रविवार, 24 जून 2012

सिरोही ..आज क्र ताज़ा समाचार

सिरोही ..आज क्र ताज़ा समाचार 

जहरीला पदार्थ खाने से डिस्कॉमकर्मी की मौत

सरूपगंज। डिस्कॉम के सरूपगंज सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाईनमैन की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चामुण्डेरी (पाली) निवासी जालमसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बड़ा भाई नरपतसिंह डिस्कॉम के सरूपगंज कार्यालय में कर्मचारी था। गत् वर्ष ड्यूटी के दौरान बिजली के खंभे से गिरने से उनके सिर में चोट लगी थी।

इसके बाद से दवाइयां चालू थी। गुरूवार रात भूलवश नियमित दवाई की गोली के बजाय दूसरी गोली खा ली, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। सरूपगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

सरूपगंज। फोरलेन हाईवे पर नई धनारी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धनारी सरपंच महेन्द्र रावल ने रिपोर्ट देकर बताया कि नई धनारी निवासी प्रेमाराम (55) पुत्र रूपाराम प्रजापत सड़क किनारे जा रहा था। इस दौरान सरूपगंज से पिण्डवाड़ा की ओर जा रही एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह कार के साथ काफी दूरी तक घसीटता गया। अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव काफी देर तक वहीं पड़ा रहा।

ओवरफ्लो की जमीन पर कट गए भूखण्ड

आबूरोड। उच्च न्यायालय भले ही प्राकृतिक जलस्त्रोतों के सरंक्षण को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब कर रहा हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन के लिए इसके कोई मायने नहीं है। शहर से सटे मंडोवरी बांध के ओवरफ्लो पर आवासीय प्लॉट कट चुके हैं। सरकारी मशीनरी के ध्यान में यह मामला है लेकिन, एक एजेंसी इसकी जिम्मेदारी दूसरे पर व दूसरी तीसरे पर डाल रही है। वैसे यह बांध जलसंसाधन विभाग ने वर्ष-2003 में पंचायत समिति को सुपुर्द कर दिया था।

जानकारी के अनुसार वर्ष-1993 में तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी ने बांध से सटी ओवरफ्लो की 3783.8 वर्गगज भूमि का पट्टा जारी किया था। इसके बाद कुछ लोगों ने प्रशासन से मिलीभगत कर बांध के ओवरफ्लो को पाट दिया तथा छह प्लॉट काटकर बेच दिए। खरीददारों ने भी बाउण्ड्रीवॉल बनवाकर कब्जे ले लिए। एक खरीददार ने तो जलदाय विभाग के बोरवैल व कनेक्शन को भी अपने प्लॉट की सीमा में ले लिया।

आखिर जिम्मेदारी किसकी
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता ने गत वर्ष बांध के पाटे गए ओवरफ्लो को खुलवाने के संदर्भ में एक पत्र आबूरोड तहसीलदार को भेजा था। इस पर तहसीलदार ने विकास अधिकारी व विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद पंचायत सचिव ने पटवारी को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट का क्या हुआ, इसका कुछ अता-पता नहीं है। लम्बा अर्सा बीतने के बावजूद अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

इन्होंने बताया ...
हाल ही में ज्वाइन करने से यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर बांध के ओवरफ्लो पर अतिक्रमण है तो हटवा दिया जाएगा।
कुन्दनमल दवे विकास अधिकारी पंचायत समिति, आबूरोड।

रेतीले धोरों में गैंग की तलाश

रेतीले धोरों में गैंग की तलाश

जोधपुर। कचहरी परिसर में फायरिंग करके फरार होने वाला गैंगस्टर कैलाश जाखड़ दस दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जोधपुर कमिश्नरेट व रेंज पुलिस की संयुक्त टीमें कैलाश व गिरोह की तलाश में ओसियां, फलोदी, लोहावट, बाप तथा बीकानेर जिले से जुड़े क्षेत्रों में छापामारी कर ही है, लेकिन सघन धोरों के कारण पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस के अनुसार कुछ हमलावर तथा कैलाश के धोरों में छुपे होने की आशंका है। ऎसे में पुलिस दल को इन क्षेत्रों में भेजकर तलाशी ली जा रही है, लेकिन कई किमी तक फैले धोरों के कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।

फिर बढ़ाई रिमाण्ड अवधि
उधर, रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर हमले के आरोपी भेड़ निवासी हनुमानराम जाट तथा विनायकपुरा भवाद निवासी रणवीर भादू को शनिवार को अपर सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ खण्ड) एवं महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-3 की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 25 जून तक पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

उड़ीसा में थी छुपने की योजना
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने कैलाश व विशनाराम को भगाने की पूरी साजिश रची थी। दोनों आरोपियों तथा कुछ हमलावरों के उड़ीसा में सम्पर्क हैं। जिसके चलते उन्होंने वारदात के बाद वहां छुपने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपियों व संदिग्धों से पूछताछ में यह सामने आया है। पुलिस ने उड़ीसा से कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है, लेकिन कोई ठोस सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है।

साध्वी विनित प्रज्ञा का देवलोकगमन


साध्वी विनित प्रज्ञा का देवलोकगमन

मध्यप्रदेश में हुई दुर्घटना, मूलतघ् भीनमाल की रहने वाली थी साध्वी, श्रद्धालुओं में शोक की लहर

भीनमाल

जैन साध्वी विनित प्रज्ञा (४५) का शनिवार सवेरे ८ बजे मध्यप्रदेश राज्य के तहत झाबुआ व राजगढ़ के बीच मछलियांधार गांव के समीप टैंकर की चपेट में आने से देवलोकगमन हो गया। घटना की सूचना पर जैन समाज में शोक की लहर छा गई। मूलतघ् भीनमाल निवासी जैन साध्वी विनित प्रज्ञा ने सोमवार अल सुबह राजगढ़ के समीप थांदला गांव में चातुर्मास के लिए दो अन्य साध्वियों के साथ विहार किया था। राजगढ़ से पहले मछलियांधार गांव के पास टैंकर की चपेट में आने से जैन साध्वी विनित प्रज्ञा की मौके पर ही मौत हो गई। जिनका रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे जैन तीर्थ मोहन खेड़ा (मध्यप्रदेश) में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके जन्म का नाम मंजू था, जबकि पिता का नाम खीमचंद व माता का नाम सुबटीदेवी है। साध्वी विनित प्रज्ञा ने करीब २० वर्ष पूर्व जैन साध्वी संघवण श्रीजी के सान्निध्य में दीक्षा ग्रहण की थी। घटना की सूचना पर भीनमाल, मुंबई और बैंगलोर सहित देश भर से बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

पाकिस्तान में जीत का परचम फहराकर स्वदेश लौटा इकबाल



पाकिस्तान में जीत का परचम फहराकर स्वदेश लौटा इकबाल


सिवाना पहुंचने पर धूमधाम से हुआ स्वागत


बाड़मेर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शालीमार क्रिकेट स्टेडियम में 16 से 19 जून तक आयोजित निशक्तजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत का परचम फहरा कर वापस लौटे इकबाल का सिवाना में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अमन की आशा क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम में बतौर उप कप्तान ऑल राउंडर का खिताब जीतकर सिवाना निवासी इकबाल के शनिवार को सिवाना आगमन पर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों की ओर से कस्बे में जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। इकबाल के स्वागत में बालोतरा रोड पर उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी ने इकबाल को पुष्पहार भेंट कर इस्तकबाल करते हुए कहा कि इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दिलाकर सिवाना और देश का नाम रोशन किया है। पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य ने कस्बे में खेल मैदान की चारदीवारी पर कंटीले तार लगाने की मांग पर उपखंड अधिकारी ने स्वीकारते हुए कार्य तुरंत करवाने की घोषणा की। समारोह में विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार भागीरथ चौधरी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भरतभाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि उत्तम राठौड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाषचंद्र, वार्ड पंच रोशन खां, प्रवीण आचार्य, दिलीप पटेल, जावेद खां, रोशन माथुर, समाजसेवी तनसिंह देवंदी, असलम खां, कांतिलाल सैन, मांगु खां, राजस्थान निशक्तजन जागरूकता मंच उपाध्यक्ष अनिल सामरिया मौजूद थे।

बालोतरा में भी स्वागत-सत्कार: बालोतरा. इकबाल के पाक में जीत के बाद बालोतरा आगमन पर मुस्लिम समाज व क्रिकेट प्रेमियों की ओर से ढोल-नगाड़ों से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदस्य फकीर मोहम्मद, युसुफ, शाबीर मोहम्मद, यासीन, फरीद खां, मुख्तार खां, फिरोज खां, मोइनुद्दीन, मांगू खां, मेवाराम, राजू व भवानीसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत: पाक में विजय पताका लहराने के बाद स्वदेश लौटने पर बालोतरा युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि फिरोज खां, राहुल ब्रिगेड अध्यक्ष नासीर, महासचिव रवि जाटोल, युवा कांग्रेस महामंत्री रामेश्वर मेघवाल, युवा नेता चंचल व्यास सहित कई कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से स्वागत कर हौसला अफजाई की।

जैसलमेर पुलिस डायरी ....आसपास अपराध समाचार

जैसलमेर पुलिस डायरी ....आसपास अपराध समाचार 


27 घंटे बाद मिला युवक का शव
मोहनगढ़ .इंदिरा गांधी नहर की आरडी 1438 में शुक्रवार को डूबे युवक की लाश 27 घंटे बाद शनिवार दोपहर के बाद मिली। मनोहरसिंह ने थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए उसका पुत्र दिलीपसिंह नहर की आरडी 1438 में उतरा था। उसके नहीं मिलने पर पुलिस व ईटीएफ के जवानों ने उसकी तलाश प्रारंभ की। 27 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को घटना स्थल से सात किलोमीटर दूर दोपहर 3 बजे सागरमल गोपा शाखा की आरडी दो पर दिलीपसिंह का शव मिला। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया।

थानाधिकारी हरजीराम ने बताया कि नहर की जीरो आरडी पर सली गली अवस्था में एक अन्य व्यक्ति की भी लाश मिली। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नामजद मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
रामगढ़. कस्बे के निकट स्थित बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को हुए हादसे के संबंध में पुलिस थाना रामगढ़ में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार हजुर खान पुत्र जानी खान कमी निवासी रामगढ़ ने रिर्पोट में बताया कि बिजलीघर में निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के कार्य में लगे ट्रक आरजे 14 - 1जी 8993 के चालक रामकल्याण उर्फ राजा निवासी कोटा ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक से उर्स खान को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक चालक को हिरासत में लिया है वहीं ट्रक को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से उर्स खान (22) पुत्र धुक्कड़ खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

चोरी की नीयत से घुसे युवक को पकड़ा
पोकरण. धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट में चोरी की नीयत से घुसे युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि दिलीप पुत्र किशनाराम गर्ग, सुपरवाइजर धूड़सर सोलर प्लांट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को मैं, चालक व पेट्रोलिंग पार्टी पावर प्रोजेक्ट धूड़सर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी रात्रि में लगभग 11.45 बजे चोरी की नियत से परिसर में घुसे सगताराम पुत्र छग्गूराम मेघवाल निवासी झलारिया को पकड़ा तथा उसके साथ आए दो अन्य दुर्ग सिंह पुत्र हिम्मतसिंह व भोमाराम वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट की तर्ज पर धारा 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध

भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
जैसलमेर . कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा पर आशंकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी लोकल सिम पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क किया जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट त्यागी द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहां से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिव का धाम कैलाश मानसरोवर

 

धर्मयात्रा में इस बार हम आपको दर्शन करा रहे हैं कैलाश मानसरोवर के। मानसरोवर वही पवित्र जगह है, जिसे शिव का धाम माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मानसरोवर के पास स्थित कैलाश पर्वत पर शिव-शंभु का धाम है। यही वह पावन जगह है, जहाँ शिव-शंभु विराजते हैं।

कैलाश पर्वत, 22,028 फीट ऊँचा एक पत्थर का पिरामिड, जिस पर सालभर बर्फ की सफेद चादर लिपटी रहती है। हर साल कैलाश-मानसरोवर की यात्रा करने, शिव-शंभु की आराधना करने, हजारों साधु-संत, श्रद्धालु, दार्शनिक यहाँ एकत्रित होते हैं, जिससे इस स्थान की पवित्रता और महत्ता काफी बढ़ जाती है।

मान्यता है कि यह पर्वत स्वयंभू है। कैलाश-मानसरोवर उतना ही प्राचीन है, जितनी प्राचीन हमारी सृष्टि है। इस अलौकिक जगह पर प्रकाश तरंगों और ध्वनि तरंगों का समागम होता है, जो ‘ॐ’ की प्रतिध्वनि करता है। इस पावन स्थल को भारतीय दर्शन के हृदय की उपमा दी जाती है, जिसमें भारतीय सभ्यता की झलक प्रतिबिंबित होती है। कैलाश पर्वत की तलछटी में कल्पवृक्ष लगा हुआ है। कैलाश पर्वत के दक्षिण भाग को नीलम, पूर्व भाग को क्रिस्टल, पश्चिम को रूबी और उत्तर को स्वर्ण रूप में माना जाता है।

 


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह जगह कुबेर की नगरी है। यहीं से महाविष्णु के करकमलों से निकलकर गंगा कैलाश पर्वत की चोटी पर गिरती है, जहाँ प्रभु शिव उन्हें अपनी जटाओं में भर धरती में निर्मल धारा के रूप में प्रवाहित करते हैं।

यह स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के सभी तीर्थ स्थानों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। कैलाश पर स्थित बुद्ध भगवान के अलौकिक रूप ‘डेमचौक’ बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए पूजनीय है। वह बुद्ध के इस रूप को ‘धर्मपाल’ की संज्ञा भी देते हैं। बौद्ध धर्मावलंबियों का मानना है कि इस स्थान पर आकर उन्हें निर्वाण की प्राप्ति होती है। वहीं जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ने भी यहीं निर्वाण लिया। कुछ लोगों का मानना यह भी है कि गुरु नानक ने भी यहाँ ध्यान किया था।





मानसरोवर झील से घिरा होना कैलाश पर्वत की धार्मिक महत्ता को और अधिक बढ़ाता है। प्राचीनकाल से विभिन्न धर्मों के लिए इस स्थान का विशेष महत्व है। इस स्थान से जुड़े विभिन्न मत और लोककथाएँ केवल एक ही सत्य को प्रदर्शित करती हैं, जो है सभी धर्मों की एकता।

मानसरोवर दर्शन : ऐसा माना जाता है कि महाराज मानधाता ने मानसरोवर झील की खोज की और कई वर्षों तक इसके किनारे तपस्या की थी, जो कि इन पर्वतों की तलहटी में स्थित है। बौद्ध धर्मावलंबियों का मानना है कि इसके केंद्र में एक वृक्ष है, जिसके फलों के चिकित्सकीय गुण सभी प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों का उपचार करने में सक्षम हैं।

शनिवार, 23 जून 2012

सीबीआई को मिली एफबीआई रिपोर्ट



जोधपुर। भंवरीदेवी मामले में नहर से बरामद साक्ष्यो , दांत व खोपड़ी के अवशेष संबंधी डीएनए जांच रिपोर्ट आखिरकार शुक्रवार को अमरीका की विख्यात जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) से सीबीआई को मिल गई। जिसमें एफबीआई ने इन हçaयों के एएनएम भंवरीदेवी नट की होने की पुष्टि की है।गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीबीआई के हाथ लगे कैलाश जाखड़ व विशनाराम विश्नोई ने भंवरी का शव जालोड़ा में जलाकर 
साक्ष्यो   तथा अवशेष राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में फेंकने की जानकारी दी थी। इसके बाद सीबीआई ने नहर से  साक्ष्यो  , दांत, हाथ घड़ी, कपड़े, आभूषण व खोपड़ी के अवशेष बरामद किए थे।डीएनए जांच के लिए  अस्थिय  व दांत एफबीआई भेजे गए थे। लम्बे इंतजार के बाद गत दिनों एफबीआई ने पुष्टि की थी कि नहर से मिले दांत व अस्थिया  भंवरी के हैं। डीएनए जांच में इनका भंवरी से मिलान हुआ है। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी एसपी राकेश राठी शीघ्र ही इस डीएनए रिपोर्ट को यहां अदालत में बतौर साक्ष्य पेश करेंगे। अमरीका की जांच एजेंसी एफबीआई से भंवरीदेवी प्रकरण से संबंधित डीएनए जांच रिपोर्ट सीबीआई को मिल गई। इसमें नहर से बरामद अस्थियो के एएनएम भंवरी की होने की पुष्टि हुई है।आर.के. गौड़ प्रवक्ता सीबीआई नई दिल्ली

जस्टिस दलबीर भंडारी ने अंतरराष्ट्रीय जज के पद की शपथ ली

जयपुर. जस्टिस दलबीर भंडारी ने हेग (नीदरलैंड) स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। इस पद को ग्रहण करने के साथ ही भंडारी ने राजस्थान के साथ ही भारत को भी गौरवान्वित किया है। प्रदेश के अधिवक्ताओं ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय हेग में जज बनने वाले वे राजस्थान के दूसरे व्यक्ति हंैं। इससे पहले डूंगरपुर के नागेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जज और बाद में मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज रहे दलवीर भंडारी ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नए सदस्य के रूप में हेग के एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल लॉ ऑडिटोरियम में हुए समारोह में शपथ दिलाई गई।
जस्टिस भंडारी को यूनाईटेड नेशंस की जनरल एसेंबली और सिक्योरिटी काउंसिल ने 27 अप्रैल को बहुमत से कोर्ट का सदस्य चुना गया था। जोधपुर में जन्मे जस्टिस भंडारी का कार्यकाल 5 फरवरी, 2018 तक होगा।

जैसलमेर पुलिस डायरी ...अपराध समाचार शनिवार


जैसलमेर पुलिस डायरी ...अपराध समाचार शनिवार 

पुलिस थाना सांगड में फरार तार चोर गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस थाना सांगड़ ने फरार तार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में सरहद छोड मेंगत माह सुजलोन कम्पनी के टावर की केबल चुराकर ले जाने वाले चोरो में फरार चोर राणेखॉ पुत्र बरसेखॉ मुसलमान निवासी हड्डा, पुलिस थाना मोहनग को गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस चौकी देवीकोट मय जाब्ता द्वारा शुक्रवार को गिरफतार किया जाकर आज न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व उक्त चोरी में शामिल दो चोरो को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। 

खुहडी में दो कर्टन अवैध बीयर के साथ एक गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में शुक्रवार रात्री को पुलिस ने अवेध बीयर के साथ एक जने को गिरफ्तार किया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की रात्रि सात बजे किशोरिंसह थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा गस्त करने के दौरान गॉव जानरा से अभयिंसह पुत्र हुकमिंसह निवासी जानरा के कब्जा में अवैध बियर के दो काटूर्न मिलने पर गिरफतार किया गया।
शांति भंग के आरोप में एक गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में किशोरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा गॉव शोभ से जसवंतराम पुत्र रेशमाराम जाति मेघवाल निवासी शोभ को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।
’’

कुख्यात ड्रग माफिया के घर में एसपी थकान मिटाते थे

जालंधर. तीन सप्ताह की भागदौड़ के बावजूद राजा कंदोला के आसपास भी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के किंगपिन के देसी-विदेशी नेटवर्क के बारे में तो पुलिस को ढेरों सूचनाएं मिल गईं, मगर राजा पकड़ से दूर है। इससे पुलिस परेशान तो है ही, राजा के राजदार टोनी के ताल्लुकात से हैरान भी है। 
सूत्र बताते हैं कि समराला में आठ एकड़ में फैले राजा के फार्म हाउस पर आईस बनाने के लिए लैब स्थापित की गई थी। फार्म हाउस के एक हिस्से में लग्जरी गेस्ट हाउस बनाया गया था। इस गेस्ट हाउस में टोनी का मित्र और एसपी रैंक का अधिकारी शाही मेहमान बनकर काफी समय तक रहा। वह राजा कंदोला की रंगीन शाम में गेस्ट के तौर पर शामिल भी हुआ था।

एक जून को देहात पुलिस ने राजा के फार्म हाउस में छापा मारा था तो पुलिस राजा के लग्जरी लाइफ से जुड़ी सुविधाएं देख कर दंग रह गई थी। यहां से पता चला था कि टोनी ने अपने एसपी मित्र की राजा से दोस्ती करवाई थी। टोनी ने राजा को एनआरआई कह कर मिलवाया था। खाकी से मधुर रिश्ते बनाए रखने पर रजामंद राजा की सहमति पर मालवा में तैनात एसपी रैंक का यह अधिकारी अक्सर फार्म हाउस में थकान मिटाने जाया करता था। चर्चा है उक्त एसपी से इस मामले में गुपचुप पूछताछ हो चुकी है।

टोनी को पुलिस ले गई घर

सुनाम के वार्ड नंबर-3 के रहने वाले टोनी को वीरवार देर शाम पुलिस ब्लैक फिल्म वाली कार में उसे घर लेकर आई थी। लोग कुछ समझ पाते कि एक और ऐसी ही कार आ गई थी। कार में से कुछ पुलिस वाले उतरे और टोनी को उसके घर में ले गई।

पुलिस का कहना था कि फर्जी पासपोर्ट बनाने में प्रयुक्त किए गए दस्तावेज बरामद करने के लिए पुलिस सर्च करने गई थी। निजी गाड़ी में उसे ले जाने पर सवाल उठा है। चर्चा है कि टोनी के कब्जे में कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी और उनसे जुड़े लोगों का पासपोर्ट और पैसा था। उसे हासिल करने के लिए सर्च का ड्रामा रचा गया है। दूसरी गाड़ी में कुछ ‘खास’ लोगों के होने की चर्चा है।

बंगा में रहना चाहती थी वान्या खन्ना

दिल्ली के सैनिक फार्म में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल की 25 वर्षीय बेटी वान्या खन्ना दिल्ली की रंगीनी का हिस्सा बन गई थी। हाईफाई जिंदगी की शौकीन वान्या की दोस्ती एक रेव पार्टी में राजा से हुई थी। राजा के नेटवर्क से जुड़ने के बाद वान्या की जिंदगी बदल गई थी। उसके माता-पिता को भी बेटी की करतूतों का पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चला। वान्या मोहाली में रहते हुए दिल्ली जाकर नशे की सप्लाई करती थी।

राजा ने बंगा के एनआरआई कालोनी में 12 मरले में आलीशान दोमंजिला कोठी बनवाना शुरू किया था। इस कोठी में राजा के साथ वान्या को भी रहना था। पहले इस इलाके में आम वाली कोठी के रूप में मशहूर मकान राजा का हुआ करता था, जिसे उसने बेच दिया। पुलिस को उस खरीदार की भी तलाश है। कहते हैं वान्या को लैंस लगाकर आंखों का रंग बदलने का शौक था। जब वह हेरोइन लेकर लग्जरी कार में दिल्ली के लिए निकलती, भड़कीले कपड़े पहनती थी। रास्ते में उसकी कार रोकी जाती तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर पुलिस को चुप करवा देती थी।

बारहट ने सरहदी मुनाबाव में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

बारहट ने सरहदी मुनाबाव में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने पकिस्तान सीमा के पास स्थित अन्तराष्ट्रीय मुनाबाव रेल वे स्टेशन की सुरक्षा को परखा वहीं जेरो लाइन पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से मिल ठार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर ख़ास चर्चा की .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को सरहदी मुनाबाव ज्पहुंच कर थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यव्श्था को नजदीकी से डेल्हा तथा थर एक्सप्रेस के यात्रियों के सम्पूर्ण जांच सम्बन्धी व्यवस्थाओ का जायजा लिया साथ ही इमिग्रेसन तथा कस्टम विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा तथा यात्रियों की जांच व्यवस्थाओ को देखा .पुलिस अधीक्षक ने थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष हिदायते दी उन्होंने मुनाबाव पुलिस चौकी का भी निरिक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा .बारहट ने जीरो लाइन पर स्थित पाक प्लेटफार्म की जानकारी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से ली .बारहट ने बताया की थार एक्सप्रेस की सुरक्षा के साथ साथ सरहदी गाँवो की सुरक्षा व्यवस्थाओ को देखा तथा पुलिस के अधिकारियों को सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय लोगो के साथ बेहतर समन्वय रख संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए .जीरो लाइन राहुल बाहरठ जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सीमान्त पुलिस चौकी मुनाबाव का निरीक्षण कर थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड़ एवं पुलिस चौकी मुनाबाव के पुलिस स्टाफ को प्रयाप्त चौकसी बरतने के निर्देश दिये व रेल्वे प्लेट फोर्म मुनाबाव पर इमीग्रेशन तथा कस्टम क्लीयरेन्स की प्रकीया का अवलोकन किया तथा जीरो लाईन पर बीएसएफ के अधिकारीयो से सम्पर्क कर सीमा की सुरक्षा हेतु पुलिस समन्वय के बारे मे विचार विमशर किया गया । --

सन्नी लियोन के बाद एक और एडल्ट स्टार की होगी बॉलीवुड में एंट्री

इंडो-कनाडियन पॉर्न स्टार सन्नी लियोन ने बॉलीवुड में एडल्ट स्टार्स के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं| अभी उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई कि बॉलीवुड में एक और पोर्न स्टार की एंट्री की ख़बरें आने लगी हैं|
सुनने में आ रहा है कि ब्रिटिश एशियन मॉडल आएशा कारमेला भी सन्नी की तरह बॉलीवुड में छाने की तैयारी में हैं| एशियन बार्बी डॉल और मस्ती बेब के नाम से मशहूर आएशा को कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में रोल ऑफर किए हैं| 
IN PICS :सन्नी लियोन के बाद एक और एडल्ट स्टार की होगी बॉलीवुड में एंट्री  IN PICS :सन्नी लियोन के बाद एक और एडल्ट स्टार की होगी बॉलीवुड में एंट्री  IN PICS :सन्नी लियोन के बाद एक और एडल्ट स्टार की होगी बॉलीवुड में एंट्री 
आएशा ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा, ''अभी फिल्म ऑफर्स के बारे में चर्चा करना थोड़ी जल्दबाजी होगी| जब मुझे ये ऑफर्स मिले तो मैं चौंक गई क्योंकि मैंने कभी बॉलीवुड में काम करने के बारे में नहीं सोचा| मैंने फिर थोड़ी रिसर्च कि और पाया कि पॉर्न स्टार सन्नी लियोन भी जल्द ही 'जिस्म 2 ' नाम की एक फिल्म में काम कर रही हैं| उनके बारे में जानकर लगा कि जब वो बॉलीवुड में काम कर सकती हैं तो फिर मैं क्यों नहीं| ''
अब देखना ये है कि सन्नी के बाद इस पॉर्न स्टार का बॉलीवुड में कितना सिक्का जम पाता है|

PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!

नई दिल्ली. हरियाणा के 'अपना घर' कांड से पूरा देश थर्रा गया है। यहां लड़कियों की सुरक्षा के नाम पर जो घिनौना खेल खेला जा रहा था, उससे लोग सन्न हैं। बताया जा रहा है कि यहां की लड़कियों की पॉर्न फिल्में बनाई जाती थीं। इसके लिए उन्हें पिकनिक के बहाने चंडीगढ़ ले जाकर होटलों में ठहराया जाता था। होटलों के स्वीमिंग पूल में न्यूड होकर नहाने को मजबूर किया जाता था। उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो फिल्में बनाई गईं। जबरन उनके कपड़े उतरवाए गए।

PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!

अपना घर' जैसी वारदात भारत में कोई नई बात नहीं है। ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। बाल यौन शोषण एक धंधे के रूप में तेजी से फल-फूल रहा है। यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन फंड्स (यूनिसेफ) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बड़े पैमाने पर बच्चियों को बड़े शहरों में चलने वाले सेक्स उद्योग में धकेल दिया गया है। इन बच्चियों की उम्र 10-12 वर्ष से ज्यादा नहीं होती जब पहली बार उन्हें वेश्यालयों में जिस्म बेचने पर मजबूर किया जाता है। यूनिसेफ का मानना है कि इनके ग्राहक विदेशी पीडोफील्स (अत्यंत कम उम्र की लड़कियों एवं लड़कों के साथ यौन क्रिया करने वाले मनोविकृत) नहीं होते, बल्कि स्थानीय लोग होते हैं जो कम से कम उम्र की लड़कियों के साथ सेक्स संबंध बनाने में ज्यादा रुचि लेते हैं। 
PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!
बाल वेश्याओं को प्रतिदिन अधिकतम दस ग्राहकों को संतुष्ट करना पड़ता है। भारत में बाल वेश्याओं की निश्चित संख्या कितनी है, इसका कोई आकलन नहीं है। लेकिन यूनिसेफ का मानना है कि इनकी संख्या 70 हजार से एक लाख तक हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के ठोस प्रमाण हैं कि दूसरे दक्षिण एशियाई देशों, खासकर बांग्लादेश और नेपाल से बच्चियों को भारतीय वेश्यालयों में लाने के साथ ही उन्हें पश्चिमी एवं अन्य अमीर देशों में भेजा जाता है।भारत सरकार द्वारा कुछ साल पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू के वेश्यालयों में करवाए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें मौजूद एक लाख से भी ज्यादा वेश्याओं में लगभग एक तिहाई 20 वर्ष से कम उम्र की हैं और 40 फीसदी ऐसी हैं जो इस धंधे में 13 से 15 वर्ष की उम्र के बीच लाई गईं थीं।
PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!

भारत में नेपाली वेश्याओं की संख्या लगभग एक लाख है। इनमें 20 फीसदी 14 वर्ष से कम उम्र की हैं। मुंबई में 12-13 साल की नेपाली बाल वेश्याएं काफी संख्या में मौजूद हैं। बच्चों का यौन शोषण पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे बाल श्रम और बंधुआ श्रम का सबसे घिनौना रूप माना जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने सेक्स उद्योग में बच्चों के शोषण पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!
 अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का मानना है कि जिन देशों में बाल वेश्यावृ्त्ति के अड्डे हैं, उनका प्रचार बाहरी देशों में कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाता है। यही कारण है कि यहां पश्चिमी देशों के सेक्स मनोविकृत पर्यटक काफी संख्या में आते हैं
PHOTOS: आंखें खोल देगी बाल वेश्यावृत्ति की यह कड़वी सच्चाई!
इस संगठन का मानना है कि बाल यौन शोषण इतना ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है कि इस पर नियंत्रण रखना सिर्फ उसी देश की जिम्मेवारी नहीं है जहां बच्चों का शोषण हो रहा है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय जिम्मेवारी है कि इस पर रोक लगाने के हर संभव प्रयास किए जाएं।

बी पी एल विद्युत् उपभोक्ता कनेक्सन के बाद ठेकेदार बल्ब न लगाये तो सूचना दे

बी पी एल विद्युत् उपभोक्ता कनेक्सन के बाद ठेकेदार बल्ब न लगाये तो सूचना दे

बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में जोधपुर विद्युत् वितरण निगम द्वारा गरीबी रेखा से नीचे चयनित गरीब लोगो को निह्शुल दिए जा रहे विद्युत् कनेक्सन में किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं हें .यदी कोई मांगता हें तो उसकी सूचना तत्काल विद्युत् विभाग के अधीक्षण अभियंता को दे .साथ कई जगह से शिकायते प्राप्त हो रही हें की विद्युत् कनेक्सन के साथ ठेकेदार द्वारा सी एफ एल बल्ब नहीं लगाये जा रहे हें अगर ऐसा होता हें तो उसकी भी सूचना देने के साथ कार्य पूर्ण तथा विद्युत् कनेक्सन होने के फोर्मेट पर उपभोक्ता किसी प्रकार के दस्तखत ना करे .यह बात विद्युत् विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने प्रेस बयान में कही .उन्होंने बताया की बी पी एल उपभोक्ताओ को विद्युत् जारा करने की योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क लेने कला प्रावधान नहीं हें .ऐसे में हल ही में ग्रामीण इलाको में चल रहे विद्युत् कनेक्सनो में शिकायते मिली की उपभोक्ताओ के यंहा विद्युत् कनेक्सन के बाद स्वी एफ एल बल्ब नहीं लगाया जा रहा .जबकि ठेकेदार को विभाग द्वारा पूरा भुगतान किया जा रहा हें उन्होंने ग्रामीणों से अपील की हें की यदी ऐसा होता हें तो वो ठेकेदार के किसी भी फोर्मेट पर दस्तखत नहीं करे तथा एक लिखित शिकायत सूचना कार्यालय में दे .धोबी ने बताया की यह योजना पुर्णतः निःशुल्क हें उपभोक्ताओ से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाना हें .ठेकेदार द्वारा या कनेक्सन करने वालो द्वारा किसी प्रकार की राशी मांगी जाती हें तो नहीं दे .धोबी के अनुसार बी पी एल चयनित परिवारों के लिए फाईल भरने से लेकर कनेक्सन करने के साथ निःशुल्क बल्ब तक लगाने का प्रावधान हें इसीलिए किसी भी प्रकार का पैसा किसी को भी ना दे .ऐसा हो तो उसकी शिकायत कार्यालय में लिखित या फोन पर सीधे दे .