शनिवार, 21 जुलाई 2012

'महिलाओं का मेकअप ऐसा हो, जिससे न पैदा हो उत्‍तेजना'

इंदौर। महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा के बाद अब मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री ने महिलाओं को सही कपड़े पहनने और ढंग से मेक‍अप करने की नसीहत दी है। यह मंत्री और कोई नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं। विजयवर्गीय अपने कामों के लिए कम, विवादों के लिए अधिक जाने जाते हैं। 
उन्‍होंने दो कांग्रेसी विधायकों के संदर्भ में कहा अंग्रेजी में कहावत है कि जो नेता कम बोलता है वह अच्छा लगता है और जो महिला कम कपड़े पहनती है वह अच्छी दिखती है लेकिन हमारे यहां उलटा है। यहां ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिला अच्छी मानी जाती है।
उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के इस बयान पर कि लड़कियों को भड़कीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए पर अपनी सहमति जताते हुए कहा लड़कियों को भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहनना चाहिए।
विजयवर्गीय ने महिलाओं सही मेकअप करने की भी सलाह देते हुए कहा कि उन्‍हें ऐसा सिंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्वा पैदा हो, ना कि उत्‍तेजना। कभी कभी महिलाएं ऐसा सिंगार करती हैं कि उत्‍तेजना आ जाती है। महिलाओं का मर्यादित आचरण, मर्यादित फैशन रहेगा तो समाज में अपराध नहीं बढ़ेगा।

महिला आयोग की टीम पर हमला करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उन्‍होंने गुवाहाटी में महिलाओं को देखा तो लगा कि वो किसी फैशन परेड में आई हैं लेकिन बाद में पता चला कि वो महिला आयोग की महिलाएं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें