रविवार, 22 जुलाई 2012

40 लाख का सट्टा पकड़ा

40 लाख का सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार देर रात मोती चौक स्थित एक मकान में दबिश देकर करीब चालीस लाख रूपए से अधिक का सट्टा पकड़ा। वहां से एलसीडी, लेपटॉप, वुफर, स्पीकर, 19 मोबाइल सहित अनेक इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त किए गए। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने से आरोपी भाग निकले।

सहायक पुलिस आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि मोती चौक फरासों का बंगला निवासी असलम पुत्र मोहम्मद अशफाक के घर में भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर एसीपी शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश किलानिया, ढगलाराम, एएसआई लादूराम, कांस्टेबल कमरूद्दीन, पुनीत त्यागी, भोमदान व नाथूराम ने वहां दबिश दी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को देखकर असलम वहां से भाग निकला। परिजनों ने भी दरवाजे बंद कर दिए। कांच तोड़कर पुलिस अन्दर घुसी और एलसीडी, दो वुफर, सात स्पीकर, तीन रिमोट, 19 मोबाइल, केलकुलेटर, सीसीटीवी कैमरा, लेपटॉप, डिश व सैटटॉप बॉक्स तथा हिसाब के रजिस्टर आदि जब्त किए। रजिस्टर से करीब चालीस लाख रूपए से अधिक के हिसाब-किताब का पता चला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें