्समैन दिलशान को 6 रन के स्कोर पर LBW आउट किया।
भारत ने दी 315 रन की चुनौती
विराट कोहली के शतक और वीरेंद्र सहवाग व सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 315 रन की चुनौती रखी। हंबनतोता में हो रहे सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 315 रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया के लिए कोहली ने बेहतरीन 106 रन बनाए। शुरुआत में लकी रहे वीरेंद्र सहवाग दुर्भाग्यशाली ढंग से 96 रन बना कर रन आउट हुए। सुरेश रैना ने 50 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 300 पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया।
कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी
विराट कोहली ने महज 83 पारियां खेल कर वनडे करियर में 12 शतक पूरे किए। इतनी कम पारियों में 12 सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंडुलकर के लगातार पांच मैचों में फिफ्टी प्लस के स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। वनडे में यह कारनामा करने वाले वे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। गौतम गंभीर के सस्ते में आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। इस पारी में उन्हें एक जीवनदान भी मिला।
शतक से चूके सहवाग
टीम इंडिया के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग करियर के 16वें शतक से महज चार रन से चूक गए। उन्हें पारी की शुरुआत में तीन जीवनदान मिले, लेकिन शतक के करीब पहुंच कर वे दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गए। दिलशान ने एक बार उनका कैच टपकाया और एक बार उन्हें रन आउट करने का मौका गंवाया। इसके बाद 11वें ओवर में उन्होंने मिड ऑफ की तरफ एक कैच उठाया। नुवान कुलसेखरा ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए उनका कैच लपका, लेकिन टीवी रिप्ले देखने के बाद अंपायरों ने इस अवैध करार दे कर वीरू को एक और जीवनदान दे दिया।
सहवाग ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। यह छठा मौका है जब सहवाग नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं।
रैना ने धोनी संग जमाया रंग
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रैना ने रंग में लौटते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने कप्तान धोनी (35 रन) के साथ मिल कर 5वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े।
हैट्रिक से चूके परेरा
भारतीय पारी के अंतिम ओवर में थिसारा परेरा ने पहली दो गेंदों पर सुरेश रैना और कप्तान धोनी को आउट किया। उनके पास हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वे चूक गए। उन्होंने तीसरी गेंद पर इरफान पठान के खिलाफ LBW और कैच की एक साथ अपील की थी, लेकिन दोनों ही खारिज हो गईं।
टॉस - भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।
टीम कॉम्बिनेशन - कप्तान धोनी ने इरफान पठान को बतौर ऑलराउंडर एकादश में शामिल किया है। दोनों स्पिनर्स आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजों में जहीर खान और उमेश यादव टीम में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें