पाकिस्तान में जीत का परचम फहराकर स्वदेश लौटा इकबाल
सिवाना पहुंचने पर धूमधाम से हुआ स्वागत
बाड़मेर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शालीमार क्रिकेट स्टेडियम में 16 से 19 जून तक आयोजित निशक्तजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत का परचम फहरा कर वापस लौटे इकबाल का सिवाना में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अमन की आशा क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम में बतौर उप कप्तान ऑल राउंडर का खिताब जीतकर सिवाना निवासी इकबाल के शनिवार को सिवाना आगमन पर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों की ओर से कस्बे में जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। इकबाल के स्वागत में बालोतरा रोड पर उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी ने इकबाल को पुष्पहार भेंट कर इस्तकबाल करते हुए कहा कि इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दिलाकर सिवाना और देश का नाम रोशन किया है। पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य ने कस्बे में खेल मैदान की चारदीवारी पर कंटीले तार लगाने की मांग पर उपखंड अधिकारी ने स्वीकारते हुए कार्य तुरंत करवाने की घोषणा की। समारोह में विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार भागीरथ चौधरी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भरतभाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि उत्तम राठौड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाषचंद्र, वार्ड पंच रोशन खां, प्रवीण आचार्य, दिलीप पटेल, जावेद खां, रोशन माथुर, समाजसेवी तनसिंह देवंदी, असलम खां, कांतिलाल सैन, मांगु खां, राजस्थान निशक्तजन जागरूकता मंच उपाध्यक्ष अनिल सामरिया मौजूद थे।
बालोतरा में भी स्वागत-सत्कार: बालोतरा. इकबाल के पाक में जीत के बाद बालोतरा आगमन पर मुस्लिम समाज व क्रिकेट प्रेमियों की ओर से ढोल-नगाड़ों से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदस्य फकीर मोहम्मद, युसुफ, शाबीर मोहम्मद, यासीन, फरीद खां, मुख्तार खां, फिरोज खां, मोइनुद्दीन, मांगू खां, मेवाराम, राजू व भवानीसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत: पाक में विजय पताका लहराने के बाद स्वदेश लौटने पर बालोतरा युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि फिरोज खां, राहुल ब्रिगेड अध्यक्ष नासीर, महासचिव रवि जाटोल, युवा कांग्रेस महामंत्री रामेश्वर मेघवाल, युवा नेता चंचल व्यास सहित कई कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से स्वागत कर हौसला अफजाई की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें